जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा...
दमोह। कोरोना महामारी एवं जिले की ग्रामीणजनों की समस्याओ को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में नवागत कलेक्टर को कांग्रेसजनों द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा एवं पूर्व विधायक प्रताप सिंह ने कहा कि जिला चिकित्सालय में आक्सीजन की आपूर्ति, रेमेडिसीवर इंजेक्सन की आपूर्ति व्यवस्थित संचालित नहीं की जा रही वहीं आईसीयू भी बंद कर दिया गया जिसे चालू किया जायें। जिला पंचायत द्वारा जो सीटी स्केन मशीन देने की बात कही है उसे तत्काल मुहैया करवादें। बेंटीलेटर की व्यवस्था की जायें। सोनोग्राफी मशीन जो निजी सरकारी सभी बंद पड़ी है उन्हें चालू करवाये, कोविड महामारी के अलावा अन्य बीमारियों के इलाज भी उपलब्ध करावायें।
जिला चिकित्सालय में डाक्टर्स नर्सेज का स्टाफ कम है उनकी संख्या बढ़ाई जायें। सतीश जैन, संजय चैरसिया, भूपेन्द्र आजवानी, आशुतोष शर्मा, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, पप्पू कसोटया, शैलेन्द्र ठाकुर, अजय जाटव, कान्हा जैन ने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रो पर सन्नाटा पसरा है ग्रामीणजन की वहां के स्वास्थ्य केन्द्रो पर कार्यरत डाॅक्टर नर्सो से इलाज न करवाते हुए जिला चिकित्सालय की ओर ही आ रहे हैं। अतः ऐसे ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों को बनाया जाये जिससे प्राथमिक उपचार वही हो सकें। जिले की समस्त दुकाने 19 अप्रैल से बंद है अतः बिजली बिल नगर पालिका का किराया माफ किया जायें। शासकीय विभाग के चालक परिचालक एवं जो अधिमान्य पत्रकार नहीं है किंतु कोरोनाकाल में अपनी सेवाऐं दे रहे है उन्हें कोरोना योद्धा घोषित किया जाए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों ने फसले बोयी है किंतु पर्याप्त बिजली आपूति न होने के कारण फसले बर्बाद हो रही है ऐसे में उन ग्रामीण अंचलों में बिजली सप्लाई पर्याप्त मात्रा में की जायें एवं सबसे महत्वपूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं अन्य कारणों से आवागमन करने वालो पर पूछताछ करके ही मामले दर्ज किये जाएं। कांग्रेस पार्टी एवं दमोह विधायक अजय टंडन शासन प्रशासन के साथ इस महामारी में अपना पूरा सहयोग देने के लिये तत्पर है।
जिला में गेहूं खरीदी की समय सीमा बढ़ाई जायें-
दमोह। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि दमोह में चुनाव होने के कारण खरीदी लेट हुई एवं किसानों के पास मैसेज नहीं पहुंचे और बिसनाखेड़ी, शायलो केंद्र पर कई बार मशीन खराब होने के कारण स्लो खरीदी हुई है एवं केंद्रों पर बारदाने की कमी होने एवं अन्य समस्याएं आती रही जिससे बहुत से किसान अभी अपनी फसल बेच नहीं पाए है। मीडिया प्रभारी राम मिलन पटेल ने बताया कि प्रदेश मंत्री आरसी पटेल जी के द्वारा मेल के माध्यम से जिलाधीश महोदय को एवं माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर समस्त किसानों की समस्या को अवगत कराया है कि गेहूं खरीदी की समय अवधि 25 मई थी जिसको बढ़ाई जाए जिसमें 10 जून तक की अवधि की जाएं जिससे किसान अपनी फसल गेंहू की समर्थन मूल्य पर बैंच सकें।
0 Comments