Header Ads Widget

जिला अधिवक्ता संघ की निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ.. CHC हटा में पदस्थ ANM प्रमोद ठाकुर को तथा.. CMHO कार्यालय में वाहन चालक संतोष कुसमया को.. रिटायरमेंट पर समारोह पूर्वक विदाई दी गई.. इधर मार्च के अंतिम दिन 11 पाजेटिव केस सामने आए..

जिला अधिवक्ता संघ की निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ

दमोह। जिला अधिवक्ता संघ दमोह के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इस संबंध में संघ के सचिव आषीर्वाद चतुर्वेदी ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी के द्वारा संघ के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ कर सभी औपचारिकताएॅ कर उन्होने निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। संघ के सभी पदो के निर्वाचन के फार्म वितरण की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2021 समय 4 बजे तक रहेगी एवं फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2021 को समय 4 बजे तक रहेगी। 

समस्त अभ्यर्थियों के फार्मो की जाॅच स्कूटनी 10 अपेै्रल 2021 को होगी एवं जो भी अभ्यर्थी अपना नाम वापिस लेना चाहे तो वह 11 अपेै्रल 2021 को शाम 4 बजे तक रहेगी। स्कूटिनी जाॅच एवं नाम वापिसी के पश्चात् अभ्यार्थियों की सूची समय शाम 5 बजे सूचना पटल पर चस्पा कर जारी की जावेगी। मतदान 19 अप्रैल 2021 को सुबह 10ः30 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा एवं मतगणना की गिनती दूसरे दिन 20 अप्रैल 2021 को सुबह 11 बजे से से होगी। इस संबंध में संघ के अध्यक्ष पंकज खरे, सचिव आशीर्वाद चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष मनीष चैबे, कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर विश्वकर्मा ने संघ के समस्त अधिवक्ता बंधुओं से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की है।

सेवानिवृत्ति पर सिविल अस्पताल हटा में भावपूर्ण विदाई..

दमोह। सी एच सी हटा में पदस्थ प्रमोद ठाकुर एएनएम ने अपने जीवन के 32 वर्ष की सेवा काल के अंतिम दिन बिदाई समारोह  में  कहा कि कठिन परिस्थितियां ही मेरे जीवन काल में मेरी मार्गदर्शक रहीं। उन्होंने सब सेंटर विनती, सिविल अस्पताल हटा तथा अपनी सेवानिवृत्ति के अंतिम वर्षों में गैसाबाद सब सेंटर पर रहकर उत्कृष्ट कार्य किया है। क्षेत्र में जहां कार्यरत रही हैं उस क्षेत्र के लोग आज भी आपको अपनी आत्मीय शासकीय सेवा के लिए जानी जाती रहीं  हैं। आपका कार्यकाल उत्कृष्ट शानदार सेवा के लिए जाना जाता रहेगा। यह बात बीएमओ सिविल हटा डॉक्टर आरपी कोरी ने अपने उद्गार में कहीं। आपके मार्गदर्शन में मेरा कैरियर उस मुकाम पर आया जिसके लिए आज वे अपने क्षेत्र से भी आगे निकल कर सबका प्रशंसा का पात्र बन पाया हूं। यह बात हटा क्षेत्र में पदस्थ बुददन लाल तंतुवाय बी ई ई द्वारा कही गई। 

आपके साथ अस्पताल में साथ रहीं श्रीमती संगीता सालोमन द्वारा बताया कि आपने जब भी स्टाफ की कमी रही आपके द्वारा एक्स्ट्रा ड्यूटी की जरूरत पड़ी आपने हमेशा इस अस्पताल का साथ दिया है। विदाई समूह समारोह के अंतिम क्षणों में कुछ भावनात्मक पल वह भी आए जब सभी के गले भर आए। अरविंद कुमार नेमा नेत्र चिकित्सा सहायक द्वारा आपके परिजनों बेटा बेटियों के बीच पधारने पर एवं एक मिसाल वाली सेवा देने के लिए आपका आभार जताया गया। समस्त स्टाफ की उपस्थिति से कार्यक्रम अविस्मरणीय रहा। अंत में सिस्टर द्वारा सभी का धन्यवाद एवं अपने जीवन काल में सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया गया।

 CMHO कार्यालय में हुआ विदाई समारोह का आयोजन..

दमोह। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अधीनस्थ वाहन चालक श्री संतोष कुसमया का शासकीय सेवा में रहते हुये 33 वर्ष की अर्द्धवाषिकी आयु पूर्ण होने के उपरांत सेवानिवृत्ति विदाई समारोह का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों एवं सहकर्मियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ.संगीता त्रिवेदी सीएमएचओ, डाॅ. राकेश राय डीएचओ, डाॅ.तुलसा ठाकुर डीएचओ एवं समस्त कार्यालयीन स्टाॅफ सहित वाहन चालक संघ के अध्यक्ष श्री विजय शर्मा, शाहिद खान कोषाध्यक्ष, नियाज अली, अशौक रैकवार, असलम खान, अजीम खान, वीरेन्द्र दुबे, यशवंद आदि शामिल रहें।

मार्च के अंतिम दिन  11 मरीज सामने आये हैं..

दमोह। आज 11 कोरोना मरीज सामने आये हैं,  इनमें 03 फीमेल एवं 08 मेल मरीज हैं, इनमें तेंदूखेड़ा वार्ड नं 12 से 01, मुहरा तेदूखेड़ा से 01, शास्त्री वार्ड हटा से 01, हिनौतीआजम जबेरा से 01, अमखेरा से 01, लाडनबाग से 02, एसपीएम नगर दमोह से 01, बादंकपुर से 02, बस स्टेण्ड हिनौता से 01 मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।

Post a Comment

0 Comments