Header Ads Widget

मई के 12 वे दिन 130 पॉजिटिव रिपोर्ट..एक दिन बाद फिर लगा कोरोना मरीजो का शतक.. इधर कलेक्टर एसपी ने जबेरा तेंदूखेड़ा पहुचकर टेस्ट सैम्पलिंग बढाने के दिए निर्देश.. जबेरा विधायक की मौजूदगी में बनवार में हुआ टीकाकरण ..

 एक दिन बाद फिर लगा कोरोना मरीजो का शतक..

दमोह। दमोह जिले में कोरोना मरीजों के मिलने और पोजेटिव रिपोर्ट के शतक लगने का सिलसिला जारी है। कल 70 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जहां केसों में कमी नजर आई थी वही आज फिर 130 नए कोरोना केस सामने आए हैं।  

आज 12 मई 2021 को 130 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें पायरा से 01, बादकपुर से 01, चंदौरा मडिया से 01, कोंडाकला से 01, अथाई से 01, बरबांसा से 01, इमलाई से 01, दमोह से 07, भौरासा से 01, कनियाघाट से 01, आमचैपरा से 01, फुटेरा वार्ड दमोह से 01, रोन से 01, जबलपुर नाका दमोह से 01, नरसिंहगढ से 01, कौरासा से 01, वैशाली नगर दमोह से 01, लाडनबाग दमोह से 01, चम्पत पिपरिया से 01, खामखेडा से 01, सिमरी से 01, लोहारी से 01, रंजरा से 01, परसोरिया से 01, देवरी से 01, आनू से 01, तारावली से 01, सिविल वार्ड दमोह से 01, बनवार से 01, बटियागढ से 01, सागर नाका दमोह से 02, सिविल वार्ड नं 03 दमोह से 01, हिरदेपुर से 01, पाठक कॉलोनी दमोह से 01, ढिगसर से 05, सतरिया से 01, खेरूवा से 01, कादिपुर से 01, भरतला से 01, महुआखेडा से 01, सलैया से 01, चैपरा से 01, सिंग्रामपुर से 03, जबेरा से 03, कोरता से 01, घटेरा से 01, सुरई से 01, करौंदी से 01, ससना से 01, मुडेरी से 01, भाटखमरिया से 01, फुटेरा वार्ड नं 03 दमोह से 01, हरदुआ से 01, सगौनीकला से 01, किन्द्रहो से 09, बेलानी से 03, पथरिया से 05, सूखा से 01, टीला से 02, कनारी से 01, नदंरई से 09, सासा से 02, बोतराई से 01, लुर्हरा से 01, बांसाकला से 01, बेलापुरवा से 04, तेजगढ़ से 01, तेदूखेडा से 05, समनापुर से 02, कुण्डलपुर से 01, हटा से 03, फतेहपुर से 01, देवडोंगरा से 01, सारसबगली से 01, बादीपुरा से 01, झागरी से 01, खेजरा से 02, बरौदा से 02, काईखेडा से 01 शामिल हैं। 

 कलेक्टर एसपी ने जबेरा तेंदूखेड़ा पहुचकर दिए निर्देश

दमोह।  कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य और एसपीडीआर तेनीबार ने आज जबेरा तेंदूखेड़ा पहुचकर कोविड केयर सेंटर पहुँचे, जायजा लिया। कलेक्टर इस दौरान कोविड केयर सेंटर में मरीजों और दवा तथा आक्सीजन आदि की जानकारी ली। साथ ही चिकित्सकों से कहा कि कोविड मरीज के घर पर जगह नही होने पर उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाये। उन्होंने कहा उन सभी को होम आईसोलेट किया जाये, जिन घरों में मरीज के लिए कमरा अलग से ना हो। श्री चैतन्य ने टेस्ट के सबंध में जानकारी लेते हुये सैम्पलिंग संख्या बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने वैक्सीनेशन के सबंध में कहा कि उस गांव में जहां मरीज हैं 45 प्लस लोगो का टीकाकरण करवाया जाये।

यहां से कलेक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचे और अस्पताल का निरीक्षण किया, आक्सीजन की उपलब्धता की भी जानकारी ली गई। उन्होंने कहा आयुष्मान कार्ड उन सभी के बनाये जाये जिनके पास पात्रता पर्ची हैं, यह कार्य अभियान के रूप मे किया जायें। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी, तहसीलदार अरविंद यादव, सीईओ जनपद पंचायत अवधेश सिंह, टीआई कमलेश तिवारी, नायब तहसीलदार सारिका रावत, डाँ प्रोमी कोष्टा, डाँ सौरभ सोनी, डाँ बहादुर सिंह मौजूद रहे। 

संस्था ने एलईडी टीव्ही भेंट की..कलेक्टर के कोविड केयर सेंटर भ्रमण के दौरान सर्वभौम श्री सिद्धेश्रर सहयोग संगठन द्वारा एक एलईडी टीव्ही मरीजों के मनोरजन के लिए भेट की गई।

