मई के 15 वें दिन 118 मरीज सामने आये
दमोह। मई के पंद्रहवें दिन 118 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें हटा से 03, इमलिया से 02, सेमरा से 01, हथना से 01, बडापुरा बजरिया वार्ड नं 08 दमोह से 01, नोहटा से 04, सिंधी कैम्प दमोह से 01, अथाई से 01, मारूताल से 01, मोरगंज वार्ड नं 01 दमोह से 01, लुर्हरा से 01, कुमेरिया से 01, आमचैपरा से 01, टीला से 02, दमोह से 18, श्यामनगर दमोह से 01, बनगांव से 01, भदौली से 01, समन्ना से 01, बांसा से 01, मगरोन से 01, चंपत पिपरिया से 01, पटेरा से 01, किल्लाई नाका दमोह से 03, बजरिया वार्ड नं 03 दमोह से 02, खिरिया से 01,उमरी से 02, हिन्नाई से 01, जबेरा से 01
कलहेरा से 01, सिंग्रामपुर से 01, बंसीपुर से 01, सिंगपुर से 01, लमतरा से 02, तनवारी से 01, पथरिया से 09, नदंरई से 05, झिरिया से 01, खजरी से 01, किन्द्रहो से 03, केबलारी से 02, मिरजापुर से 01, सूखा से 03, बांसाकला से 03, कोरता से 02, बटियागढ से 02, बरखेडा से 02, हिंगवाहिनी से 01, रनेह से 01, रसीलपुर से 01, समनापुर से 05, तेदूखेडा से 03, झरोली से 01, हिनोता से 01, हरदुआ से 01, सुनवाही से 01, उमराहो से 01, सोमखेडा से 01, सारसवगली से 02, महुआखेडा से 01 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।
मास्क नहीं लगाने वाले 3667 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई.. दमोह। जिला कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के निर्देश पर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक मास्क नहीं लगाने वाले 3667 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर 04 लाख 35 हजार 600 रूपये अधिरोपित जुर्माना वसूला गया। इसमें दमोह में 998, हटा में 381, पथरिया में 680, तेंदूखेड़ा 435, बटियागढ़ में 370, पटेरा में 403 तथा जबेरा में 400 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया।
इसी प्रकार नियम विरूद्ध दुकान खोलने वाले, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 272 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई। इसमें दमोह 141, हटा में 38, पथरिया में 33, तेन्दूखेड़ा में 14, बटियागढ़ में 11, पटेरा में 15 तथा जबेरा में 20 व्यक्ति शामिल है। इसी प्रकार खुली जेल संबंधी कार्रवाई हटा, पथरिया और बटियागढ़ में की गई है। हटा में 14, पथरिया में 15 और बटियागढ़ में 01 व्यक्तियों को खुली जेल में भेजा गया। 23 प्रकरणों में 188 के तहत कार्रवाई की गई। नियम विरूद्ध आयोजन पर हटा और तेन्दूखेड़ा में 02 कार्रवाई की गई जिसमें एक प्रकरण में 4 हजार रूपये का जुर्माना और एक प्रकरण में 6 व्यक्तियों को अस्थायी जेल भेजा गया।
0 Comments