Header Ads Widget

महादान के पर्व अक्षय तृतीया पर गौशाला में 20 बड़े वृक्षों का रोपण किया गया.. इधर जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा ने औषधि दान दिवस के रूप में मनाया पर्व.. काऊंटर लगाकर भाप लेने का आयुवेर्दिक पाऊडर वितरण किया गया..

अक्षय तृतीया पर गौशाला में 20 बड़े वृक्षों का रोपण किया 

 दमोह। अक्षय तृतीया महादान के महापर्व पर श्री बड़े बाबा आचार्य विद्यासागर गौशाला दमोह में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आयोजित किया गया जिसमें लगभग 20 बड़े वृक्ष (आम अमरूद अशोक,पीपल) आदि वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया।

 वर्तमान में चल रहे कोरोनावायरस संकट को देखते हुए भविष्य में प्राण वायु ऑक्सीजन भरपूर मात्रा मिले  हमारी धरती हरी भरी रहे पर्यावरण सुरक्षित रहें ऐसी भावनाओं के साथ जैन समाज के अनेक दानवीर परिवारों के सहयोग से वृक्षों की भविष्य में सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए जिन पर दानदाताओं की पट्टिका भी लगाई जाएगी गौशाला समिति से मनीष मलैया, गौशाला प्रभारी नरेंद्र जैन शक्ति, आलोक पलंदी, नीरज जैन, सोनू सिघंई, अनुराग बजाज, पंकज जैन, नितिन जैन, जितेंद्र जैन, सतीश जैन मासाब श्रीमती स्वाति जैन सौरभ जैन वैशाखिया आदि लोगों की उपस्थिति रही।

 जैन मिलन ने औषधि दान दिवस के रूप में मनाया पर्व

दमोह।  जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा ने औषधि दान दिवस के रूप में अक्षय तृतीया पर्व मनाया। अध्यक्ष वीर सवन जैन सिलवर ने वतलाया की अक्षय तृतीया के दिन 1बर्ष उपरांत मुनि आदिकुमार को आहार प्राप्त हुआ था इस दिन को दान दिवस के रूप में समस्त जैन समाज द्वारा मनाया जाता है। शाखा की तरफ से कार्यक्रम के संयोजन का दायित्व वीर आलोक जैन पलंदी को दिया गया था।  समाज के लगभग पांच सौ परिवारों तक शाखा द्वारा शुभकामना संदेश एवं आयुवेर्दिक द्वारा निर्मित भाप लेने का पाऊडर वितरण किया गया है।  कोषाध्यक्ष अरुण जैन ने बतलाया की अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर शाम को भी ऐक काऊंटर लगाकर पाऊडर का वितरण किया गया था। 

शाखा के मुकेश जैन ने बताया की मूक पशुओं के लिए शाखा द्वारा ऐक ट्राली भूसा भी दान स्वरूप गौशाला दमोह को दिया गया है। ज्ञात हो की जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा द्वारा समय समय पर विभिन्न समाज हित के कार्यक्रम आयोजित किया जाता है पूर्व में भी पक्षियों को दाना पानी का इन्तजाम करना, पशुओं के लिए होदी लगाने, आक्सीजन बैंक की स्थापना, पूर्ण आयू द्वारा निर्मित काडा आदि का वितरण भी शाखा द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंद जैन, दिलेश जैन चैधरी, जिनेन्द्र उस्ताद, राजेश ओशो, अशोक जैन , सुधीर जैन डवलू, संजीव शाकाहारी, महेंद्र जैन पत्रकार, शैलेंद्र बजाज, दिनेश जैन छाया, अवध जैन, जवाहर जैन सहित सभी वीर वंघू उपस्थित रहे। शाखा के मंत्री वीर चैधरी राजकुमार जैन तारण द्वारा सभी सहयोगी का आभार व्यक्त किया गया है।

Post a Comment

0 Comments