मार्च के 27 वें दिन 11 नए मरीज सामने आये..
दमोह। आज 11 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें 02 फीमेल एवं 09 मेल मरीज हैं, इनमें सिविल वार्ड 09 दमोह से 01, चंडी चैपरा से 01, पुराना बाजार 02 से 01, महावीर वार्ड दमोह से 01, अभाना से 01, मानस पाठ दमोह से 01, असाटी वार्ड 02 से 01, धनेटा तेंदूखेडा से 01, बांसा तारखेड़ा से 01, खर्रराघाट से 01, बजरिया वार्ड 06 से 01 मरीज शामिल हैं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।
0 Comments