मतदाता जागरूकता अभियान तहत लोकतंत्र की मशाल ने किया जागरूक..
दमोह। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज मशाल रैली का आयोजन किया गया। लोकतंत्र की मशाल रैली का प्रेक्षक द्वय प्रेम प्रकाश सिंह और प्रेक्षक सांई अहलादीनी पंडा ने लोकतंत्र की मशाल का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, जिला स्वीप सहायक नोडल डॉ के पी अहिरवार, तहसीलदार डाँ बबीता राठौर, जिला जन सम्पर्क अधिकारी वाय ऐ कुरेशी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी प्रदीप राय, विपिन चैबे उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम जिला महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया गया था। लोकतंत्र की मशाल रैली का प्रारंभ मानस भवन से होते हुए घण्टाघर चैराहा व अम्बेडकर चैराहा से वापिस मानस भवन पहुंची। मतदाता जागरूकता के नारों, मतदान गीत और जिंगल्स के साथ मशाल रैली ने नगर में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक किया। अंत मे मतदान करने की संकल्प के साथ रैली का समापन हुआ।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह पवित्र मशाल लोकतंत्र की महान भावना की प्रतीक है। इससे न सिर्फ तमाम उम्मीदें और सपने जुड़े हैं बल्कि यह समावेशी, सुगम, विश्वसनीय व नैतिक मतदान तथा निष्पक्ष, निर्भीक, और शांतिपूर्ण मतदान की भावना के साथ साथ सशक्त, सुरक्षित ,सतर्क व जागरूक मतदाता को भी खुद में समेटे हुए है। साथ ही उन्होंने सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए आमंत्रित किया। 17 अप्रेल को प्रातरू 7 बजे से सायं 7 बजे तक मतदान होगा। जिम्मेदार नागरिक के रूप में आप मतदान जरूर करें। अंत मे मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
छात्र क्रांति दल ने किया स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन..
दमोह। आगामी 17 अप्रैल 2021 को होने वाले दमोह विधानसभा उप-चुनाव को लेकर छात्र क्रांति दल छात्र सर्व कल्याण समिति द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने की दृष्टि से मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आज प्रथम दिन शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस संबंध में जिला कार्यकारी अध्यक्ष लोकेश रोहिताश ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मतदाताओं को जागरूक करने की उद्देश्य पूर्ति हेतु साप्ताहिक पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है, जिसका आज शुभारंभ किया गया। उन्होने बच्चों के बीच पहुंचकर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कराया, जिसमें बढ़-चढ़कर बच्चों ने सुंदर स्लोगन लिखकर आम जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। आगामी दिनों में वैचारिक संगोष्ठी, चित्रकला, शॉर्ट फिल्म प्रदर्शन, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता, वृक्षारोपण सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षिका अमृता जैन एवं शिक्षक आरबीसी का विशेष सहयोग रहा।आशा कार्यकर्ताओं को दिये जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण..
दमोह। जिला प्रशिक्ष्ण केन्द्र में आशा कार्यकर्ताओं को उप चुनाव 2021 के संबंध में दिये जा रहे प्रशिक्षण का डॉ. त्रिवेदी मुआयना किया। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं से कहा कि, बूथ में आने वाले मतदाताओं को मास्क पहनकर ही प्रवेश दिया जाये। साथ ही मतदान करते समय मतदाता द्वारा जिस हांथ का इस्तेमाल बटन दबाने में किया जा रहा है उस हांथ का ग्लब्ज प्रदाय किया जाये।
हर मतदाता के मत देने के उपरांत ग्लब्ज का निस्तारण डस्टबिन में रखी पीली पॉलीथीन में करायें। मतदान समाप्ति पश्चात पॉलीथीन को व्यवस्थित रूप से गांठ बांध कर बंद कर रखें ताकि, उपजे बायोमेडीकल वेस्ट का उचित निबटान हेतु कलेक्शन वाहन पोलिंगबूथ से संग्रहित कर सके। इस दौरान जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. राकेश राय, जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी तथा डीसीएम मौजूद रहे।
अप्रैल के पहले दिन 19 मरीज सामने आये..
दमोह। अप्रैल के पहले दिन 19 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें 01 फीमेल एवं 18 मेल मरीज हैं, इनमें जबेरा से 01, समन्ना से 01, वार्ड 13 हिण्डोरिया से 01, गुंजी से 01, वार्ड 10 हिण्डोरिया से 01, हिण्डोरिया से 01, कनियाघाटपटी से 01, रजंरा से 01, हिण्डोरिया से 01, हिण्डोरिया से 01, वार्ड 01 हिण्डोरिया से 01, आनू से 01, सड़क हरदुआ से 01, हिण्डोरिया से 01, पुराना थाना से 01, टण्डन बगीचा से 01, एसपीएम नगर से 02, हटा से 01 मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें। आज का मेडिकल बुलेटिन-आज तक रिपोर्ट प्राप्त 75142 इसमें 3152 पॉजिटिव, ठीक हुए व्यक्ति 2895 है। 93 मृत्यु हुई है।
0 Comments