मई के 18 वें दिन मात्र 43 पाजेटिव रिपोर्ट
दमोह जिले में कोरोना के नए केसों में कमी के बावजूद पाजेटिव रिपोर्ट आने का सिलसिला जारी है। मई के अठारवें दिन 43 पाजेटिव रिपोर्ट आई है। इधर पिछले तीन दिनों में 260 मरीजों ने कोरोना को मात देकर घर वापसी भी की है।
आज जो 43 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें दुगानी से 02, सागा से 01, टण्डन बगीचा दमोह से 01, कनजई से 01, खेरखेडा से 01, शिवाजी कॉलोनी दमोह से 01, भूरी से 01, नदंरई से 01, दमोह से 03, पिपरौदा से 01, मुकेश कॉलोनी दमोह से 01, बांसा तारखेडा से 01, इमलियाघाट से 01, पथरिया से 02, खजरी मुहल्ला दमोह से 01, कोटाकला से 01, श्रीवास्तव कॉलोनी दमोह से 01, नया बाजार दमोह से 01, बरखेडा से 01, गार्ड लाईन दमोह से 01, विजय नगर दमोह से 03, मांगज वार्ड नं 05 दमोह से 01, इमलिया से 01, आबूखेडी से 01, पुलिस लाईन दमोह से 01, हरदुआ से 01, केबलारी से 01, बोतराई से 02, सतपारा से 01, लखरौनी से 01, हटा से 03, कोंडाकला से 01, मगरोन से 01, मझगुवा से 01 शामिल हैं।
पिछले तीन दिन में 260 मरीज हुए डिस्चार्ज हुए.. दमोह जिले में 15 से 17 मई तक 260 मरीज जिला अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए हैं। यह मरीजों के हौसला और उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति और कोविड प्रोटोकॉल का पालन, जागरूकता तथा हिम्मत से यह काम आसान हुआ है। साथ ही टीकाकरण कराने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि 18 प्लस का भी टीकाकरण चल रहा है, ऑनलाइन कर संबंधित केंद्रों में पहुंचकर टीकाकरण कराया जा सकता है।
रेपिड एंटीजन टेस्ट में निगेटिव का होगा टीकाकरण- डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि टीकाकरण के लिए पहुंचने पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन हितग्राही अवश्य करें,अन्यथा लापरवाही से हो सकता है कि टीकाकरण हेतु पहले से संक्रमित व्यक्ति के मौजूदगी से संपर्क में आने पर टीकाकरण केन्द्र कोविड-19 संक्रमण लेकर लौटे। ऐसे अंदेसे को समाप्त करने के लिए 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का जिला आयुष हास्पिटल, फातिमा नर्सिंग होम के सामने कोविड-19 का टीकाकरण दौरान आने वाले लोगों की पहले रेपिड एंटीजन टेस्ट किया जायेगा, टेस्ट में निगेटिव पाये लोगों का ही कोविड-19 से बचाव के लिए टीककृत किया जायेगा । कोरोना से संक्रमित होने पर 28 दिन पश्चात ही ऐसे व्यक्ति टीकाकरण कराने पहुंचे।
बुखार या सांस लेने में दिक्कत है तुरंत अस्पताल आये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने सभी लोगो से आग्रह करते हुये कहा कि कोविड मरीज जिला अस्पताल चैथे या पाँचवे दिन पहुँच रहे है, उन्हें बचाया जा सकता लेकिन जो मरीज विलंब से बुखार या 50-60 प्रतिशत आक्सीजन लेवल पर आये उनको हमें बचाने में दिक्कत हुई है। उन्होंने कहा यदि आपका बुखार 3 दिन मे नही उतर रहा हैं या सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो इसे छुपाये नही, आस-पास के डॉक्टरों को ना दिखा कर तुरंत जिला अस्पताल आये, फीवर क्लीनिक आये, बिना कारण किसी को भी भर्ती नही किया जाता हैं, जिसको जरूरत होती है उसे ही भर्ती किया जाता हैं। उन्होंने कहा यदि हम समय रहते बीमारी को पकड लेते है तो उन्हें बचाने शत-प्रतिशत चांस रहता है, यदि हम जल्दी इलाज करवायेगें तो आपको ज्यादा सीरियसनेस नही होगी और मरीज को ज्यादा दिन आक्सीजन पर नही रखना पडेगा। डाँ त्रिवेदी ने कहा यदि किसी को भी 3 दिन से ज्यादा बुखार रहता हैं तो वे तुरंत अस्पताल में जाँच करवाये।
कोरोना को पराजित करने आयुष अभियान जारी..
