एसएसटी टीमों द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान जारी..
दमोह। विधानसभा उप निर्वाचन 2021 विधानसभा क्षेत्र 55-दमोह अंतर्गत होने वाले निर्वाचन हेतु बनाई गई एसएसटी टीम द्वारा चेकपोस्ट झापन, रहली जबलपुर मार्ग, थाना तेजगढ़ सहित अन्य नाकों पर सघन वाहन चेकिंग कार्य लगातार जारी है, टीम प्रभारी लक्ष्मण सिंह ठाकुर, एएसआई बीपी साहू, आरक्षक नन्हे भाई, कैमरामैन श्रीकांत मौजूद थे। हटा अंतर्गत एसएसटी टीम सिलापरी रजपुरा के अलावा टीम प्रभारी अभाना द्वारा भी सतत वेकिंग की जा रही है।
मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण संपंन.. दमोह। भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक प्रेम प्रकाश सिंह ने कहा निर्वाचन की प्रक्रिया में कोई भी कमी न रहे, प्रापर ट्रेनिंग लें। इसमें आप अच्छा काम कर पायेंगे। उन्होंने कहा निर्देशों का गहन अध्ययन कर लें। साथ ही यह भी कहा आप सब अनुभवी हैं, पहले भी चुनाव संपन्न कराये हैं। यह बात पॉलीटेक्निक में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान कही गई।
इसी अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी ने कहा आपको अच्छे से यहां से सीखकर जाना हैं, सब स्थिति को अच्छे से समझ कर कार्य करना हैं। उन्होंने कहा बताई गई बातों को गौर से समझे, कोई कन्फ्यूजन हो दूर कर लें। उन्होंने दल के सभी सदस्यों को निर्देशित किया है कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए पीठासीन अधिकारी एवं दल के सभी सदस्य सतर्कता एवं सावधानी के साथ कोविड 19 की गाइड का पालन करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराएं।
विधानसभा उप निर्वाचन दमोह के अंतर्गत मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण पॉलिटेक्निक कॉलेज दमोह में आज से प्रारंभ हुआ यह प्रशिक्षण 10 अप्रैल तक चलेगा। प्रशिक्षण में प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए तैनात पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 सभी का एक साथ प्रशिक्षण संपन्न किया जा रहा है। प्रशिक्षण में ईवीएम की कार्यप्रणाली के साथ-साथ पीठासीन अधिकारी की डायरी, अभि लिखित मतों का लेखा मॉक पोल प्रमाण पत्र आदि प्रपत्र की जानकारी दल के सदस्यों को मास्टर ट्रेनर द्वारा दी जा रही है।
प्रशिक्षण का अवलोकन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर तरुण राठी प्रेक्षक प्रेम प्रकाश सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय श्रीवास्तव तहसीलदार डॉ. बबीता राठौर द्वारा किया गया। मास्टर ट्रेनर एसएन हसन, डॉ. आलोक सोनवलकर, मोहन राय, मुकेश गुजरे, दिलीप जोशी सहित सभी मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान दल के सदस्यों को सूक्ष्मता पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दो अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
दमोह। जिला मजिस्ट्रेट श्री तरूण राठी ने आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से नियंत्रण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत चैहान के प्रतिवेदन पर म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 02 अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। उन्होंने थाना कोतवाली दमोह साकिन कसाई मंडी निवासी आकाश ऊर्फ आफताब पिता शहीद एवं बजरिया वार्ड नं.-07 दमोह निवासी सोनू ऊर्फ इमरान पिता उस्मान कुरैशी को आगामी 03 माह अर्थात 90 दिवस की कालावधि तक के लिये दिये गये निर्देशों का पालन करने हेतु प्रतिबंधित किया है। जारी प्रतिबंधात्मक आदेशानुसार इस अवधि में संबंधित प्रत्येक बुधवार को अनुविभागीय दण्डाधिकारी दमोह के न्यायालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे । बुधवार को शासकीय अवकाश होने की स्थिति में अगले कार्य दिवस में उपस्थिति दर्ज करायेंगे तथा सामान्य नागरिक की भांति नेक चाल चलन बनाकर रखेंगे। इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर अधिनियम की धारा 14 के तहत कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर एवं न्यायालय मुद्रा से जारी किया गया है।
एमएलबी मतदान केन्द्र ऑल बूमेन मैनेजण्ड केन्द्र होगा.. सभी कर्मी महिला होंगी
दमोह। एमएलबी स्थित मतदान केन्द्र ऑल बूमेन मैनेजण्ड बूथ होगा। इस सबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ठाकुर ने बताया महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मतदान केन्द्र क्रमांक 124 में सभी मतदान दल कर्मी महिला होगी। उन्होंने बताया यहां मतदान महिला पुरूष सभी करेगें, सिर्फ दल के सभी सदस्य महिला होगी।
अप्रैल के छटवें दिन 28 मरीज सामने आये हैं
दमोह। अपैल के छटवें दिन 28 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें 10 फीमेल एवं 18 मेल मरीज हैं, इनमें किशुनगंज पथरिया से 04, बादंकपुर से 01, केवलारी बादंकपुर से 01, वार्ड नं 02 हिण्डोरिया से 02, रमादेही तेंदूखेड़ा से 01, वार्ड नं 11 तेंदूखेड़ा से 01, धनगांव हटा से 01, मगरोन हटा से 01, कंजरा हटा से 01, मुरली मनोहर वार्ड हटा से 02, जवाहर वार्ड हटा से 01, पडरिया हटा से 01, बालाजी वार्ड हटा से 01, खमरिया हटा से 01, प्रेमपुरा हटा से 01, सकोर हटा से 01, वार्ड 10 हिण्डोरिया से 01, दमोह से 01, गुंजी से 01, बकस्वाहा से 01, नूरी नगर से 01, सिविल वार्ड 03 से 01, बालाकोट से 01 मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।
0 Comments