गुड फ्राइडे पर हुई विशेष आराधना ,सुनाई गई सात वाणियाँ..
दमोह। देश और दुनिया के साथ दमोह में भी शुभ शुक्रवार गुड़ फ्राइडे मनाया गया और प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को याद किया गया। मसीही समाज का प्रमुख पर्व ईस्टर सप्ताह चल रहा है जिसके चलते शुभ शुक्रवार गुड़ फ्राइडे के रूप में सारी दुनिया में मनाया जाता है। इस दिन प्रभु यीशु मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था जहाँ उन्होंने सूली पर चढ़ते हुए सात वचन के रूप में सात वाणियाँ सुनाई थी उसी दिन को याद करते हुए दमोह चर्च में भी गुड़ फ्राइडे के दिन विशेष आराधना कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मसीही समाज के लोगों ने चर्च सभा में प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार हिस्सा लिया ।
आराधना सभा में सबसे पहले चर्च काउंसिल के अध्यक्ष समाज सेवी डॉ अजय लाल ने सभी का स्वागत किया और सूचनाएं प्रस्तुत की,सफल संचालन अनुरागदीन ने किया वही प्रभु यीशु मसीह के गीतों की प्रस्तुति के साथ साथ गुड़ फ्राइडे के शुभ अवसर पर वो सात वाणियाँ बोली गई जो प्रभु यीशु मसीह ने सूली पर चढ़ते हुए मानव जाति के लिए आखरी संदेश दिया था उन सात वाणियो को सुनाया गया पहली वाणी डॉ विजेता अग्नि भोज ने पढ़ी, दूसरी वाणी भाई मजीद मसीह, तीसरी वाणी पास्टर नीरज, चैथी वाणी डॉ श्रीमती शीला लाल, पाँचवी वाणी आर आर खुशाल, छठवीं सलिल राम, सातवीं वाणी पास्टर पीके पॉल ने सुनाई । इस सातों वाणियों पर संछिप्त सारांश सीमांत वॉल्टर ने दिया । सभा के आखिर में देश और दुनियां भर में फैली कोरोना महामारी से छुटकारा मिले इसके लिए विशेष दुआ की गई ।
इसके अलावा कोरोना कॉल को मद्देनजर रखते हुए चर्च में ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं कि गई जिसके लिए लोगों को घर घर आराधना में शामिल होने के लिए ऑनलाइन चर्च सर्विस की विवस्था भी की गई थी डिजिटल प्लेटफॉर्म के अलावा लोकल केबिल नेटवर्क पर प्रमुख वक्त डॉ अजय लाल ने ऑनलाइन सभा में सरमन प्रस्तुत किया जिसमें डॉ लाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आजका दिन बड़ा विशिष्ट होता है जिसे गुड़ फ्राइडे कहा गया । आजके दिन प्रभु यीशु मसीह की मृत्यु हुई थी, प्रभु यीशु मसीह ने अपना बलिदान देकर हमसब के पापों की कीमत चुका दी ,अगर हम पीछे मुड़कर देखें तो ये एक अच्छा दिन था इसलिए इसे शुभ शुक्रवार गुड़ फ्राइडे कहा गया क्योंकि हम सब जानते है कि तीसरे दिन प्रभु यीशु मसीह ने मृत्यु को परास्त करके मृत्यु पर विजय प्राप्त की उसका पुर्नउत्थान हुआ।
0 Comments