Header Ads Widget

जिला व्यापारी महासंघ ने कोरोना गाइड लाईन के तहत सुबह मार्केट खोलने ज्ञापन सौंपा.. युवा व्यापारी संघ ने छूट देने या लाक डाउन का सख्ती से पालन कराने मांग की.. कैट ने कोरोना कर्फ्यू में राहत की मांग का ज्ञापन सौपा.. लघु व्यापारी संघ कर चुका है मुआवजा की मांग..

 कोरोना काल का किराया व बिजली बिल माफ करने की मांग

दमोह। जिला व्यापारी महासंघ द्वारा कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपाकर कोरोना कफ्यू के दौरान सुबह 7 से 11 बजे तक कोरोना गाइडलाईन के तहत मार्केट खोलने की मंजूरी दिए जाने की मांग की है। साथ ही कोरोना काल में कार्य व्यवसाय बंद रहने के हालात को ध्यान में रखकर दुकानों का किराया व बिजली बिल माफ करने हेतु निर्देश दिए जाने की अपील की है।

सोमवार को जिला व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष संजय यादव के साथ प्रमुख पदाधिकारियों ने कलेक्टर एवं एसपी से मुलाकात करके ज्ञापन सौपा। जिसमें बताया गया कि दमोह में कोरोना महामारी के चलते 19 अप्रैल 2021 से कोरोना कर्फ्यू चल रहा है। आपदा की इस घड़ी में दमोह के समस्त व्यापारी दमोह की जनता शासन प्रशासन के साथ हर परिस्थितिया में साथ खडे है। लेकिन इस आपदा में छोटे व्यापारी एवं कामगार व्यवसायी आर्थिक परेशानियों से जुझ रहा है। जिले में करीब 40 प्रतिशत व्यापारी किराए की दुकान या गौदाम लिये है। साथ ही घर एवं दुकान का बिजली बिल कोरोना कर्फ्यू के समय का माफ करने की मांग की है। 

ज्ञापन में बताया गया कि जिले की 30 प्रतिशत आबादी एवं 30 प्रतिशत व्यापारी रोज कमाकर अपना भरण पोषण करते है जो व्यापारी किराना इकठ्ठा नहीं खरीद सकते उनकी ओर भी ध्यान दिया जाएं। अंत में कहा कि इस आपदा में हमारी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सुबह 7 बजे से 11 बजे तक मार्केट खोलने की अनुमति प्रदान करें। हम सभी व्याापारी कोरोना की गाइडलाईन का पालन करते हुए व्यापार करेगें। ज्ञापन सौपनें वालों में जिलाध्यक्ष संजय यादव, बंटू गांगरा, प्रेम आहूजा की उपस्थिति रहीं।

छूट देने या लाक डाउन का सख्ती से पालन कराने ज्ञापन  

दमोह। युवा व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने भी कलेक्टर एसपी को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखीं है। संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र जैन इंद्रश्री ने बताया कि कोरोना काल के दौरान दमोह जिले में 19 अप्रैल 2021 से लगातार लाॅकडान लगा हुआ है किंतु देखा जा रहा है कि आज दिनांक तक मार्केट में भीडभाड पूरे दिन यथावत बनी रहती है। जिस कारण से कोरोना मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है।

 ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि लाॅकडाउन का पूर्णतः पालन किया जाय नही तो हम सभी व्यापारी दुकानदारो के लिए कुछ घंटो के लिये दुकाने खोलने की स्वीकृति प्रदान करें। क्योंकि हम सभी दुकानदार अपनी दुकाने बंद करके आर्थिक व मानसिक रूप से पूर्णतः टुट चुके है। साथ ही इस विषय पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में युवा व्यापारी संघ अध्यक्ष नरेंद्र इंद्रश्री, राकेश मोंगिया, सुधीर खुराना, हरगोविंद लालवानी, इस्लाम पठान की उपस्थिति रहीं।

कैट ने भी राहत की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा..

दमोह। अखिल भारतीय व्यापारी महासंघ ‘‘सीएआईटी‘‘ के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते हुए कलेक्टर के समझ व्यापारी संघ द्वारा कुछ मांगे रखी गयी। जिलाध्यक्ष माणिकचंद सचदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि अलग अलग व्यापार के हिसाब से 6 घंटे खोलने की इजाजत देने की मांग की। दुकान गोदाम किराया, वेतन, बैंक कार्य, इनकम टैक्स, सहित अनेक जरूरी कार्य के लिए दुकान बाजार खुलना आवश्यक है। 

अप्रेल के रिटर्न्स, जीएसटी, जमा करने के लिए दुकान खुलना आवश्यक है। दुकान की साफ सफाई, माल की सुरक्षा, चूहे आदि से नुकसान, बारिश के मौसम से होने वाले नुकसान को बचाने के लिए बाजार खुलना आवश्यक है। दुकान का सभी जरूरी दस्ताबेज, कंप्यूटर, चेक बुक, रसीद आदि बैंक कार्य के लिए दुकान खुलना आवश्यक है। अलग अलग व्यापारियों की मांग है की अलग अलग दिन निर्धारण करके खोलने का अनुरोध है, भले ही बिक्री नही कर पाए पर दुकान के विभिन्न कार्य तो कर ही लेंगे आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

लघु व्यापारी संघ कर चुका है मुआवजा की मांग

उल्लेखीन है कि इसके पूर्व लघु व्यापारी संघ कोरोना कफ्यू के दौरान छोटे दुकानदारों के समक्ष निर्मित हो चुके रोजी रोटी के संकट केे हालात को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री से किसानों की तर्ज पर लघु व्यापारियों को आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग कर चुका है। लघु व्यापारी संघ के जिलाध्यक्ष तनुज पाराशर ने बताया कि जिले में कोरोना कफ्र्यू की अवधि 31 मई तक बढ़ाए जाने से रोज कमाने खाने वाले छोटे दुकानदारों की शीघ्र ही आर्थिक मदद मुहैया कराने शासन प्रशासन ध्यान देवे।

Post a Comment

0 Comments