Header Ads Widget

बुंदेलखंड के गौरव आचार्य श्री देवनंदि जी महाराज के सानिध्य में.. श्री णमोकार दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र चांदबड़, नासिक (महाराष्ट्र) पर 51 फुट शिला का हुआ भव्य आगमन.. केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटैल बर्चूअल रूप से आयोजन में शामिल हुए..

 श्री णमोकार दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र चांदबड़, नासिक (महाराष्ट्र) पर 51 फुट शिला का हुआ भव्य आगमन.. 

 बुंदेलखंड के गौरव, शाहगढ़ नगर को अपने जन्म से गौरान्वित करने वाले प्रज्ञाश्रमण वात्सल्य दिवाकर परम पूज्य आचार्य श्री 108 देवनंदि जी महाराज जिन्होंने जैन धर्म की प्रभावना को बुन्देलखण्ड के साथ साथ महाराष्ट्र गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली, राजस्थान उत्तरप्रदेश व सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के साथ यूएसए में जिनशासन के अहिंसा व जनसेवा, परोपकार का संदेश सम्पूर्ण भारतवर्ष में फैलाया है। 

वर्तमान में नासिक ने समीप नेशनल हाइवे पर श्री णमोकार दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र का निर्माण कार्य 2014 मे प्रारंभ होकर आज अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इसी क्षेत्र पर 45 फुट की तीर्थंकर भगवान की प्रतिमा जी के निर्माण हेतु 51 फुट की विशाल शिला 164 चक्के के वाहन से कर्नाटक से 31 दिन की यात्रा कर श्री णमोकार तीर्थ क्षेत्र पर भव्य आगमन हुआ। शिला के आगमन पर भव्य आगवानी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जैनम जूम चेनल के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व से श्रावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पुण्यार्जन किया।



 इस अवसर पर प्रज्ञाश्रमण आचार्य श्री देवनंदि के जन्मस्थान के संसदीय क्षेत्र दमोह के सांसद व केन्द्रीय मंत्री सांस्कृतिक पर्यटन विभाग माननीय श्री प्रह्लाद सिंह पटैल, स्थानीय सांसद (दिंडोरी) श्री डॉ.भारती प्रवीण पवार ने इस भव्य कार्यक्रम में ऑनलाइन रहकर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए अपनी बात रखी। जैन धर्म व साधुओं को लेकर अनर्गल बाते करने वाले अनूप मंडल नाम के संगठन को छद्म मानते हुए इनके देश विरोधी इरादों को जड़ से खत्म करने की दिशा मे महत्वपूर्ण कदम उठाने की बात कही। गुरू भक्त राजू प्रिंस की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments