अभिषेक जैन पीएससी में चयनित, 38वां स्थान प्राप्त किया.. दमोह।
वर्ष 2020 में भी सीएसआई आर नेट जेआरएफ परीक्षा में 99.38 पर्सेंटाइल के
साथ संपूर्ण भारत वर्ष में 106 वां स्थान पर रहे। अत्यंत हर्ष का विषय है
कि दमोह जिले के छोटे से गांव बिलाई (बनगांव) के सामान्य परिवार के बेटे
अभिषेक जैन (बिट्टू) ने एक बार पुनः गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया
है। वर्ष 2020 में नेट में 99.38 पर्सेंटाइल के साथ संपूर्ण भारत में 106
वें स्थान पर आने के बाद पुनः एमपीपीएससी की असिस्टेंट प्रोफेसर हेतु
आयोजित परीक्षा में 38वीं रैंक हासिल कर अपना चयन असिस्टेंट प्रोफेसर पद के
लिए सुनिश्चित किया है।

दमोह जिले के गौरव में एक ओर नाम सम्मिलित हुआ,
जिसमें जैन समाज को गौरवान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ । समाज के सामान्य
वर्ग में अनेक प्रतिभाएं छुपी हुई है जिन्हें समाज के प्रयासों से ओर अधिक
संख्या में निखारा जा सकता है। स्वयं के ओर सामान्य परिवार के संघर्ष भरी
कठिनाइयां इस प्रतिभा को निखरने से नहीं रोक पाए, प्रतिभाएं किसी साधन की
मोहताज नहीं होती , फिर भी समाज की बहुत सी प्रतिभाएं संघर्ष के बोझ तले
दबकर प्रकाशित नहीं हो पाती है। इस बच्चे ने संघर्ष पूर्ण जीवन के बावजूद
अपनी प्रतिभा को साकार रूप दिया है। जैन समाज को इस गौरव को आधार बनाकर आने
वाले समय में समाज में छुपी प्रतिभाओं को आगे आने में सार्थक भूमिका
निभाने की आवश्यकता है। इस उभरते हुए दीप्तिमान सितारे को परिवार के वरिष्ठ
जन बिलाई परिवार दमोह श्री धरमचंद जैन (बड़े पापा), श्री मुकेश जैन
(चाचा)सहित जयकुमार जैन, संतोष जैन अशोक जैन राजेश जैन (कुढ़ई परिवार)दमोह,
विजय जैन, मनोज जैन (बिलाई), दीपक जैन, डॉ अमित जैन दमोह , वीरेंद्र जैन
शिक्षक, महेंद्र दीपमाला चंदेरिया, देवेंद्र जैन, दीपक जैन, चक्रेश जैन एवं
सकल जैन समाज ने इस परिवार के संघर्ष की सराहना करते हुए अभिषेक जैन
(बिट्टू) बिलाई को बहुत बहुत बधाई के साथ उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।भारतीय जैन संघटना संवाद यात्रा बैठक संपन्न.. दमोह। जैन संघटना (बीजेएस) के राष्ट्रीय नेतृत्व की संवाद यात्रा के तहत्
दमोह के जैन पंचायत भवन में जैन पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंघई की अध्यक्षता
में बैठक आयोजित हुई, जिसमें मुख्य अतिथि बीजेएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री
नंदकिशोर साँखला तथा अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय महासचिव श्री पंकज चोपड़ा,
राष्ट्रीय सचिव श्री दीपक चोपड़ा, राज्य महासचिव डॉ ओ विमल जैन की उपस्थिति
रही। डॉ सत्येन्द्र जैन जिला अध्यक्ष बीजेएस ने
भारतीय जैन संघटना के उद्देश्य, कार्य और आगामी योजनाओं के विषय में
जानकारी दी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री साँखला ने कहा कि बदलते परिवेश के
अनुसार आज के समय की मांग है, बच्चों को शुरुआत से ही रहन सहन, शिक्षा और
संस्कार देकर यशस्वी बनाने का हुनर पैदा करने के लिए हम सब को प्रयास करना
है, साथ ही बेटियों को सक्षम बनाना है, स्मार्ट गर्ल्स कार्यक्रम के माध्यम
से अभी तक हम 16 लाख से अधिक बेटियों को सक्षम बना चुके है।राष्ट्रीय
सचिव दीपक चौपड़ा ने बताया कि विपदा के समय बी जे एस ने सभी धर्म के लोगों
के लिए जनकल्याण के कार्य किए 1993 में लातूर और 2001 में गुजरात में आए
भूकंप के समय बी जे एस ने अनेकों काम किए। डॉ विमल जैन ने कहा कि हम सब को
जल, पशु पक्षी को बचाने के लिए और भावी पीढ़ी को शिक्षित और सुरक्षित रखने
के लिए सार्थक प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर जिले
के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई गई। बैठक में प्रो पी एल जैन,
डॉ संजीव सिंघई, अनिल जैन , पदमचंद जैन खली उपाध्यक्ष, दिलेश चौधरी, वायनल
चौधरी, अमित जैन सीएस, मनीष जैन आउटलुक, प्रो महेन्द्र कुमार जैन, डॉ
प्रदीप शास्त्री, एकता बजाज, अंतिम जैन, विधि जैन, महेन्द्र जैन
सोमखेड़ा,जयकुमार जैन पुरा, सेवंत जैन गुजराती, सन्देश चौधरी, ऋषभ जैन
