ब्र. अतिशय भैया एवं ब्र. किरण दीदी की क्षुल्लिका दीक्षा संपंन..
दमोह। परम पूज्य बुंदेलखण्ड केसरी उपसर्ग विजेता नवग्रह तीर्थ प्रणेता गणाचार्य 108 सिद्धांत सागर जी महाराज के सानिध्य में श्री दिगम्बर जैन गणधर तीर्थ क्षेत्र बेला जी में आचार्य श्री का 54वां अवतरण दिवस समारोह एवं ब्र. अतिशय भैया जी (24 वर्ष) की क्षुल्लक दीक्षा एवं ब्र. किरण दीदी की क्षुल्लिका दीक्षा (62 वर्ष) संपंन हुई।
कार्यक्रम को नया स्वरूप देने के लिए जैन भजन सम्राट रूपेश जैन द्वारा भजनो के द्वारा आचार्य श्री का अनावरण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। चित्र अनावरण करने का सौभाग्य हटा विधायक पीएल तंतुवाय एवं सिद्धातरत्न सुकौशल पालीवाल को प्राप्त हुआ। दीप प्रज्जवलन करने का सौभाग्य श्री दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र बेला जी कमेटी द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुभारंभ बेला में ब्रम्हचारिणी रचना दीदी, आशिका दीदी और त्रिवेणी जैन के द्वारा मंगलाचरण एवं स्वागत गीत के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में गणाचार्य श्री सिद्धांत सागर जी महाराज के सानिध्य में एवं गणिनी शिरोमणी आर्यिका रत्न 105 समता मति माता जी के निर्देशन में आचार्य श्री का अवतरण दिवस एवं ब्रम्हचारी अतिशय भैया एवं ब्रम्हचारी किरण दीदी की दीक्षा संपंन हुई।
इस मौके पर भैया जी एवं दीदी जी की विनौली एवं गोदभराई का कार्यक्रम एवं दीक्षा संपंन हुई आचार्य श्री को नवीन पिच्छिका भेंट एवं पाद प्रक्षालन का कार्यक्रम भी संपंन हुआ।
0 Comments