दिवंगत युवा ठेकेदार की याद में मुक्तिधाम में पौधारोपण
दमोह। कोरोना संक्रमण काल ने ऐसे अनेक युवाओं को अपनों से छीन लिया जिनके अंदर समाज के लिए शहर के लिए कुछ करने का जज्बा हमेशा बना रहता था ऐसे ही एक युवा समाजसेवी ठेकेदार दीपक सोनी का पिछले दिनों निधन हो जाने के बाद आज जब जन्मदिन सामने आया तो उनके मित्रों और परिजनों ने उनकी स्मृति को बनाए रखने के लिए पौधारोपण के साथ सीमेंट की ब्रेंचो को भी स्थापित कराया है।
प्रिय मित्र दीपक सोनी की स्मृति में उनके 40 वे जन्मदिन के अवसर पर किशन तलैया स्थित मुक्तिधाम में परिवार जनों एवं मित्रों के द्वारा 40 पौधे एवं 12 कुर्सी लगाई गई है। वही मानसून के समय 40 बड़े पेड़ो के लिए तैयारी भी पूरी हो चुकी है। ज्ञात जो जबलपुर नाका निवासी शासकीय ठेकेदार दीपक सोनी का निधन पिछले दिनों कोरोना के कारण हो गया था।
इस अवसर पर तृप्ति सोनी, दीप्ती सोनी, तरुण सोनी, चाचा जगदीश सोनी, मनीष तिवारी, विवेक अग्रवाल, डॉ अमित जैन, मनीष शर्मा, नीरज तिवारी, मुल्लू खरे, लालू जैन, सरपंच जयपाल यादव, राकेश रैकवार, नरेश शुक्ला, मनीष सेन, अबरार खान, वरुण दुबे, सतीश बोहरे, तरुण नामदेव, कल्लू, हरिभजन असाटी, तरुण जैन, अनुपम नामदेव, रवि ताम्रकार, मनोज पटैल सहित अन्य मित्रों की उपस्थिति रही।
हिंदू उत्सव समिति.. 32 दिन से भोजन पैकेट वितरण
दमोह। लगातार सेवा कार्य जारी है, कोरोना काल की दूसरी लहर में जहाँ लोग परेशान हो रहे थे उनकी भूंख मिटाने का कार्य सेवा भाव से जारी है। हिन्दू उत्सव समिति के कार्यकर्ता रोज ठीक 12 बजे अस्पताल, बस स्टैंड,स्टेशन किसान भवन,मानस भवन मोरगंज,आदि स्थानों पर प्रतिदिन भोजन के पैकिट वितरण किये जाते है,और वितरण किये जाते है।
समिति के अध्यक्ष सतीश तिवारी ने बताया लॉक डाउन होने के कारण लोगो को मजबूरी में भूँखा न रहना पड़े इसलिए यह सेवा कार्य प्रारंभ किया था,जो लगातार 32 दिन से सुचारू रूप से जारी है। पैकिट में पूड़ी सब्जी,अचार का वितरण किया जाता है,सेवा ही संकल्प है। इस भावना को चरितार्थ करना ही उद्देश्य है, लोगो की मदद हो यह बहुत आवश्यक है,इस कार्य मे मधु गुरु, सनी गांधी, मनोज देवलिया, अबरार चिश्ती, राजुल चैरहा, लच्छू पटेल, दीपक ठाकुर, अज्जू मिश्रा, सिकंदर खरारे, ब्रजेन्द्र अहिरवाल, हरीश दुबे, सनी खत्री, आनंद खटीक, बबलू चक्रवर्ती, विजय गुप्ता राजू गुप्ता आदि का सहयोग रहता है।
रोटरी क्लब द्वारा पुलिस बल को पानी बाटल वितरण
दमोह। कोरोना वायरस महामारी के दौरान रोटरी क्लब द्वारा कोरोना कर्फ्यू के पालन कराने में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए दोपहर में पानी की बोतलों एवं मास्क को वितरित करने का निरंतर कार्य किया जा रहा है। दमोह शहर के विभिन्न चैराहों,नाका एवं अन्य स्थानों पर तैनात पुलिस कर्मियों कोरोना योद्धाओं के लिए ड्यूटी पॉइंट्सध्चेक पॉइंट्स पर जाकर रोटरी क्लब दमोह के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन पानी की बोतलों एवं मास्क उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।
रोटरी क्लब दमोह के सदस्यों द्वारा विद्यासागर गौशाला में दुधारू पशुओं को गुड़ एवं हरा चारा खिलाया जा रहा है। आज 90 नग हरा चारा एवं 20 किलो गुड़ इन दुधारू पशुओं को खिलाया गया है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश अहिरवाल,सचिव संजय जैन अरिहंत, शुभम अग्रवाल, पवन गुप्ता, अनुराग जैन नियमित रूप से पुलिस बल को बोतलबंद पानी की बोतलों एवं मास्क उपलब्ध कराने के इस कार्य में लगे हुए हैं।
0 Comments