वसुन्धरा, प्रमोद गांगरा, राजू प्रिंस, आशीष जैन तूफान, रोहित जैन रिंकू,
सचिंद्र जैन, राकेश जैन पुजारी मोटर्स, राजेन्द्र जैन एडवोकेट, संजीव जैन
शाकाहारी, रजनीश जैन आदि को डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम हेड नियुक्त किया गया।
श्री शिव सांई मंदिर में महा आरती का हुआ आयोजन.. दमोह। बेलाताल स्थित श्री शिव सांई मंदिर में पवित्र श्रावण मास के प्रथम
सोमवार की संध्या पर महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में
श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही तदुपरांत सांई मंदिर निर्माण समिति के संरक्षक
एवं मार्गदर्शक स्व. पंडित सुदामा प्रसाद दुबे जी की प्रथम पुण्यतिथि पर
उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए। मंदिर
के पुजारी कमलेश मिश्रा ने बताया कि अभी सनातन धर्म के पवित्र माह श्रावण
चल रहा है इस माह में भगवान शिव की विशेष आराधना की जाती है जिससे प्रसन्न
होकर प्रभु सभी की चिंताओं समस्याओं को दूर करते हैं एवं पुण्य फल प्रदान
करते हैं इस मास शिवलिंग निर्माण कर जलाभिषेक कर भगवान शिव की आराधना की
जाती। इस अवसर पर आलोक गोस्वामी, कपिल दुबे, कपिल
सोनी, जागेश्वर बिदौलया, राकेश अग्रवाल, महेश दुबे, अखिलेश दुबे, अविनाश
दुबे, अमित राय, संदीप नामदेव, प्रकाश पटेल, विशाल शिवहरे, रमाकांत बाजपेई,
राजू नामदेव, भवानी पटेल, संजू पटेल, मृदुल अग्रवाल, सचिन दुबे, अमित
अरेले, अभिषेक दुबे, अखिलेश सिंह घोषी, भोला वर्मा, दीपक चौरसिया, सुरेश
गोरिल्ला, गजेंद्र ठाकुर, भूपेंद्र शर्मा, ललित गुप्ता, ऋषि सोनी, गुड्डा
पटेल, अमित खरे, ईश्वर दास शर्मा, महेंद्र ठाकुर सहित बढ़ी संख्या में
श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
जिला राजपूत क्षत्रिय महासभा ने वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति की.. दमोह।
जिला राजपूत क्षत्रिय महासभा नगर अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी द्वारा वार्ड
अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है, जो संगठन को मजबूत बनाने और समाज के हित
में काम करने के लिए एक ठोस आधार प्रदान करता है। नियुक्त वार्ड अध्यक्षों
की सूची जिसमें मागंज वार्ड नंबर 5 से श्री अभय सिंह राणा, महावीर वार्ड से
श्री चंदन सिंह राजपूत, बजरिया वार्ड नंबर 2 से श्री नमन सिंह राजपूत, बड़ी
देवी क्षेत्र वार्ड से श्री विक्रम सिंह परिहार विलाई वाले, सिविल वार्ड
नंबर 9 से श्री अमित सिंह राजपूत, जबलपुर नाका क्षेत्र वार्ड से श्री सोनू
सिंह राजपूत, सागर नाका क्षेत्र वार्ड से श्री कृष्णा राज सिंह गौर,
धर्मपुरा वार्ड नंबर 39 के अध्यक्ष श्री युवराज सिंह राजपूत (अमन), मागंज
वार्ड नंबर 4 से श्री राज सिंह राजपूत, फुटेरा वार्ड नंबर 2 से श्री विक्रम
सिंह राजपूत, फुटेरा वार्ड नंबर 4 से श्री शैलेंद्र सिंह राजपूत, सिविल
वार्ड नंबर 8 से अध्यक्ष श्री जोधा सिंह राजपूत को अध्यक्ष नियुक्त किया
गया। नियुक्तियों के दौरान देवी सिंह राजपूत संरक्षक, अमर सिंह सबइंजीनियर,
राकेश सिंह हजारी जिला अध्यक्ष, लक्ष्मण सिंह उपाध्यक्ष, मन्नू राजा
उपाध्यक्ष, बबलू ठाकुर नगर अध्यक्ष, यशपाल सिंह पार्षद विक्रम सिंह नगर
पालिका उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह राजपूत सुनील ठाकुर महामंत्री, त्रिवेंद्र
सिंह युवा अध्यक्ष, राम सिंह पवैया एवं पत्रकार जगत से डॉ रवि ठाकुर,
महेंद्र परिहार, डॉ महेंद्र सिंह पवैया, यशवंत हजारी जितेंद्र राजपूत,
अभिनव गौतम मुख्य रूप से मौजूद रहे। साथ ही हमारे सजातीय बंधु राजा ठाकुर,
अमित ठाकुर, नीरज राजपूत, रणवीर हजारी, अनुज परिहार, भरत राजपूत, रानू
ठाकुर, पिंकू गौतम, धीरज परिहार, मयंक तोमर, दीपक परिहार, विक्रम गौर,
विक्रांत परिहार पदाधिकारी उपस्थित रहे। नियुक्तियों का उद्देश्य
नियुक्तियों से समाज के विभिन्न वर्गों में संगठन की पहुंच और प्रभाव
बढ़ेगा, और समाज के हित में काम करने के अवसर प्राप्त होंगे। जिला राजपूत
क्षत्रिय महासभा समाज के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है और इन
नियुक्तियों से संगठन को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।
0 Comments