मिशन अस्पताल में होगा कोरोना मरीजों का वेहतर इलाज
दमोह। प्रमुख समाज सेवी संस्था आधारशिला संस्थान के निर्देशक डॉ अजय लाल के द्वारा 10 अप्रैल से अस्पताल की क्षमताओं को दोगुना करने के निर्देश मिशन अस्पताल प्रबंधन को दिए गए हैं अब सोमवार से मिशन अस्पताल में नई बिल्डिंग में जहां सामान्य रोगियों के उपचार की व्यवस्था की जानी शुरू होगी वही मिशन अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में लगभग दुगनी बिस्तर के साथ कोरोना मरीज के समुचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध कराने की जवाबदारी आधारशिला संस्थान के द्वारा दी जा चुकी है।
डॉ अजय लाल ने बताया कि 24 घंटे बेहतर से बेहतर सुविधाएं कोरोना मरीजों को शासन के द्वारा तय की गई दरों पर उपलब्ध कराए जाने का प्रयास शुरू हो चुका है। आवश्यकता होने पर नए डॉक्टर और ट्रेन नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति करने के निर्देश भी संस्था निर्देशक के द्वारा 9 अप्रैल को दिए जा चुके हैं इसी संदर्भ में पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉक्टर अजय लाल ने बताया कि कोरोना बीमारी के केस में कोरोना केस में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है जिसके चलते एक देश के नागरिक होने के नाते उनका कर्तव्य है कि वह भी करो ना मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए अपनी पूरी क्षमता और संसाधनों को दोगुना करते हुए सदुपयोग करते हुए मरीजों को नई जिंदगी देने का कार्य करें।
मानवीय तथा अभियान चलाया जा रहा है बिना किसी स्वार्थ के सिर्फ सेवा भावना के साथ मिशन अस्पतालों के विस्तर ऑक्सीजन और स्टाफ की संख्या को दोगुना किए जाने का निर्णय लिया जा चुका है जिससे अधिक से अधिक मरीजों की अधिक से अधिक मरीजों की जिंदगी जिंदगी को बचाया जा सके इस संदर्भ में मिशन अस्पताल के डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ ने कमर कसते हुए कोरोना को पराजित करने के लिए टीम वर्क से काम करते हुए संकल्प लिया है।
1 Comments
क्या रेमडेसीवीर इंजेक्शन उपलब्ध करा पायेंगे या सिर्फ मरीज भर्ती कर शासन को बिल थमायेगे
ReplyDelete