भगवान परशुराम जयंती पर पूजन करके हवन किया..
दमोह।जिले भर में भगवान परशुराम जयंती का पर्व पारंपारिक उत्साह के साथ मनाया गया लेकिन कोरोना संक्रमण की गाईड लाईन को ध्यान में रखकर इस बार मंदिरों में समूहिक आयोजन नहीं किए। जबकि व्रिप बंधुओं ने घरों में ही भगवान परशुराम पूजन करके हवन करते हुए उनका प्रगटोत्सव मनाया।
इसी कड़ी में हटा में भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा धर्मशाला में शासन की गाइडलाइन के अनुसार मात्र 4 लोगों की उपस्थित में मनाया गया। इस अवसर पर पँडित शशि दुबे द्वारा विधि विधान से भगवान परशुराम का पूजन, हवन सम्पन्न करवाया गया। हटा सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष हरिराम पांडे ने बताया कि ऐसे समय मे समाज ने सामूहिक कार्यक्रम न करते हुए सिर्फ संक्षिप्त रूप से कार्यक्रम सम्पन्न किया गया हैं। इस अवसर पर समाज के हर घर मे पूजन हवन हुआ।
उल्लेखनीय है कि सर्व ब्राह्मण समाज की अपील पर हर ब्राह्मण परिवार ने अपने घर पट ही परशुरामजी का पूजन ,हवन किया व संकल्प लिया कि हम कोरोना बीमारी को हराकर रहेंगे। इस अवसर पर धर्मशाला के कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण समाज के सचिव अभिताभ चतुर्वेदी,महिला संगठन की अध्यक्ष अंजना चैबे युवा अध्यक्ष जितेन्द्र प्यासी की उपस्थित रही।
ऑक्सीजन बैंक में दान किये 6 ऑक्सीजन सिलेंडर,,, सर्व ब्राह्मण समाज हटा ने चंडी जी परिसर में संचालित ऑक्सीजन बैंक में 6 सिलेंडर दान किये व हटा सिविल अस्पताल के डॉक्टरों का फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस्लाम को मानने वाले सभी लोगों ने लॉक डाउन के चलते सभी अपने अपने घरों में 4 रकात नफिल नमाज ए चाश्त अदा की जो कि ईद की नमाज के बराबर फजीलत व सबाब वाली है। ईदगाह मस्जिद में जामा मस्जिद के पेश इमाम जनाब हाफिज मुनव्वर रजा साहब ने सुबह 7 बजे ईद की नमाज अदा कराई जिसमें कमेटी के महज पांच सदस्यों ने नमाज पढ़ी ।
बाद नमाज के हाफिज मुनव्वर रजा साहब ने मुल्क में अमन चैन और कोरोना जैसी बीमारी से निजात मिले इसके लिए विशेष दुआ माँगी। इस मौके पर शहर काजी कुतुब अली और शहर ईदगाह कमेटी अध्यक्ष आजम खान ने सभी जिले वासियों को ईदुल फित्र की मुबारकबाद दी साथ ही जिला और पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।
इस अवसर पर ईदगाह परिसर में सिटी कोतवाली टी आई सतेन्द्र सिंह ने सभी मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद दी । ईद की नमाज के बाद सभी मुस्लिम परिवारों में मीठी सिवाईयाँ का पकवान बना और खुशी खुशी एक दुसरे को भले ही कोरोना केचलते गले नही मिले लेकिन सभी को मुबारकबाद दी तो सबसे ज्यादा सोसालमीडिया पर शुभकामनाओं का दौर चला। यह जानकारी इम्तियाज चिश्ती ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
0 Comments