Header Ads Widget

जून के सातवें दिन चार पाजेटिव रिपोर्ट इधर पिछलें दो दिन में सौ मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए.. वृद्धाश्रम में 105 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने लगवाया वैक्सीन का दूसरा टीका.. कोरोना कफ्र्यू में मास्क नहीं लगाने वालों तथा वाहनों चालकों से बसूला गया 25 लाख से अधिक जुर्माना..

पिछलें दो दिन में सौ मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए..

दमोह। जिले में कोरोना के नए केसों का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जिले में स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। पिछले दो दिनों में 100  मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, इसमें होम आइसोलेट, कोविड केयर सेंटर और जिला अस्पताल में भर्ती मरीज शामिल है। इधर जून के सातवें दिन 04 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें गुगराकला से 01, तेंदूखेड़ा से 01, कोटा से 01, पथरिया से 01 मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।

बुजुर्ग महिला ने लगवाया वैक्सीन का दूसरा टीका..

दमोह।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत आज उप-संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय अदिति यादव के सहयोग से वृद्धाश्रम दमोह में कोविड 19 टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। इस संबंध में डॉ रेक्सन अल्बर्ट ने बताया कि वृद्ध आश्रम में मार्च महीने में पहले डोज हेतु सत्र लगाया गया था, कोविड 19 के दूसरा  डोज लगाने हेतु पुनः सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें 105 वर्षीय बुजुर्ग महिला को दूसरा डोज भी लगाया गया। उन्होंने बताया 24 बुजुर्गों को दूसरा एवं 2 बुजुर्गों को पहला, साथ ही साथ उपस्थित स्टाफ में 18 से 44 के 2 व्यक्तियों को प्रथम डोज भी लगाया गया।

मास्क नहीं लगाने पर 11 लाख 48 हजार 650 जुर्माना दमोह जिले में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक मास्क नहीं लगाने वाले 10260 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर 11 लाख 48 हजार 650 रूपये अधिरोपित जुर्माना वसूला गया। इसमें दमोह में 4969, हटा में 788, पथरिया में 1306, तेंदूखेड़ा 769, बटियागढ़ में 812, पटेरा में 794 तथा जबेरा में 822 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार नियम विरूद्ध दुकान खोलने वाले, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 547 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई। इसमें दमोह 342, हटा में 52, पथरिया में 47, तेन्दूखेड़ा में 47, बटियागढ़ में 14, पटेरा में 22 तथा जबेरा में 23 व्यक्ति शामिल है।

इसी प्रकार वाहनों के संबंध में की गई कार्यवाही में अभी तक 4400 व्यक्तियों से 14 लाख 36 हजार 400 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। आज 19 वाहनों पर कार्यवाही की गई। हटा में 01, पथरिया में 18 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। इसी प्रकार 280 व्यक्तियों पर खुली जेल संबंधी कार्रवाई दमोह, हटा, पथरिया और बटियागढ़ में की गई है। दमोह में 250, हटा में 14, पथरिया में 15 और बटियागढ़ में 01 व्यक्ति को खुली जेल में भेजा गया। नियम विरूद्ध आयोजन में दमोह,  हटा और तेन्दूखेड़ा में 04 कार्रवाई की गई। दमोह में 02 प्रकरणों में 4 हजार रूपये, हटा में 01 प्रकरण में 4 हजार रूपये का जर्माना वसूला गया एवं 09 व्यक्तियों पर 188 के तहत कार्यवाही की गई, तेन्दूखेड़ा के 01 प्रकरण में  6 व्यक्तियों को अस्थायी जेल भेजा गया।

Post a Comment

0 Comments