स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशानुसार कार्रवाईयां करने निर्देश..
दमोह। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसो के दृष्टिगत आज सागर संभाग के संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. वीरेन्द्र यादव ने दमोह पहुंचकर स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशानुसार कार्रवाईयां सुनिश्चित करने के लिए कहा है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संगीता त्रिवेदी और सिविल सर्जन डॉ. ममता तिमोरी सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।
संयुक्त संचालक डॉ. यादव ने कहा जो भी कोरोना केस को घर में होम आइसोलेट किया गया है, उन्हें समझाईश दें, घर पर ही रहे, बाहर न निकलें। साथ ही उन्होंने कहा है इस बात का प्रचार किया जायें कि ऐसे व्यक्ति घर से बाहर निकलें तो लोग उन्हें समझाईश दे, नहीं मानने पर उनकी सूचना दी जायें।
डॉ. त्रिवेदी ने बताया होम आइसोलेट मरीजों के घर पोस्टर लगाये जा रहे है। मोहल्लावासी भी इस बात का ध्यान रखें। उन्होंने कहा अब लोगो को बीमारी से लड़ने और संक्रमण चेन तोड़ने सेल्प डीसीप्लिन होना पड़ेगा। इस दौरान संयुक्त संचालक ने जिला अस्पताल के आईसीयू और कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण भी किया।
अप्रैल के दूसरे दिन 18 मरीज सामने आये..
दमोह। अप्रैल के दूसरे दिन 18 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें 02 फीमेल एवं 16 मेल मरीज हैं, इनमें कौरासा से 01, वार्ड नं 10 हिण्डोरिया से 01, वार्ड 04 हिण्डोरिया से 01, वार्ड 14 हिण्डोरिया से 01, मुडारी हलगंज से 01, समन्ना से 01, बादंकपुर से 01, बम्होरी से 01, पथरिया फाटक से 01, हॉसिंग बोर्ड दमोह से 01, नया बाजार नं 03 से 01, किल्लाई नाका से 01, दतला से 02, देवरी रतन से 01, बांसा तारखेडा से 01, तेदूखेडा वार्ड 09 से 01, तेदूखेडा वार्ड 08 से 01 मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें। हिंडोरिया में आज भी तीन नए मरीज मिले है जबकि कल चार मरीज पाए गए थे।
0 Comments