लघु व्यापारी संघ का कलेक्टर के जरिए प्रधानमंत्री को ज्ञापन
दमोह। कोरोना का कहर प्रत्येक वर्ग पर कितनी बुरी तरह वर्पा है यह किसी से छुपा नही है परन्तु व्यापारियों की दशा कितनी दयनीय है इस बात की कल्पना कर पाना भी असंभव है अतः व्यापारियों को राहत पहुचाने की विभिन्न मांगो को लेकर आज लघु व्यापारी संघ अध्यक्ष तनुज पराशर एवं युवा पत्रकार संघ अध्यक्ष उमर खैय्याम ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है। जिसमे इस कोविड 19 के भयंकर दौर में समस्त व्यापारी कंधे से कंधा मिलाकर शासन के नियमों का पालन कर रहे है एवं अपने दुकान व व्यवसाय बंद रखे हुए है। कोरोना की प्रथम लहर से लेकर आज तक इतने लंबे समय मे हम आर्थिक एवं मानसिक रूप से अत्यधिक कमजोर हो चुके है आज आय के नाम पर कुछ भी नही है परंतु खर्चे लगभग बढ़ चुके है।
देखने मे आता है कि जब किसी विशेष वर्ग पर किसी आपदा के चलते नुकसान होता है तो सरकार उन्हें अनेको सुबिधा उपलब्ध कराती है चाहें वह किसान हो या अन्य कोई विशेष वर्ग परन्तु हम व्यपारी लाचार है हमारा इस कोरोना काल मे अत्यधिक नुकसान हुआ है एवं निरतंर हो रहा है । अतः श्रीमान जी से पूर्ण विश्वास के साथ निवेदन है कि आप हमारी निम्न मागों को पूरा कर कुछ राहत पहुचाने का कार्य करें ताकि हम भारत की अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाने में सहभागिता सुनिश्चित कर सके ।
लघु व्यापारी संघ द्वारा इन बिंदू पर दिया गया ज्ञापन..
1. व्यापारियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए ।
2. व्यापारियों के व्यापार हेतु लिए _गए लोन की किश्त माफ की जाय एवं ब्याज में छूट दी जाए ।
3. व्यापारियो के बिजली बिल पूर्णतः माफ किये जायें ।
4. व्यापारियों के टैक्स भुगतान में राहत दी जावे एवं दर कम की जाये ।
5. व्यापारियों को सरकारी बैंक से न्यूनतम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराए जाएं ताकि व्यापारी पुनः अपने कारोबार को प्रारम्भ कर सके ।
6.सूक्ष्म, लघु औऱ मध्यम वर्ग को छोटे छोटे लोन जो पूर्व में उपलब्ध कराएं गए है उन्हें पूर्णतः माफ किया जाए ।
एवं जो भी संभव मदद हो सके वह कदम उठाए जाएं ताकि व्यापारी वर्ग की दशा में सुधार हो सके ताकि हम बेहतर अर्थव्यवस्था के पायदान बन सके ।
लघु व्यापारी संघ के अध्यक्ष तनुज पराशर ने बताया की जब किसानों के नुकसान पर उन्हें मुआवजा मिलता है तो व्यापारियों को क्यो नही अतः उन्होंने मांगो पूरा करने की बात कही। युवा पत्रकार संघ प्रमुख उमर खैय्याम ने कहा कि आज व्यापारियों की हालत बहुत बुरी है उनके खर्च बराबर है परंतु आय के नाम पर कुछ भी नही है अतः व्यापारियों को राहत पहुचाने कार्य सरकार को करना चाहिए । इस अवसर पर लघु व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष पंकज सोनी एवं सदस्य बिट्टू दुबे आदि मौजूद रहे ।
0 Comments