40 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 3 पाजेटिव केस
दमोह। जिले में कोरोना के नए केसों का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जिले में स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। कल 7 जून को 40 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, इसमें होम आइसोलेट, कोविड केयर सेंटर और जिला अस्पताल में भर्ती मरीज शामिल है। इधर जून के आठवें दिन तीन कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें बम्होरी से 01तथा सासा गांव से एक ही परिवार के दो मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।
मनीष सिंह बने थाई बॉक्सिंग के संभागीय अधिकारी
दमोह। मध्यप्रदेश थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन की इंदौर में आयोजित वार्षिक बैठक में थाई बॉक्सिंग खेल संचालन हेतु जिन जिलों में 5 वर्षों से अधिक से चल रहा है उन जिला सेक्रेटरीओं को प्रमोट करके अब संभाग अधिकारी बनाया गया है। इसी श्रंखला में दमोह जिले के मनीष सिंह को सागर संभाग का अधिकारी नियुक्त किया गया है। मनीष सिंह की देखरेख में अब सागर संभाग में आने वाले छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना, सागर और निमाड़ी जिला आएंगे। इन सभी जिलों में चल रही थाई बॉक्सिंग की एक्टिविटी को यह बारीकी से नियंत्रित करेंगे। इनकी इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी संदीप सैनी ने बधाई दी वह उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिफाइंड सोयाबीन खाद्य तेल के नमूने लिए गए..
दमोह। कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डीओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन डॉ. संगीता त्रिवेदी के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल द्वारा दमोह शहर में निरीक्षण कार्यवाही करते हुए खाद्य तेल के नमूने जांच हेतु लिए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल ने दमोह शहर में राय चैराहा के पास स्थित लालचंद ब्रजलाल एंड संस प्रो. अशोक कुमार जैन की दुकान निरीक्षण किया। मौके पर प्रेस्टीज ब्रांड रिफाइंड सोयाबीन तेल का नमूना जांच हेतु लिया है।खाद्य परिसर में फूड लाईसेंस की प्रति लगी हुई पाई गई है एवं फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए गए है। परिसर में पेस्ट कंट्रोल व्यवस्था एवं कार्यरत कर्मचारियों का वार्षिक मेडिकल परीक्षण करवाने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त खाद्य परिसर का फोस्कोरिस एप्प के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण किया गया। इन रिफाइंड सोयाबीन तेल के नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर इस संबंध में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
0 Comments