मई के 27 वें दिन 46 पाजेटिव रिपोर्ट..
दमोह जिले में मई के 27 वें दिन 46 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें तिदनी से 01, सतरिया से 01, भदौली से 01, चैपरा से 04, दुहाव से 03, सुहाव से 01, सुजनीपुर से 03, टीला से 01, पथरिया से 02, कोडल से 01, इमलाई से 01, तीनगुल्ली दमोह से 01, एसपीएम नगर दमोह से 03, पटी शीशपुर से 01, दमोह से 05, सिविल वार्ड दमोह से 01, बरखेडा से 02, बटियागढ़ से 02, खमरिया से 01, जटाशंकर कॉलोनी दमोह से 01, इमलिया से 01, सरखरी से 01, टण्डन बगीचा दमोह से 01, इंदिरा कॉलोनी दमोह से 01, हटा से 01, रसीलपुर से 01, ककरा से 03, बरी कनौरा से 01, शामिल हैं।
चंपत पिपरिया में निर्माणाधीन कैप का किया निरीक्षण
दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य आज अपरान्हृ अपने आकस्मिक भ्रमण अभियान के दौरान चंपत पिपरिया में 10 हजार मेट्रिक टन क्षमता के बन रहे कैप का निरीक्षण किया, दो कैप का कार्य पूर्णता पर हैं। उन्होंने कार्य में गति लाने के निर्देश देते हुए 03 दिवस में 2500 मैट्रिक टन के दो कैप पूर्ण करने के निर्देश एजेंसी को दिए। इस दौरान वापस दमोह पहुँचकर 02 सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन दूकानों का भी जायजा लिया, यहां अप्रैल से जून तक राशन वितरण पाया गया।
कलेक्टर श्री एस कृष्ण चैतन्य ने बताया कि खरीदी एक दिन बढ गई हैं। उन्होंने कहा परिवहन, भण्डारण कैप का जायजा लिया है, 2500 मीट्रिक टन की तैयारी पूरी हो चुकी हैं, प्रयास किया जा रहा है जल्द से जल्द उसका उपयोग किया जाये। उन्होंने कहा साथ ही एक ओर 2500 मीट्रिक टन का भण्डारण कैप की आगामी 3 दिनो मे पूरा होने की संभावना हैं ताकि जिले मे 05 हजार मीट्रिक टन का भण्डारण क्षमता हो पायेगी। श्री चैतन्य का कहा आज 02 राशन दूकानों का निरीक्षण किया गया हैं। अप्रैल मई और जून का राशन का निरूशुल्क वितरण किया गया है। 12 किलो गेहूँ और 03 किलो चावल प्रति व्यक्ति के मान से मिल रहा हैं या नही मौके पर जाकर व्यवस्था सुचारू रूप से हो रही है या नही का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा दूकान का जायजा लिया गया जहाँ पर अप्रैल मई ओर जून का राशन वितरण हो चुका हैं।
श्री चैतन्य ने कहा 01 जून से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 02 माह का राशन वितरण किया जायेगा इस सबंध में पोस्टर या फ्लैक्स के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं ताकि लोगो को पता चले उन्हे कितनी मात्रा में खा़द्यान्न मिलेगा। उन्होंने आग्रह करते हुये कहा अगर कोई व्यक्ति अप्रैल का राशन मिल गया है तो वह मई और जून का राशन भी प्राप्त कर सकता हैं। श्री चैतन्य ने कहा साथ ही 01 जून से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण का खाद्यान्न भी प्राप्त कर सकता हैं, यदि किसी ने अप्रैल महीने का राशन नही लिया तो वह 03 महीने का राशन प्राप्त कर सकता हैं। लोग जागरूक रहे, सर्तक रहे, अपने पूरे अधिकार के हिसाब से अपना खाद्यान्न प्राप्त करें।
CMHO जिले के दूरस्थ क्षैत्रो में पहुची..
दमोह। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने विकासखण्ड पथरिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर, सोनकिया, बांसाकला का औचक निरीक्षण किया। संस्था में मानक अनुरूप डिलेवरी एवं व्यवस्थायें सुचारू रूप से न पाये जाने एवं पदस्थ स्टॉफ की अनुपस्थित पाये जाने पर संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी कर व्यावस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिये। अवलोकन दौरान ज्ञात हुआ कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्टॉफ हेतु बनाये गये शासकीय आवास में ग्राम के ही किसी व्याक्ति ने कब्जा कर रखा है जिसे हटाने के निर्देश सीबीएमओ को दिये।
डाँ त्रिवेदी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांसाकला के निरीक्षण में केवल एएनएम एवं ड्रेसर ही उपस्थित पाये गये। रिकार्ड का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि अप्रैल से माह मई तक संस्थान में केवल 05 डिलेवरी का होना पाया गया, पानी की आपूर्ति न पाये जाने पर एएनएम ने अवगत कराया कि सेंटर में गत दो माह से मोटर के जलने के कारण पानी की सप्लाई बाधित हुई है। इसी प्रकार स्टॉफ की तैनाती ब्लॉल पथरिया में किये जाने से सेवाये प्रभावित हुई हैं।
डाँ त्रिवेदी ने दूरस्थ क्षेत्र शाहपुर सोनकिया पहुंची, यहां भी केवल ड्रेसर ही उपस्थित पाये गये। ओपीडी सेवायें एवं मैदानी स्तर पर दी जा रही सेवायें बाधित पाई गई। सीबीएमओ डाँ मिंज ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण से मैदानी सेवायें प्रभावित हुई हैं। संस्थां में तैनात फार्मासिस्ट से कोविड-19 टीकाकरण में व्हैटरीफायर के रूप में सेवायें ली जा रही हैं। संस्था में पानी की आपूर्ति बाधित होने पर एनएचएम उपयंत्री सुनील बघेल को व्यवस्थायें दुरूस्त कराने के निर्देश दिये। डिलेवरी न होने पर डाँ त्रिवेदी ने अप्रसन्नता जताई, यहां शीघ्र ही डिलेवरी की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश सीबीएमओ को दिये। अवलोकन दौरान ज्ञात हुआ कि स्टॉफ हेतु बनाये गये शासकीय आवास में ग्राम के ही किसी व्यिक्ति ने कब्जा कर रखा है जिसे हटाने के निर्देश सीबीएमओ को दिये।
कोरोना मुक्त करने किल कोरोना अभियान 31 तक
दमोह। कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु जिले में किल कोरोना-4 अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में हर गांव हर वार्ड में पुनः किल कोरोना-3 की भांति विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिससे हर गांव, वार्ड में लक्षण युक्त व्यक्तियों की पहचान कर उनका सैंपल व आवश्यक स्वास्थ्य सेवायें देकर जिले को कोरोना मुक्त किया जा सके। अभियान के तहत कलेक्टर श्री एस कृष्ण चैतन्य के निर्देशानुसार जिले में जिला पंचायत सी.ई.ओ., मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी और नगर पंचायत अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 31 मई तक किल कोरोना-4 अभियान चलाया जा रहा है।
0 Comments