मई के 29 वें दिन 35 पाजेटिव केस..
दमोह जिले में मई के 29 वें दिन 35 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें डोली से 01, बरोदा से 01, सकोर से 01, हिनोता से 01, कोडरमड़ी से 01, ककरा से 05, सिमरिया से 02, तेजगढ़ से 02, मिरजा पुर से 01, टपरिया केवलारी से 01, सजिया से 01, पथरिया से 01, किन्द्रहों से 01, मझगुवा से 01, केवलारी उपाध्याय से 02, तेदूंखेड़ा से 01, सिंगपुर से 02, बिजोरी से 01, जबेरा से 01, खमरिया से 02, बम्होरी से 01, दमोह से 02, करैया जोशी से 01, कुआखेड़ा से 01, हटा से 01 मरीज शामिल हैं।
28 मई को 100 मरीज स्वस्थ्य होकर हुए डिस्चार्ज.. दमोह जिले में मई के 28 वें दिन सौ कोरोना मरीजों के स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज होने की सुखद खबर भी सामने आई है। जिले में कोरोना के नए केसों का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जिले में स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। कल 28 मई को 100 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, इसमें होम आइसोलेट, कोविड केयर सेंटर और जिला अस्पताल में भर्ती मरीज शामिल है। यह सब मरीजों के आत्मविश्वास कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन और स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों की सक्रिय सहभागिता का परिणाम है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संगीता त्रिवेदी ने आम जनों से आग्रह किया है कि आने वाले 6 माह कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन किया जाए और परस्पर दूरी, हाथों की सफाई तथा मास्क लगाना ना भूलें। साथ ही उन्होंने टीकाकरण चल रहे अभियान में अपनी सहभागिता निभाने का आग्रह भी किया है।
केन्द्रीय मंत्री दवा वितरण कार्यक्रम में हुए शामिल
दमोह। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री पहलाद पटैल ने आज मगरोन में आयोजित कैम्प में त्रिकुट चूर्ण, आर्सेनिकम एल्बम-30 वितरण कार्यक्रम के दौरान लोगों को वितरित करते हुए, इसका उपयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा ये आमजन की इम्यूनिटी बढ़ानें में मददगार है। श्री पटैल ने कहा बताये गये तरीके से सेवन करें और लाभ लें।
इस अवसर पर वेयरहॉसिंग लॉजिस्टिक एवं कार्पोरेशन अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) श्री राहुल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटैल, विधायक हटा श्री पी.एल. तंतुवाय, पूर्व भाजपा अध्यक्ष पं. नरेन्द्र व्यास और सांसद प्रतिनिधि श्री रूपेश सेन विशेष रूप से मौजूद रहे। शिविर में त्रिकटु चूर्ण, आर्सेनिकम एल्बम-30 के निशुल्क वितरण का लाभ 397 लाभार्थियों ने प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजकुमार पटैल, डॉ. प्रीति बिदौल्या डॉ. अर्चना, पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा, राममिलन विदुआ, लक्ष्मी प्रसाद कोरी (रजपुरा), शकुंलता वर्मन मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री ने बाल कल्याण योजना प्रमाण-पत्र भेंट किए
दमोह। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल जरारुधाम, मगरोंन, हारट होते हुए शास्त्री वार्ड स्थित लक्ष्मी पटेल के आवास पहुंचे और लक्ष्मी के पुत्र चंदू पटेल और जानकी पटेल के कोविड से मौत हो जाने के कारण अनाथ हुए बच्चों से भेंट की, उन्हें दिलासा दी, उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने प्रोत्साहित किया तथा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कोविड 19 बाल कल्याण योजना का स्वीकृत आदेश पुत्र अमन पटेल को सौंपा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने ऐसे अनाथ बच्चों की परवरिश की जवाबदारी हाथ मे ली है, जिन्होंने कोरोना काल मे अपने माता-पिता को खोया है, ऐसे बच्चों को बालिग होने तक 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन 21 वर्ष की आयु तक खाद्यान्न और शिक्षा की निशुल्क व्यबस्था की है। उन्होंने मृतक चंदू के नावालिग पुत्र-पुत्री और बृद्ध पिता को दिलासा देकर सरकार से मदद का भरोसा दिया। श्री पटैल ने कहा मुख्यमंत्री जी ने मानवीय आधार पर बहुत महत्वपूर्ण घोषणा की हैं, सामाजिक परिवर्तन को सुरक्षित करने के लिए प्रावधान किया है। कोरोना काल के दौरान जिन बच्चों के माता-पिता या अभिवावक नही रहे हैं उनको मध्यप्रदेश सरकार पेंशन भी देगी ओर वे सामाजिक सुरक्षा के हकदार भी होगें। उन्होंने कहा कुछ राशि भी उन बच्चों के पास होना चाहिए यदि बच्चे नाबालिक है तो बालिक होने तक उनके व्यवस्थित तरीके से अनाज की भी व्यवस्था होनी चाहिए। अनेक योजना मध्यप्रदेश सरकार संबल के तहत संचालित करती हैं, जिन बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ जाता है उनकी समाज और सरकार दोनो को हरसंभव मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा यह राशि हमारे लिए छोटी हो सकती है लेकिन उस परिवार के लिए बडा संबल हो सकती हैं।
श्री पटैल ने कहा मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, कल भारत सरकार के दो वर्ष पूरे हो रहे हैं, पार्टी ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम चलाया हैं, भारतीय जनता पार्टी जब भी सामाजिक क्षेत्र में कार्य करती हैं तो हम सबके लिए पहली पढाई यही होती है कि हम सेवा के लिए ही राजनीति मे जा रहे हैं, किसी भी पद पर हो, हम सबको कोई ना कोई सेवा का कार्य जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा आज मगरोन, जारारूधाम सहित अन्य जगहों पर कार्यक्रम थे जहाँ से लोटते वक्त तय हुआ कि किसी ऐसे परिवार से मिलना चाहिए जिन्होंने अपना परिवार को खो दिया हैं, इसलिए यहां पर आना हुआ। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि बेटे-बेटिया दोनो मेधावी हैं ईश्वर उनको संरक्षण दे, आर्शीवाद दे ताकि वे अपने माता-पिता से आगे निकले और परिवार का नाम रोशन करे।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटेल, विधायक श्री पी एल तंतवाय, पूर्व बिधायक डॉ. विजय सिंह राजपूत, एसडीएम श्री गगन बिसेन, एस डी ओ पी सुश्री भावना दांगी, सीएमओबीडी कतरौलिया सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री मनीष पल्या और उनकी टीम के सदस्य उपस्थित रहे। इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ग्राम हारट में पूर्व मंत्री गंगाराम पटेल के निधन पर शोक संवेदनाएं ब्यक्त करने उनके आवास पर पंहुंचे और पुत्र राधिका सहित परिजनों से भेंट की।
0 Comments