Header Ads Widget

जिला अस्पताल में अगले माह सीटी स्कैन मशीन और आक्सीजन प्लांट का कार्य हो जाएगा कंपलीट.. प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जिला क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में.. कोविड नियंत्रण कर केस शून्य पर लाने का आव्हान किया.. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल वर्चुअल रूप से शामिल हुए..

 प्रभारी मंत्री ने ली जिला क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक 

दमोह। कलेक्टोरेट में आयोजित क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश के नगरीय विकास व आवास मंत्री तथा जिले के कोविड प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दमोह में लगातार कोरोना पर नियंत्रण पर संतोष जताते हुए कहा कि पॉजिटिवटी दर कम हो रही हैं, जहाँ 15 दिन पहले लगभग 250 केस प्रतिदिन आ रहे थे, अब केस कम हो रहे हैं। उन्होंने सभी से संयुक्त प्रयास करके इस सप्ताह जिले को शुन्य केस पर लाने का आव्हान किया जिससे लॉकडाउन खत्म हो सके और लोगो की नियमित दिनचर्या प्रारंभ हो सके। 

 प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जून के माह मे सीटी स्कैन मशीन इंस्टाल हो जायेगी और आक्सीजन प्लांट लग जायेगा, दोनो पर काम चल रहा हैं। उन्होंने कहा कि  जितने भी डाँक्टर-कर्मचारी की आवश्यकता हैं, उनकी भर्ती कोविड कॉल के दौरान कर सकते हैं। साथ ही क्राईसिस मैनेजमेंट की टीम ब्लॉक स्तर एवं पंचायत स्तर पर नियमित रूप से बैठके आयोजित करें, वार्डों की टीम डेली शाम को 6 बजे बैठकें आयोजित करेंगी, वार्ड में सक्रंमण, सैनिटाईजेशन आदि की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा जनप्रतिनिधि अधिकतम समय देकर, लोगो के बीच मे जायें, उनको समझाईश देकर इस कार्य को करें। साथ ही लोगो को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।


प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया 01 जून से प्रारंभ होगी, पंरतु यह उन जिलो की कोरोना की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा, अभी प्रयोग के तौर पर जहाँ पर कोरोना समाप्त हो गया था या 0 पॉजिटिवटी कुछ जिलों को अनलॉक किया गया हैं, जिसके परिणाम 3-4 दिन में देखें जायेगें। श्री सिंह ने कहा कुछ एरिया या हॉट स्पाट को चिन्हित किया जायेगा जिनको छोड़कर सभी जगह ओपन किया जायेगा इसकी रणनीति अभी बन रही हैं, सरकार की कोशिश है कि 01 जून से लॉकडाउन खत्म किया जाये जिससे लोगो को सामान्य जन-जीवन प्रारंभ हो सकेगा।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल वर्चुअल रूप से शामिल हुए..

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल ने इस बैठक में वर्चुअल रूप से शामिल होते हुए कहा कि चिकित्सीय उपकरण अस्पतालों में जो खराब है, सुधार की आवश्यकता है, सुधार कराने पूर्व ही निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा जो पंचायतें रेड जोन में आये और अब नहीं है, ऐसे क्षेत्रों में प्लान बनाकर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं, इन आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि भी आवश्यक रूप से शामिल हो। श्री पटेल ने चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम के संबंध में बक्सवाहा का उदाहरण देते हुए कहा जनप्रतिनिधि के आगे आने से वहां पर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया है, उन्होंने विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों से इस अभियान में आगे आकर लोगों को जागरूक करने और टीकाकरण कराने प्रेरित करने के लिए कहा। श्री पटेल ने कहा क्राइसिस मैनेजमेंट टीम उन गांव से संपर्क करें जहां टीकाकरण होना है, यह एक दिन पहले वहां पहुंचकर जन जागृति लोगों में लाई जायें।                      

बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री एस कृष्ण चैतन्य ने कोविड-19 के सबंध में पूरी जानकारी विस्तार से पावर पाइंट प्रजेटेंशन के माध्यम से दी। उन्होंने जिले में चल रही गेहूँ खरीदी तथा बीमारी से माता-पिता की मृत्यू के कारण अनाथ हुए 05 बच्चों तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित होने वाले खाद्यान्न की विस्तार से जानकारी दी।  बैठक में वेयर हाऊसिंग एण्ड लॉजिस्टिक एवं कार्पोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी, श्रीमती रामबाई सिंह परिहार, पीएल तंतुवाय, अजय टंडन, एसपी डी.आर. तेनीबार, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मनु मिश्रा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी, सांसद प्रतिनिधि डॉ. आलोक गोस्वामी, नरेन्द्र बजाज, संजय यादव, एडवोकेट राजीव बद्रीसिंह ठाकुर, मॉन्टी रैकवार, ब्रज गर्ग, संजय गौतम सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।

दीनदयाल रसोई योजना तहत 12150 पैकेट का वितरण

दमोह। कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए राज्य शासन द्वारा विगत 20 अप्रैल से दमोह में लॉकडाउन लगा हुआ है। लॉक डाउन से रोज कमाने खाने वालेअसहाय व्यक्तियों के लिए परेशानी उत्पन्न हो गई थी, ऐसे में राज्य शासन की दीनदयाल रसोई योजना कारगर साबित हुई है।  जिले की लगभग 5 संस्थाएं जो वर्तमान में जरूरतमंदों के लिए भोजन (पका हुआ खाना) की व्यवस्था कर रही है, ताकि जरूरतमंदों के लिए किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला ने बताया कि नगर पालिका दमोह द्वारा संचालित दीनदयाल रसोई योजना के अंतर्गत कच्चा राशन पैकेट वितरण किए जा रहे हैं, जिसमें आटा, चांवल, दाल, तेल, नमक एवं मसाला का वितरण किया जा रहा है। औसतन प्रतिदिन 20 पैकेट बांटे जा रहे हैं, इस प्रकार से अभी तक 700 पैकेट का वितरण किया जा चुका है। 

उन्होंने बताया भोजन (पका हुआ खाना) आलोक मुखरैया जिलाध्यक्ष सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा मंगलवार तक 1200 पैकेट, श्री सतीश तिवारी पंडित दीनदयाल सेवा संस्थान द्वारा 9000 पैकेट, श्री कैलाश शेलार डॉक्टर पीडी शेलार स्मृति न्यास द्वारा 2400 पैकेट, श्री आदित्य सुरेखा समाजसेवी द्वारा 2000 भोजन थाली, श्री पंकज हर्ष श्रीवास्तव गायत्री मंदिर संस्थान द्वारा 1300 पैकेट, दीनदयाल रसोई योजना गुरुकुल शिक्षा एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा 12150 पैकेट का वितरण किया जा चुका है। स्व सहायता समूह सामाजिक संगठनों एवं दीनदयाल रसोई योजना को मिलाकर 28050 पैकेटों का वितरण किया जा चुका है ।


संजय गौतम गुरुकुल शिक्षा एवं सांस्कृतिक समिति संचालक दीनदयाल रसोई द्वारा भोजन पैकटों का वितरण एवं समाजसेवी द्वारा प्राप्त सहयोग से राशन पैकटों का वितरण जटाशंकर बीड़ी कॉलोनी, मागंज वार्ड नंबर 1 एवं गौपुरा, बड़ापुरा के साथ नगर की स्लम बस्तियों में किया जाता है । पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी द्वारा खाद्य तेल हेतु 4000 रूपये की राशि प्रदान की गई एवं आलोक गोस्वामी समाज प्रतिनिधि द्वारा 500 राशन पैकेट का सहयोग प्रदान किया गया है।

Post a Comment

0 Comments