दमोह। आयुर्वेद में हर समस्या का निदान है, जीवन जीने की पद्धति और वह भी स्वस्थ जीवन हो इसके संबंध में अनेक उपाय बतलाए गए, ऐसी कोई बीमारी नहीं है, जिसका समाधान इसमें ना हो, एक अनुभवी योग्य चिकित्सक की देखरेख में अगर दवाओं के सेवन के साथ बताए हुए मार्ग पर चला जाए स्वस्थ और आरोग्य जीवन जीने से कोई नहीं रोक सकता। यह बात डॉ राजकुमार पटेल ने कही। जिला आयुष अधिकारी डॉ राजकुमार पटेल जिले के पत्रकारों को काढा और दवाओं के वितरण के एक छोटे से आयोजन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना को पराजित करने के लिए सभी चिकित्सक लगे हुए हैं, अनगिनत लोग फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्य कर रहे हैं, आयुष विभाग भी लगातार अपनी सेवाएं दे रहा है। गत वर्ष वितरित किए गए काढा और दवाओं का सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुआ था मध्य प्रदेश सरकार एवं आयुष विभाग के निर्देश पर यह कार्य उन्हें प्रारंभ किया गया है।
ब्लैक फंगल आयुर्वेद में निदान-जिला आयुष अधिकारी राजकुमार पटेल ने कहा कि आयुर्वेद में वर्तमान में चल रही बीमारी ब्लैक फंगल को भी नियंत्रित किया जा सकता है और इसके लिए अनुभवी चिकित्सकों की देखरेख में जोंक पद्धति का प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिले में फ्रंटलाइन वर्करों को तथा सत्रह सौ परिवारों में काढा और दवाओं का वितरण हो चुका है। उन्होंने कहा कि जिले में 3 हजार 122 होम आइसोलेट व्यक्ति है, जिनमें से 2 हजार 924 लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया गया है। विभाग में 42 से योगा शिक्षक लगातार होम आइसोलेट व्यक्तियों को योग करवा रहे हैं। जन-जन तक सरकार की मंशा के अनुरूप काढा और दवाएं पहुंच सके इसके प्रयास जारी है। जिला मुख्यालय पर स्थित चिकित्सालय में आरएमओ डॉ अनुराग कुमार अहिरवार व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। वहीं प्रत्येक ब्लॉक का अलग नोडल अधिकारी बनाया गया है। दमोह डॉ प्रियंका तारण, जबेरा डॉक्टर बृजेश कुलपारिया, पटेरा डॉ मनीष पालीवाल, तेंदूखेड़ा डॉ,बीएम गौतम, पथरिया डॉक्टर दिनेश पटेल, बटियागढ़ डॉ प्रीति बिधौलिया, हटा डॉ अर्चना चैधरी को जिम्मेदारी दी गई है जिनके मार्गदर्शन में लगातार कार्य चल रहा है।
जीवन अमृत योजना के तहत त्रिकटु चूर्ण वितरण..
दमोह। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला आयुष अधिकारी डॉ राजकुमार पटेल के निर्देश के अनुसार बैंको में बैंक कर्मियों को डॉ अनुराग कुमार (आर एम ओ) जिला आयुर्वेद चिक्तिसालय के नेतृत्व में डॉ प्रियंका जैन एवं रामकली राय द्वारा एस बी आई सिटी ब्रांच यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक में त्रिकटु चूर्ण के पैकेट का वितरण किया गया। डॉ प्रियंका जैन द्वारा कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए एवं योगा प्राणायाम का महत्ब भी समझाया गया एवं सभी बैंकों के मैनेजरों ने आयुष विभाग की इस योजना की सरहाना की एवं धन्यवाद दिया।
मास्क नहीं लगाने पर 4189 के विरूद्ध कार्रवाई.. दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के निर्देश पर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक मास्क नहीं लगाने वाले 4189 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर 04 लाख 99 हजार 750 रूपये अधिरोपित जुर्माना वसूला गया। इसमें दमोह में 1118, हटा में 424, पथरिया में 796, तेंदूखेड़ा 463, बटियागढ़ में 442, पटेरा में 453 तथा जबेरा में 462 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया।
इसी प्रकार नियम विरूद्ध दुकान खोलने वाले.. सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 289 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई। इसमें दमोह 156, हटा में 39, पथरिया में 34, तेन्दूखेड़ा में 14, बटियागढ़ में 11, पटेरा में 15 तथा जबेरा में 20 व्यक्ति शामिल है। इसी प्रकार 50 व्यक्तियों पर खुली जेल संबंधी कार्रवाई दमोह, हटा, पथरिया और बटियागढ़ में की गई है। दमोह में 20, हटा में 14, पथरिया में 15 और बटियागढ़ में 01 व्यक्तियों को खुली जेल में भेजा गया। 03 प्रकरणों में 188 के तहत कार्रवाई की गई। नियम विरूद्ध आयोजन पर हटा और तेन्दूखेड़ा में 02 कार्रवाई की गई जिसमें एक प्रकरण में 4 हजार रूपये का जुर्माना और एक प्रकरण में 6 व्यक्तियों को अस्थायी जेल भेजा गया।
0 Comments