युवा संगम रोजगार मेला 22 को पॉलीटेक्निक में
दमोह। राज्य शासन के कौशल रोजगार विभाग भोपाल एवं जिला प्रशासन दमोह के निर्देशानुसार प्राचार्य आईटीआई जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र दमोह के संयुक्त तत्वाधान में 22 जुलाई को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में निजी क्षेत्र की कम्पनियों एवं स्वरोजगार प्रदान कराने वाले विभागों द्वारा प्रात 11 बजे से युवा संगम अंतर्गत रोजगार स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिस मेला का आयोजन किया जा रहा है।मेले में संभावित कम्पनियों द्वारा अप्रेन्टिस नेप्सी टीमलीडरए टेलीकालिंग नेटवर्कर मेनेजर मशीन आपरेटर के साथ.साथए सेल्स एक्जीकेटिव अभिकर्ता इत्यादि विभिन्न पदों पर भी सीधी भर्ती की जायेगी जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10 वीं 12 वीं स्नातक आईटीआई फिटर मेकनिक टर्नर बेल्डर मशीनिष्ट हो एवं आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच हो वह अपने समस्त प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते है साथ ही जिला व्यापार उद्योग केन्द्र एवं स्वरोजगार प्रदान करने वाले विभागों द्वारा मेले में दी जाने वाली जानकारी प्राप्त कर सकते है। इच्छुक आवेदक उपस्थित होने के पूर्व पंपलेट अथवा युवा संगम व्हाटस ऐप चेनल पर दिये गये क्यूआर कोड से अपना रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से किया जा सकेगा।
गायत्री परिवार दमोह द्वारा 151 पौधों का रोपण.. दमोह। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चलाए जा रहे वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत गायत्री परिवार द्वारा पूरे भारतवर्ष में गुरु पूर्णिमा से रक्षाबंधन तक इस तरह के आयोजन प्रत्येक तहसील ग्राम एवं ब्लॉक स्तर पर चलाए जा रहे हैं इसी के अंतर्गत श्रावण मास रविवार पर नॉनपानी ग्राम जिला दमोह में गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ द्वारा 151 पौधों का रोपण किया गया
जिसमें गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन श्री राजेंद्र गर्ग द्वारा 151 पौधे दान किए गए और उनकी प्रेरणा से ग्राम के ग्रामीण आदिवासियों द्वारा पूर्व में 6000 पौधे लगाई जा चुके हैं जो अभी पूर्णत सुरक्षित हैं इस आयोजन की व्यवस्था तहसील समन्वयक भाई श्री मधुर असाटी एवं सह समन्वयक श्री राघवेंद्र नेमा जी द्वारा बनाई गई कार्यक्रम में उपस्थित युवा प्रकोष्ठ के सभी भाई श्री पुनीत मिश्रा श्री राजेंद्र गर्ग श्री अमिताभ श्रीवास्तव श्री मनीष गोयल श्री राघवेंद्र नेमा श्री भूपेंद्र तिवारी श्री महेंद्र प्रताप सिंह श्री तहसीलदार गुर्जर श्री रूपनारायण विश्वकर्मा श्री मधुर असाटी श्री देव ऋषि विश्वकर्मा की और क्षेत्रीय गायत्री परिजन एवं आदिवासी भाइयों की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया..
सेमिनार और जागरूकता रैली का हुआ आयोजन.. दमोह। 11 मध्यप्रदेश बटालियन सागर के कमान अधिकारी कर्नल बालकृष्ण सालुंखे के निर्देशन एवं प्राचार्य डॉ. आलोक कुमार जैन के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह में ’प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना’ के तहत् कौशल से समृद्धि और रोजगार के अंतर्गत सेमिनार और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने कहा है कि कॉर्पाेरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को ’भारत की शीर्ष 500 कंपनीयों’ में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर रोजगारपरक बनाना हैं। एन,एस,एस अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार चौधरी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा है कि यह कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक जीवन के व्यवसायिक वातावरण से अवगत करवाना है, जिससे उन्हें व्यावहारिक कौशल एवं कार्यानुभव प्राप्त करने में मदद मिले। एनसीसी अधिकारी डॉ के. एस. बामनिया ने कहा कि इंटर्नशिप के दौरान उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक एवं प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण एवं नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्रम में स्पोर्ट्स अधिकारी डॉ. व्ही.पी.सिंह एवं स्टाफ सहित एनसीसी और एन एस एस के वालिंटियर ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।गुरु के प्रति अर्पण नहीं समर्पण का भाव होना चाहिए.. दमोह।
हिन्दी साहित्य भारती जिला इकाई दमोह द्वारा
महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरु पूर्णिमा को
समर्पित काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। काव्य गोष्ठी में नगर के पच्चीस
कवि कवियित्री ने सहभागिता दी सभी ने अपने गुरु को समर्पित उत्कृष्ट रचनाओं
का काव्य पाठ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार नारायण सिंह
ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि मनुष्य की पहली गुरु मां होती है।
उन्होंने अपने जीवन संघर्ष का स्मरण करते हुए अपनी मां को याद किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रघुनंदन चिले ने अपने
उद्बोधन में एक प्रसंग महात्मा बुद्ध के एक शिष्य - गुरु की एक चीनी कहानी
सुनाई जिसमें मानवता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। जिला इकाई अध्यक्ष
डॉ पीएल शर्मा सेवा निवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा
पर हमें अपने शिक्षकों को याद करना चाहिये । हिंदी साहित्य भारती के
महामंत्री कवि कृष्ण कुमार पांडे ने बताया कि गुरु के प्रति ष्अर्पण नहीं
समर्पण का भावष् होना चाहिए। काव्य गोष्ठी में लेखक संघ के जिला अध्यक्ष
अमर सिंह राजपूत ने सहचरी को गुरु बताते हुए काव्य पाठ किया। प्राचार्य
डॉक्टर आलोक सोनवलकर ने साहित्य एवं कला के प्रति अपने भाव व्यक्त करते हुए
सदैव सहयोग करने का भाव व्यक्त किया । नन्हें सिंह ठाकुर ने अपनी गजल-
ष्पूर्णिमा पे पुकारता है कोई,राह तेरी निहारता है कोई।बीएम दुबे ने सहचरी
की खिदमत में हास्य व्यंग की शानदार रचना पढ़ी। अन्तर्राष्ट्रीय कवियत्री
प्रेमलता नीलम, विमिला तिवारी, पुष्पा चिले,श्रीमती शुक्ला,पाराशर, श्री
गणेश राय, दिनेश जैन ,ओजेन्द तिवारी श्री शर्मा सदन नेमा सहित सभी
साहित्यकारो ने गुरु को समर्पित अपनी श्रेष्ठतम रचनाएं प्रस्तुत की।
श्रीमती मनोरमा रतले ने गुरु की महिमा क्या गांऊ प्रस्तुति के साथ मंच का
संचालन किया। कार्यक्रम का आभार कृष्ण कुमार पांडेय ने व्यक्त किया।
0 Comments