जबेरा से तेंदूखेड़ा पहुचे कलेक्टर एसपी ने कोविड केयर सेंटर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों और एक्टिव केस की जानकारी ली, दवाइयों और ऑक्सीजन गैस की उपलब्धता की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्वास्थ्य गतिविधियों की जानकारी लेते हुए कोविड टेस्ट सैंपल संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा आवश्यक होने पर गांव में भी जाकर सैम्पल लिये जाये। साथ ही सैंपल लेने के लिए  एमपीडब्ल्यू और अन्य स्टाफ को भी ट्रेंड करने के निर्देश दिए।

 कलेक्टर ने कहा कि रेड जोन क्षेत्र में वैक्सीनेशन प्राथमिकता से कराया जाए, साथ ही किल कोरोना अभियान-3 के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि 3 से 4 दिनों के भीतर अभियान का सर्वे पूर्ण कर लिया जाए। कलेक्टर ने साफ तौर पर कहा कि सर्वे के दौरान लक्षण दिखने पर सैंपल आवश्यक रूप से लिए जाए और प्रतिदिन की रिपोर्ट उन्हें दी जाए। आयुष्मान कार्ड के संबंध में कहा कि हर पात्र व्यक्ति का कार्ड बन जाए यह सुनिश्चित किया जाए।

कलेक्टर ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू का पालन किया जा रहा है, सराहना करते हुए कहा कि कस्बों में भी इसी तरह ध्यान दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा सतर्क रहें और एनर्जी के साथ काम करते रहें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी, एसडीएम अंजली द्विवेदी, एसडीओ पुलिस ML चैरसिया, तहसीलदार मोनिका बाघमारे, टीआई सुषमा श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जनपद सभागार जबेरा में अधिकारियों को दिए निर्देश

 जनपद पंचायत जबेरा सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक मे कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने कहा शासन की सर्वेाच्च प्राथमिकता कोरोना कंट्रोल है। उन्होंने किल कोरोना अभियान-3 के संबंध में कहा कि चल रहे अभियान में गंभीरता से सर्वे किया जाए। सर्वे के दौरान जिस भी व्यक्ति को सर्दी-खांसी के लक्षण है, उनका टेस्ट अनिवार्य रूप से किया जाए और उन्हें आइसोलेट करें, उनके सैंपल लिए जाएं, उनके घर में अलग से कमरा नहीं है तो ऐसे मरीजों को कोविड केयर सेंटर में अनिवार्य रूप से रखा जाए। उन्होंने कहा गांव में जहां केस निकले हैं, वहां टीकाकरण प्राथमिकता से कराया जाए, 45 प्लस के लोगों का। कलेक्टर ने कहा लोगों को समझाइश दी जाए कि वे टीकाकरण करवाएं साथ ही यह भी कहा कि गांव में चैपाल में सुबह-शाम लोग बैठा करते हैं, इस पर नजर रखी जाए, यह नजर ग्राम में पदस्थ अमला रखें और निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।

पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीबार ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू का पालन हो और वह दिखे भी। उन्होंने टीआई और तहसीलदार से कहा कि वे संयुक्त भ्रमण करें। यह भी कहा गया कि यदि अधिकारियों द्वारा पुलिस की मदद की मांग की जाए, तो टीआई प्राथमिकता से अधिकारियों को पुलिस बल मुहैया कराएं। श्री तेनीबार ने कहा कि यह पुण्य का कार्य हैं, हम सब कर रहे हैं, लोगों की जान बचा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से कहा कि स्वयं परिवार और समाज की सुरक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा स्वयं की भी देखभाल करें। श्री तेनीबार ने कहा कि अधिकारी भ्रमण के दौरान अपने पास पी एस सिस्टम रखें और गांव में जाने पर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करें और फैली भ्रांतियों को दूर करें। बैठक में तहसीलदार अरविंद यादव, सीईओ जनपद पंचायत अवधेश सिंह, परियोजना अधिकारी रिंकल घनघोरिया, नायब तहसीलदार सारिका रावत, टीआई कमलेश तिवारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

जबेरा विधायक की मौजूदगी में बनवार में टीकाकरण

 

 दमोह। जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी की उपस्थिति में बनवार में टीकाकरण उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया, जिसके फलस्वरूप ग्राम पंचायत के लोगों ने उत्साह पूर्वक टीकाकरण करवाया।इस कार्यक्रम में जनपद सीईओ अवधेश प्रताप सिंह एवं तहसीलदार अरविंद यादव की भी उपस्थिति रही, साथ में मंडल अध्यक्ष शीतल राय, आशीष जैन, लालू गर्ग, मणि शंकर अग्रवाल, मणि शंकर शर्मा सहित ग्राम के अन्य लोग भी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments