कंपनी और समाजसेवियों ने दिए 60 ऑक्सीजन सिलेंडर
दमोह। कोरोना काल में संस्थान और समाजसेवी लगातार आगे आकर जिला अस्पताल में साधन उपलब्ध कराने में हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। आज प्रभूदास, किशोर दास टोबोको कंपनी एवं जेपी कंपनी, गायत्री परिवार और अनिल टंडन द्वारा जिला अस्पताल को 60 सिलेंडर सीएमएचओ डॉ संगीता त्रिवेदी एवं सिविल सर्जन डॉक्टर ममता तिमोरी को प्रदान किए हैं। एमआईसीएस के अध्यक्ष डॉ. विवर्त लाल द्वारा 15 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भेंट किये ।
प्रभु दास एवं जेपी कंपनी द्वारा 30 जंबो सिलेंडर भेंट..
दमोह जिला अस्पताल में आज प्रभु दास, किशोर दास टोबोको एवं जेपी कंपनी द्वारा 30 सिलेंडर जंबो प्रदान किए गए। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ संगीता त्रिवेदी, सिविल सर्जन डॉक्टर ममता तिमोरी, तहसीलदार डॉक्टर बबीता राठौर, श्री अंबालाल पटेल (काका), श्री पोपट लाल पटेल, श्री बासुदेव भाई, श्री रोहित भाई और एडवोकेट श्री राजेंद्र मरोठी मौजूद रहे। श्री मरोठी ने कहा कोविड-19 में संक्रमण को देखते हुए आगे भी और सहयोग दिया जायेगा।
गायत्री परिवार ने 20, अनिल टंडन ने 10 सिलेंडर भेंट किए
मरीजों को लगातार ऑक्सीजन की कमी होने पर समाजसेवियों ने हाथ बढ़ाकर कमी को दूर किया है। दमोह गायत्री परिवार द्वारा भी आज जिला अस्पताल को 20 सिलेंडर प्रदान किए गए। वहीं समाजसेवी डा. अनिल टंडन ने 10 सिलेंडर प्रदान किए है। कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कंपनी और समाजसेवियों का आभार माना है।
एमआईसीएस ने 15 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भेंट किये
दमोह। एम.आई.सी.एस. के अध्यक्ष डॉ. विवर्त लाल उनके पुत्र श्री लाल द्वारा जिला चिकित्सालय दमोह में कोरोना महामारी के चलते 15 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भेंट किये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस. कृष्ण चैतन्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संगीता त्रिवेदी, सिविल सर्जन ममता तिमोरी, जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. दिवाकर पटेल, डॉ. प्रहलाद पटैल एवं संस्था के सलिल राम उपस्थित रहे।
यह बहुत ही अच्छा उनका प्रयास है-सीएमएचओ..
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कि प्रभु दास, किशोरदास कंपनी की तरफ से 30 जंबो सिलेंडर दान दिए गए हैं, यह बहुत ही अच्छा सेवाभाव है, दमोह में जन सहयोग की सहायता चल रही है. उसके लिए पूरे हॉस्पिटल पूरे पेशेंट की तरफ से उनका बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हैं, ऐसे ही इन से प्रेरणा लेते हैं अन्य समाज के लोग हैं. जो आगे आना चाहते हैं मरीजों के हित में जो भी करना चाहते हैं. उनके हित के लिए अच्छा है यह बहुत ही अच्छा उनका प्रयास है...
0 Comments