Header Ads Widget

शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहे मंत्री श्री लोधी ने स्मार्ट बोर्ड वितरित किये.. चिन्हित 452 ग्रामों में कुछ दिन जल सप्लाई बंद रहेगी.. देहदानी दीपक जैन ने किया पचासवीं बार रक्तदान.. ताइक्वांडो अकादमी का बेल्ट प्रमोशन टेस्ट संपन्न..

शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहे मंत्री श्री लोधी ने किये स्मार्ट बोर्ड वितरित.. दमोह जिले की विधानसभा जबेरा में स्थानीय विधायक एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहे हैं उन्होंने रानी अवंती बाई लोधी परिसर नोहटा में सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल तेजगढ़, शिशु मंदिर जबेरा, सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल तेंदूखेड़ा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोहटा, रानी अवंती बाई हाई स्कूल अभाना को कृष्णभाव फाउंडेशन के माध्यम से निशुल्क स्मार्ट बोर्ड वितरित किए हैं। विधानसभा जबेरा में विगत एक वर्ष से कृष्णभाव फाउंडेशन के के डायरेक्टर मंत्री श्री लोधी के अनुज सत्येंद्र सिंह लोधी के द्वारा निःशुल्क नवोदय कोचिंग का आयोजन किया जा रहा है विगत वर्ष संपूर्ण विधानसभा में 500 विद्यार्थियों ने कोचिंग का लाभ प्राप्त किया था जिसमें छ: छात्रों का चयन नवोदय विद्यालय हटा में हुआ है।

मंत्री श्री लोधी ने बताया कहां कि पड़ेगा जबेरा बढ़ेगा जबेरा के लक्ष्य को लेकर हम निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में अलग-अलग प्रकार से अलग जगाने का कार्य कर रहे हैं शिक्षा पाकर बच्चे अपने मां बाप गांव और समाज का नाम रोशन कर सके ऐसी भावना के साथ हम कार्य कर रहे आने वाले समय में अन्य स्कूलों में भी हम स्मार्ट बोर्ड प्रदान करने का कार्य करेंगे निशुल्क कोचिंग के माध्यम नवोदय में प्रवेश के साथ अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ पाएंगे। कृष्णभाव फाउंडेशन के डायरेक्टर सत्येंद्र सिंह लोधी ने कहा कि एक वर्ष पूर्व से हम विधानसभा के अलग-अलग ग्रामों में कोचिंगों का संचालन कर रहे हैं इस वर्ष हमारा लक्ष्य की 45 कोचिंग का संचालन किया जाएगा जिसमें 25 कोचिंगों का शुभारंभ किया जा चुका है माननीय मंत्री जी के मार्गदर्शन में आज निःशुल्क स्मार्ट बोर्ड प्रदान किए गए हैं इन स्मार्ट बोर्डो के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेस का संचालन भी किया जाएगा हमने योजना बनाई है कि हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को भी निशुल्क कोचिंग का लाभ प्रदान किया जाएगा जिसमें सेवाभाव जागरण संस्थान भोपाल का हमें सहयोग प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवाभाव जागरण संस्थान भोपाल के सदस्य आशुतोष शर्मा,हिमांशु शुक्ला,शैलेंद्र ठाकुर लोधी क्षत्रिय समाज दमोह अध्यक्ष भाव सिंह लोधी,मंत्री लोधी के अनुज नीतेन्द्र सिंह, रूपेश सेन,मूरत सिंह,सत्यपाल सिंह सहित स्मार्ट बोर्ड के लिए चयनित स्कूलों के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

चिन्हित 452 ग्रामों में कुछ दिन जल सप्लाई बंद रहेगी.. दमोह। दमोह.पटेरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजनांतर्गत चिन्हित ग्रामों के समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच व सचिव को अवगत किया जाता है कि स्कीम के जल शोधन संयत्र में तकनीकि खराबी आ जाने के कारण चिन्हित सभी 452; दमोह. 174ए पटेरा. 102 हटा. 47 जबेरा.119 तेन्दूखेड़ा. 10 ग्रामों में कुछ दिन पानी की सप्लाई बंद रहेगी। इस सबंध में महाप्रबंधक जल निगम दमोह ने बताया बारिश के मौसम को ध्यान रखते हुये हेण्डपम्पों व अन्य साधनों से पानी उपयोग करने वाले ग्रामीणों से अनुरोध है कि पानी को छानकर व उबालकर ही उपयोग करें। गंदे पानी पीने से होने वाली बीमारियों से सुरक्षित रहा जा सके।

देहदानी दीपक जैन ने किया पचासवीं बार रक्तदान.. दमोह। जीते जी रक्तदान मृत्यु उपरांत नेत्र तथा देहदान जा संकल्प लेने वाले दीपक जैन तारण ने रविवार को पचासवीं वार रक्तदान किया। उनके साथ बड़े भाई श्रवण जैन ने आठवी बार तथा भतीजी श्रेया जैन ने प्रथम बार रक्तदान किया।

जिला अस्पताल में आयोजित तारण परिवार के सदस्यों के रक्तदान शिविर के संदर्भ में देहदानी दीपक ने बताया कि  पिताजी स्व. श्री दामोदर जैन रिटायर्ड पटवारी जी की पांचवीं पुण्यतिथि पर आज जिला अस्पताल दमोह में मैंने 50वीं बार रक्तदान किया है। मेरे बड़े भाई श्रवण जैन ने आठवीं बार एवं मेरी भतीजी श्रेया पिता श्रवण जैन ने पहली बार रक्तदान किया है। हर तीन माह में रक्तदान करने वाले दीपक ने मृत्यु उपरांत नेत्रदान एवं  देहदान का संकल्प दोहराते हुए कहा कि वह तीन माह बाद पुनः रक्तदान करेंगे। इस अवसर पर पारिवारिक सदस्यों के अलावा जिला अस्पताल ब्लड बैंक स्टाफ की मौजूदगी रही।

ताइक्वांडो अकादमी का बेल्ट प्रमोशन टेस्ट संपन्न.. दमोह ताइक्वांडो अकादमी का बेल्ट प्रमोशन टेस्ट मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री सतीश तिवारी एवं खेल प्रकोष्ठ संयोजक देवेंद्र श्रीवास्तव की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें बेल्ट टेस्ट अकादमी की कोच निधी दुबे ने लिया, व्हाइट से येलो बेल्ट दिव्या सोनी अर्णव जैन विराज चांदपुरिया जया सोनी गौरवी जैन अमरेंद्र चांदपुरिया येलो से है येलो गुंजन जैन हाय हेलो से ग्रीन इंतखाब खान प्रियांशु रजक ग्रीन से है ग्रीन यशवीर मालिया हाय ग्रीन से ब्लू वेदिका मालिया और सभी ब्लेक बेल्ट स्टूडेंट ऋतिक पारोचे, आद्रिका दुबे, जय रैकवार, विजय श्री चक्रवर्ती, समृद्धि रजक गौरव चौरहा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सतीश तिवारी ने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन, बुद्धि निवास करती हैं, आज के समय में बच्चियों को आत्म रक्षार्थ ऐसी ट्रेनिंग बहुत जरूरी है, ताइक्वांडो में अच्छा भविष्य भी निर्धारित हो सकता है,भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवेंद्र डब्बू श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक खेल से कुछ न कुछ सीखने मिलता है,लेकिन इस खेल से सीखने के साथ शक्तिशाली व्यक्तित्व का निर्माण होता है,इस अवसर पर नीरज दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments