नवतापा के पहले दिन सिर्फ 38 पाजेटिव रिपोर्ट..
दमोह जिले में मई के 25 वे दिन यानि नवतपा के पहले दिन सिर्फ 38 मरीजों की रिपोर्ट पाजेटिव आई है। इनमें खजरी से 03, मिर्जापुर से 10, पथरिया से 01, खोजाखेडी से 01, कोरता से 01, टण्डन बगीचा दमोह से 02, खमरिया से 01, दमोह से 06, किल्लाई नाका दमोह से 01, बम्होरी से 05, तेदूखेडा से 02, धनगौर से 01, किन्द्रहो से 01, हटा से 01, देवरी से 01, तेजगढ से 01 शामिल हैं।
तीन दिन में 288 मरीज स्वस्थ्य डिस्चार्ज हुए..
दमोह जिले में कोरोना के नए केसों का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जिले में स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। पिछले 3 दिनों में 228 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, इसमें होम आइसोलेट, कोविड केयर सेंटर और जिला अस्पताल में भर्ती मरीज शामिल है। यह सब मरीजों के आत्म विश्वास कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन और स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों की सक्रिय सहभागिता का परिणाम है।
कलेक्टर को दी दवा.. कलेक्ट्रेट में दवाओं का वितरण
दमोह। सभी निरोग रहे स्वस्थ रहे इसी उद्देश्य तथा कोरोना कोविड-19 को पराजित करने के लक्ष्य को लेकर आयुष विभाग लगातार सक्रिय दिखाई दे रहा है । बात करें आम जनमानस की या फिर फ्रंटलाइन वर्करों की या फिर प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों की प्रत्येक व्यक्ति तक त्रिकटु काढा, संशमनी वटी, गुडीची कैप्सूल, अणु तेल और आर्सेनिक एल्बम का वितरण किया जा रहा है लोगों को समझाइश देने का क्रम जारी है।
आयुष विभाग द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है और दवाओं के सेवन से लोगों को लाभ मिलेगा। यह बात जिले के कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने कही। उन्होंने कहा जिले भर में आयुष मंत्रालय के निर्देश पर काढा और दवाओं का वितरण किया जा रहा है जिस प्रकार नियम बताए जा रहे हैं उनका पालन करके सभी लोग लाभ उठाएं। कोरोना कोविड-19 को हमें पराजित करना है सभी लोग शासन के निर्देशों का पालन करें 2 गज की दूरी और मुंह पर माक्स है जरूरी के लक्ष्य को ध्यान में रखना है।

दमोह। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आज 26 मई को प्रातरू 11.30 बजे से जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई है। ज्ञात हो कि श्री सिंह सागर से कार द्वारा प्रातरू 11.30 बजे दमोह पहुंचेंगे और बैठक में शामिल होंगे।
0 Comments