Header Ads Widget

वेयरहॉसिंग लॉजिस्टिक एवं कार्पोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह ने वेयरहाउसों, ओपन कैब एवं साईलो केंद्रों का किया निरीक्षण.. इधर किसान संघ ने दमोह को मूंग उत्पादक जिलो में शामिल कराने ज्ञापन सौंपा.. कृषि उपज मंडी वैक्सीन कैंप में 400 ने लगवाई वैक्सीन..

 वेयरहाउसों, ओपन कैब साईलो केंद्रों का निरीक्षण

जबलपुर। वेयरहॉसिंग लॉजिस्टिक एवं कार्पोरेशन अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) श्री राहुल सिंह ने जिला जबलपुर कुसली (तह. पाटन), मनकेड़ी (तह. शहपुरा), हरगढ़ (सीहोरा रोड) पहुँचकर वेयर हाउसों, ओपन कैब एवं साईलो केंद्रों का निरीक्षण किया एवं कुल भंडारण की क्षमता, स्टोरेज किए गए भंडारण की सैंपलिंग एवं रख-रखाव हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ज्ञात हो कि श्री सिंह एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर गये थे।

जिले को मूंग उत्पादक जिलो में शामिल कराने ज्ञापन..

दमोह। भारतीय किसान संघ द्वारा दमोह कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें दमोह जिले में उड़द, मूंग का उत्पादन जिला में शामिल किया जाएं एवं मूगं एमएसपी पर खरीद हेतु रजिस्ट्रेशन कराये जाने की मांग की। वर्ष 2021 में दमोह जिले कि हर तहसील में किसानों के ग्रीष्मकालीन फसल बोई है जिसकी फसल कटाई चालू हो गई है एवं कोरोना के कारण मूग उड़द बाजार में बेचना संभव नहीं है। भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन देते हुए मांग कि है दमोह जिले को मूंग उत्पादक जिलों में शामिल किया जाए मूंग उड़द के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन तुरंत प्रभाव से किया जाए। ज्ञापन सौपने वालों में  जिला अध्यक्ष चंद्रभान पटेल, जिला संयोजक राजकुमार, मीडिया प्रचार प्रमुख राममिलन पटेल की उपस्थिति रहीं।

कृषि उपज मंडी में 400 लोगों ने लगवाई वैक्सीन..

दमोह। कृषि उपज मंडी दमोह में कोरोना से बचाव हेतु कोबिट वैक्सीन लगाई गई एवं कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 400 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई। समस्त व्यापारी, कर्मचारी, हम्माल, तुलावटी के लिए वैक्सीन कैम्प का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर मुख्य रुप से मंडी सचिव एमके रैकवार, व्यापारी संघ अध्यक्ष नरेंद्र बजाज, हम्माल तुलावटी संघ अध्यक्ष रामेश्वर चैधरी की मौजूदगी रही। जहां उनके द्वारा सभी को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया एवं सभी ने टीकाकरण करवाया।

Post a Comment

0 Comments