Header Ads Widget

कोरोना से सम्बंधित शिकायत व सहायता हेतु 1075 पर सम्पर्क करें.. जिले में 1082 होम आइसोलेट मरीजों के लिए परामर्श हेतु व्हाट्सएप नम्बर जारी.. कोरोना वालेंटियर को कलेक्टर ने किट प्रदान की.. मास्क नहीं लगाने वाले 7961, दुकान खोलने वाले 438 लोगों पर कार्रवाई..

चिकित्सकों से स्वास्थ्य परामर्श ले सकते हैं..

दमोह। कोरोना से संबंधित समस्या एवं सहायता हेतु जिले के नागरिक कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेन्टर के टोल फ्री नम्बर 1075 पर सम्पर्क कर सकते हैं। कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य के निर्देशन में जिला स्तर पर कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर 24Û7 संचालित है, जिसमें 3 शिफ्ट में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है साथ प्रत्येक शिफ्ट चिकित्सक की भी ड्यूटी लगाई गई है। कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर द्वारा जिले के होम आइसोलेट मरीजों से दिन में 2 बार दूरभाष एवं वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। इसके साथ ही दमोह जिले के नागरिकों को कोरोना से संबंधित शिकायत अथवा सहायता प्रदान की जा रही है।

कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेंटर के नोडल अधिकारी चक्रेश पटैल ने बताया कि वर्तमान में दमोह जिले में 1082 मरीज होम आइसोलेट हैं जिन्हें कमांड सेंटर द्वारा प्रतिदिन 2 बार सुबह व शाम फोन से सम्पर्क कर स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है साथ ही मरीज की स्थिति गंभीर पाए जाने पर जिला अस्पताल या नजदीकी कोविड केयर सेंटर में एम्बुलेंस के माध्यम से भर्ती कराया जाता है। जिले के समस्त होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों से अनुरोध है कि वे कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेंटर दमोह के नंबर 07812229010 से आने वाले फोन को जरूर उठाएं एवं अपने स्वास्थ्य का हाल अवश्य बताएं।

दमोह जिले के नागरिक जिन्हें कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो अथवा कोई समस्या हो तो वे कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेन्टर से टोल फ्री नम्बर 1075 पर किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं। होम आइसोलेट मरीज 8319461824, 6267984174 पर व्हाट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से कमांड सेंटर में उपस्थित चिकित्सकों से किसी भी समय स्वास्थ्य परामर्श ले सकते हैं।

कोरोना वालेंटियर को कलेक्टर ने किट प्रदान की..

दमोह। कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों में समाज को सक्रिय रूप से भागीदार बनाने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा ’’मैं भी कोरोना वालेंटियर्स’’ अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य के निर्देशन में जन अभियान परिषद् द्वारा संचालित किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत लोगों ने वालेंटियर के रूप में अपना पंजीयन कराया है। इन पंजीकृत एवं सक्रिया वालेंटियर को कलेक्टर श्री चैतन्य द्वारा वालेंटियर किट प्रदान की गई।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री चैतन्य द्वारा वालेंटियर को शुभकामनाएं देते हुए कहा समाज के साथ रहकर समाज को जागरूक करने का सही कार्य सामाजिक कार्यकर्ता ही कर सकता है। इस महामारी के दौरान वालेंटियर द्वारा जन-जागरूकता का जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है, वालेंटियर अपना ध्यान रखते हुए निरंतर जन-जागरूकता का कार्य करते रहे। उन्होने कहा कि इस कार्य में म.प्र.जन अभियान परिषद् को मेरी जो भी आवश्यकता हो अवगत कराये आपका पूर्ण सहयोग किया जायेगा। 

ज्ञातव्य हो कि पंजीकृत कोरोना वालेंटियर द्वारा संपूर्ण जिले में दीवार-लेखन, मास्क वितरण, मास्क पहनने के प्रति जागरूक, वैक्सीन के प्रति जागरूक, सामाजिक दूरी, कोरोना कर्फ्यू के पालन जैसे विषयों पर लोगों को समझाइश दी जा रही है और बात मान भी रहे है। वालेंटियर किट वितरण कार्यक्रम में कोरोना वालेंटियर सुशील सोनी, राजकुमार सेन, जितेन्द्र राजपूत, को किट वितरित कि गई। इस अवसर पर म.प्र.जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक श्री संदीप गौहर एवं लेखपाल शीतेष जैन की उपस्थिति रही।

मास्क नहीं लगाने वाले 7961 लोगों पर कार्रवाई.. कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक मास्क नहीं लगाने वाले 7961 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर 08 लाख 77 हजार 350 रूपये अधिरोपित जुर्माना वसूला गया। इसमें दमोह में 4489, हटा में 479, पथरिया में 909, तेंदूखेड़ा 539, बटियागढ़ में 515, पटेरा में 492 तथा जबेरा में 538 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया।

नियम विरूद्ध दुकान खोलने वाले, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 438 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई। इसमें दमोह 299, हटा में 42, पथरिया में 34, तेन्दूखेड़ा में 14, बटियागढ़ में 12, पटेरा में 17 तथा जबेरा में 20 व्यक्ति शामिल है। इसी प्रकार 242 व्यक्तियों पर खुली जेल संबंधी कार्रवाई दमोह, हटा, पथरिया और बटियागढ़ में की गई है। दमोह में 212, हटा में 14, पथरिया में 15 और बटियागढ़ में 01 व्यक्तियों को खुली जेल में भेजा गया। 05 प्रकरणों में 188 के तहत कार्रवाई की गई। नियम विरूद्ध आयोजन पर हटा और तेन्दूखेड़ा में 02 कार्रवाई की गई जिसमें एक प्रकरण में 4 हजार रूपये का जुर्माना और एक प्रकरण में  6 व्यक्तियों को अस्थायी जेल भेजा गया।

Post a Comment

0 Comments