राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पीड़ितों की मदद का संकल्प
दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने जिला कांग्रेस कार्यालय में कोविड 19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए एकत्रित होकर भारतरत्न राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पाहार करते हुए उनके बहुआयामी व्यक्त्वि पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात् समस्त कांग्रेसजनों ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर भर्ती मरीजों को भोजन के पैकिट एवं मास्क वितरित कियें। इस मौके जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने देशहित में बलिदान दिये और इस भयंकर कोरोना महामारी के वक्त भी कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता आमजन की सेवा के लिये जीजान से जुटा हुआ है उनका भोजन वितरित करने का प्रयास लाॅकडाउन तक रहेगा और जो भी आवश्यक होगा वह अपने विधायक अजय टंडन की विधायक निधि से अन्य स्त्रोतों से करने का प्रयास करेंगें।
सतीश जैन, संजय चैरसिया, परम यादव, निधि श्रीवास्वत, राजा राय, आशुतोष शर्मा, दिनेश रैकवार, वीरेन्द्र ठाकुर, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अरविंद अवस्थी, शानु जुनेजा, अजय जाटव, प्रदीप पटेल ने भी जिला चिकित्सालय में भोजन वितरित करते हुए कहा कि संचार का्रंति के महानायक 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार का अधिकार देने वाले सौम्य व्यक्तिृत्व क धनी राजीव जी ही हमे प्रेरित करते है कि इस कोरोना महामारी के दौर में जो भी कांग्रेस कार्यकर्ता वार्ड, पंचायतों में है वह अपने स्तर पर प्रत्येक पीड़ित की यथासंभव मदद करें और प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करें। इस अवसर पर किरण रैकवार, मिक्की चंदेल, मुकेश रोहिताश, जीशान पठान, धर्मेन्द्र ठाकुर, गोपाल रैकवार, बादशाह खान, महादेव पटेल, संदीप बरदिया, धुन्ना शर्मा, फारूख भारती, हेमराज, गुड्डा राय सहित अनेक कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।
कोविड से निधन हुए लोगों के नाम में गड़बड़ी की शिकायत
दमोह। भारतीय मजदूर संघ द्वारा जिला चिकित्सालय में चल रही अनियमिता, लापरवाही, गौरखधंधे की उच्च स्तरीय जांच करवाये जाने की मांग को लेकर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र चैबे के नेतृत्व में ज्ञापन दमोह कलेक्टर के नाम सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र चैबे ने बताया कि विगत दिनों में कोविड-19 महामारी के दौरान शासकीय जिला चिकित्सालय दमोह के बहुत से मरीज कोविड से संक्रमित होने के कारण जिला चिकित्सालय में भर्ती हुए थे, उचित इलाज के अभाव में काफी मरीजों का दुखद निधन हो गया है कोविड से निधन हुए लोगों का रजिस्ट्रार में नाम दर्ज नहीं है जिस वजह से उनका मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है उनके परिजन लगातार जिला चिकित्सालय के चक्कर लगा रहे हैं। शासकीय जिला चिकित्सालय दमोह में मरीजों के मृत्यु के छिपाने के कारण अभिलेखों में हेरा-फेरी की गई है जिसकी वजह से बहुत सारे कोविड-19 से पीड़ित मृत हुए लोगों के नाम अभिलेखों में दर्ज नहीं है एवं कुछ व्यक्तियों का मृत्यु का कारण अभिलेख में दर्ज नहीं किया गया है। जिनके नाम कुछ इस प्रकार है श्रीमती सरला व्यास पति घनश्याम व्यास निवासी तीन गुल्ली, गिरजाबाई पति खिलान उम्र 60 वर्ष निवासी जोरतला मृत्यु दिनांक 10 मई 2021, शैलेंद्र तिवारी पिता गजराज निवासी हिंडोरिया मृत्यु दिनांक 19 अप्रैल 2021 एवं इस प्रकार से और भी बहुत सारे लोग परेशान हैं जिनका रिकॉर्ड नहीं मिल रहा है। अतः चिकित्सालय में अत्यधिक लापरवाही, अनियमितता एवं भ्रष्टाचार व्याप्त है जिसकी उच्चस्तरीय जांच कराने एवं नियमानुसार कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
वैक्सीन लगवाने हेतु वार्डो में कैंप लगवाने की मांग..
विदित हो कि पिछले समय में सरकार द्वारा नियम बनाया गया है कि 18 से 45 वर्ष के व्यक्तियों को कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद व्यक्ति को वैक्सीन लगेगी जिसमें निचले स्तर पर एवं मजदूरों जिनके पास मोबाइल नहीं है जिससे कि वह व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन कर सकें। वह वैक्सीन से वंचित रह रहे हैं अवगत हो कि जिले में नगर पालिका सीमा में जहां कि निचले स्तर पर एवं मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं वहां वैक्सीन कैंप लगाया जाएं। ज्ञापन सौंपने वालों में राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री राकेश श्रीवास्तव, भारतीय मजदूर संघ जिला उपाध्यक्ष तनुज पाराशर, बीड़ी मजदूर महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जाटव, कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश रजक, ओम प्रकाश आदि की मौजूदगी रहीं।
0 Comments