Header Ads Widget

मई के 28 वे दिन सिर्फ 21 पोजेटिव रिपोर्ट आई इधर पिछले दो दिनों में 95 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए.. दमोह जिले में अभी तक 8944 की रिपोर्ट आ चुकी है पोजेटिव, 6930 मरीज हो चुके है स्वस्थ्य.. मात्र 153 मरीजो की कोरोना से मौत की पुष्टि की गई है..

 मई के 28 वे दिन सिर्फ 21 पोजेटिव रिपोर्ट आई..

दमोह। दमोह जिले में माई के 28 आवेदन कोरोना संक्रमण के मामले में राहत भरी खबर सामने आई है शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में सिर्फ 21 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि पिछले दो दिनों में 95 मरीजों ने स्वास्थ्य होने के बाद घर वापसी की है। इनको मिलाकर जिले में अभी तक के पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 8944 हो गई है जिनमें से 6930 मरीजो की ठीक होने के बाद घर वापसी हो चुकी हैं जबकि स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के मुताबिक 153 मरीजों की कोरोना से जान जा चुकी है।


 आज जो 21 कोरोना मरीज सामने आये हैं, उनमें खिरिया से 01, मागंज वार्ड दमोह से 03, बजरिया दमोह से 01, भौनडल खेड़ी से 01, विजय नगर दमोह से 01, कलहेरा से 01, पटोरी सिवानी से 01, चौपरा से 02, घाटखमरिया से 01, पटेरा से 01, बटियागढ़ से 02, बेला से 02, डोली से 01, बोरी से 01, सलैया कुम्हारी से 01, बोतराई से 01 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें ।
पिछले दो दिनों में 95 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हए..
दमोह जिले में कोरोना के नए केसों का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जिले में स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। पिछले 02 दिनों में 95 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, इसमें होम आइसोलेट, कोविड केयर सेंटर और जिला अस्पताल में भर्ती मरीज शामिल है। यह सब मरीजों के आत्मविश्वास कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन और स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों की सक्रिय सहभागिता का परिणाम है।

Post a Comment

0 Comments