मई के तीसवें दिन 23 मरीजों की पाजेटिव रिपोर्ट..
दमोह। आज 23 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें विजय नगर दमोह से 01, गार्ड लाईन दमोह से 01, अहरोरा बटियागढ़ से 01, सुजनीपुर से 01, खोजाखेड़ी से 01, कुसमी से 02, खमरिया से 02, सिमरी से 01, रामसलैया से 01, रसीलपुर से 01, हटा से 01, तेदूंखेड़ा से 01, गाढाघाट से 01, मिरजापुर से 01, किन्द्रहों से 01, पिपरिया से 01, नरसिंहगढ़ से 01, अभाना से 01, चकरी से 01, बजरिया दमोह से 01, दमोह से 01 मरीज शामिल हैं।
मात्र 70 केस सीसीसी या अस्पताल मे फिर भी एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया कोरोना कफ्यू..
दमोह। दमोह जिले में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में एक सप्ताह और लॉक डाउन रखने का निर्णय लिया गया। यह बैठक आज नगरीय विकास और आवास तथा कोविड-19 जिला प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की वर्चुअल मौजूदगी में संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में मंत्री श्री सिंह ने कहा बैठक में पारित प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा जायेगा।
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने जिले में कोविड-19 की ताजा स्थिति पर रिपोर्ट रखी। उन्होंने कहा पॉजीटिविटी रेट 2.5 है, अभी एक्टिव केस 793 हैं, 723 मरीज होम आईसोलेट हैं, 70 मरीज अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में हैं। सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में बेड खाली हैं। अभी ए-सिमटोमेटिक केस आ रहे हैं।
अब पॉजीटिव केस सीसीसी या अस्पताल मे रखे जाये..बैठक मे निर्णय लिया गया पॉजीटिव केस को कोविड केयर सेंटर या अस्पताल में रखा जाये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने होम आईसोलेशन की हो रही दिक्कतों से अवगत कराया। उन्होंने कहा आमजनों के हित में भी यही बेहतर होगा। एसपी डीआर तेनीवार ने भी कहा सभी पॉजीटिव केसों को कोविड केयर सेंटर या जिला अस्पताल में ही रखा जायें।
वेयरहॉसिंग कार्पोरेशन एवं लॉजिस्टिक अध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा सभी व्यापारियों और उनके कर्मचारियों का टीकाकरण कैंप कर करा लिया जायें। अन्य सदस्यों ने भी इसी पर जोर दिया। इसमें सभी व्यापारी शामिल हो जाने की बात हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, विधायक हटा पीएल तंतुवाय, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, एडीएम नाथूराम गौड़, एसडीएम राकेश सिंह मरकाम, सीएमएचओ डाँ संगीता त्रिवेदी, सिविल सर्जन डाँ ममता तिमोरी सहित अन्य अधिकारी भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनु मिश्रा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति मालती आसाटी, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, नरेन्द्र बजाज संजय यादव, एडवोकेट राजीव बद्री सिंह, मोंटी रैकवार और समिति के सदस्य मौजूद रहे।
कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने बताया जिला क्राईसिस कमेटी की बैठक नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा जिले के कोविड प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की वर्चुअल मौजूदगी एवं उनकी अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में प्रस्ताव 05 दिन लॉक डाउन रखा जाए, 2 दिन शनिवार और रविवार मिलाकर कुल 1 सप्ताह का लॉकडाउन और रखा जाएगा, इस तरह का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा रहा है। दमोह जिले मे पॉजिटिव केस या एक्टिव केस बाकी जिलों की तुलना मे ज्यादा है, जिला आपदा प्रबंधन समिति ने यह निर्णय लिया है कि अभी 7 दिन लॉकडाउन बढाया जायेगा जिसमें राज्यशासन द्वारा शनिवार और रविवार लॉकडाउन रहता ही है तो अभी जिले में 07 दिन और लॉकडाउन रहेगा।
कलेक्टर ने कहा जिले में लगभग 90 प्रतिशत मरीज होम आईसोलेशन वाले हैं, यह बाकी जिलों की तुलना मे ज्यादा है बैठक मे निर्णय हुआ है कि सभी होम आईसोलेशन पॉजिटिव मरीजों को कोविड केयर सेंटर या जिला अस्पताल में भर्ती किया जायेगा। उन्होंने कहा कोविड केयर सेंटर या जिला अस्पताल में बेड बहुत मात्रा में खाली हैं जिसका उपयोग भी नही हो रहा हैं, बैठक मे निर्णय लिया गया है जिले की स्थिति सुधारनी होगी इसके लिए होम आईसोलेशन मरीजों की स्थिति कम करते हुये जिला अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में उपचार दिया जायेगा ऐसा प्रसताव पारित हुआ हैं।
0 Comments