Header Ads Widget

मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर युवा मोर्चा द्वारा..जिला अस्पताल तथा पथरिया में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल.. परियोजना संचालक आत्मा के नव-निर्मित भवन का किया लोर्कापण..

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल रक्तदान शिविर में शामिल हुए

दमोह। केद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर युवा मोर्चा द्वारा दमोह तथा पथरिया में आयोजित रक्तदान शिविर में केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल शामिल हुए। इस अवसर पर जिला अस्पताल में आयोजित ब्लॅड डोनेशन कैंप में 06 तथा पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 12 युवाओ द्वारा ब्लॅड डोनेट राज्यमंत्री श्री पटैल की उपस्थिति में किया गया। 

  इस अवसर पर  केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे इस सरकार के 07 वर्ष पूरे हुये हैं, कोरोना की महामारी से देश-दुनिया पीडित हैं, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहले दिन ही कहा था कि सेवा ही सकंल्प हैं, भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सत्ता मे रहे या संगठन में रहे, उसका मूल लक्ष्य उसको सेवा के कार्यों मे तत्पर होना चाहिए। इसलिए 07 वर्ष की सफलता पर चुनौती पूर्ण लेकिन बेहद उपलब्धिया पूर्ण 07 वर्ष है। यह समय खुशी मनाने का नही हैं। उन्होंने कहा युवा मोर्चा ने राष्ट्रीय स्तर पर तय किया हैं, रक्तदान शिविर लगाकर अपने उत्तर दायित्वों को पूरा करेगें। 

 श्री पटैल ने कहा लोकसभा मे 140 आक्सीजन फ्लोमीटर जो आमतौर पर लोगों को लगने है, हम उन व्यवस्थाओं की तरफ सचेत रहे जो आम आदमी के लिए काम आये, स्वास्थ्य सुविधाओ मे जितना बेहतर इजाफा कर सकेगें वह आने वाले समय मे देश के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा युवा मोर्च के सभी साथियों का रक्तदान मे प्रत्यक्ष ओर अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हो रहे हैं उन सबको बधाई देता हूँ। स्वास्थ्य विभाग का अमला के प्रति हमारा सम्मान का भाव रहता हैं उनका और अधिक परिवारिक भाव से उनका आदर करें क्योकि इस मोर्च पर वे भारत की जनता के साथ लगातार खड़े हैं उन तमाम कोरोना वॉलेटिंयर्स को हृदय से बधाई ओर धन्यवाद देता हूँ। श्री पटैल ने कहा जो चीजे जरूरी है उसे लगातार प्रशासन और जनप्रतिनिधि भी देखरेख करते हैं, सीएमओ और अधिकारियों ने कहा यहां अलग से एक वार्ड हो, मुझे लगता है फोकस एरिया मोदी जी के आने के बाद ही स्वास्थ्य क्षेत्र मे बना हैं, जो जरूरतें होगी वह हर हाल मे पूरी होगी। 

इसी अवसर पर सांसद प्रतिनिधि डाँ आलोक गोस्वामी द्वारा 10 फ्लोमीटर सिविल सर्जन डाँ ममता तिमोरी कों भेंट किये गये। उन्होंने बताया इसी तरह सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री जी की ओर से हटा- बटियागढ़, पथरिया, जबेरा और पटेरा, तेदूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 10-10 फ्लोमीटर तथा हिण्डोरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 05 फ्लोमीटर दिए गये हैं। इस अवसर पर वेयरहॉसिंग कार्पोरेशन एवं लॉजिस्टिक अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री राहुल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष  शिवचरण पटैल, कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य, एसडीएम राकेश सिंह मरकाम, सीएसपी  अभिषेक तिवारी, सिविल सर्जन डाँ ममता तिमोरी,  ब्रज गर्ग, संजय यादव,  अनुपम सोनी, मोंटी रैकवार, राजकुमार लोधी, प्रमोद विश्वकर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और युवा मौजूद रहे।

पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को दिए 10 फ्लोमीटर

दमोह। केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया में आयोजित ब्लॅड डोनेशन कैंप में भी शामिल हुए। यहां पर 12 युवाओ ने रक्तदान किया। यहां पर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री की ओर से 10 फ्लो मीटर सीबीएमओ डाँ ‍मिंज को दिए गये। 

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटैल, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री राजेन्द्र गुरू, एसडीएम श्री अभिषेक ठाकुर, सीएसपी श्री अभिषेक तिवारी, सीबीएमओ डाँ मिंज, श्री अरविंद चैराहा, श्री देवी सिंह नंदरई, श्री साहू, श्री राजकुमार लोधी, टीआई एच आर पाण्डे सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

बटियागढ़ अस्पताल को 10 फ्लोमीटर प्रदान किये

दमोह।  केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बटियागढ़ पहुचे। वहां पर मेडिकल स्टाफ से चर्चा की। साथ ही क्षेत्र में कोविड़ टीकाकरण के सम्बध्द में जानकारी ली। ज्ञात हो कि कल मगरोन में एक दिवसीय प्रवास के द्वारा लोगो को टीकाकरण कराने के लिए जागरूक किया था। आज खडेरी ग्राम में भी लोगो को कोविड़ टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया। कोविड केयर सेंटर पहुचे।


 इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प नरेंद्र व्यास, जितेन्द्र पटेल रामअवतार कुड़ेरिया, बद्री विश्वकर्मा ने कोविड केयर सेंटर के लिए 10 फ्लोमीटर प्रदान किये। इस अवसर पर डॉ आर आर बागरी, डॉ महेश लोधी, थाना प्रभारी वीरेन्द्र बहादुर सिंह, के साथ मेडिकल स्टाफ की मौजूदगी रही।

केन्द्रीय मंत्री ने कृषि कार्यालय का किया लोकार्पण

दमोह।  केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल ने आज परियोजना संचालक आत्मा के नव-निर्मित भवन का लोर्कापण किया। इस अवसर पर वेयरहॉसिंग कार्पोरेशन एवं लॉजिस्टिक अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) प्राप्त श्री राहुल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटैल, कलेक्टर श्री एस कृष्ण चैतन्य, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह लोधी एवं श्री ब्रज गर्ग, एसडीएम राकेश सिंह मरकाम, सीएसपी  अभिषेक तिवारी,  राजकुमार लोधी, सहित कृषि विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments