जून के नवमें दिन एक भी पाजेटिव केस नहीं..
दमोह। जिले में जून का नवमा दिन कोरोना रिपोर्ट के मामले में लकी रहा है। आज एक भी रिपोर्ट पाजेटिव नहीं आई वहीं कल 8 जून को 18 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, इसमें होम आइसोलेट, कोविड केयर सेंटर और जिला अस्पताल में भर्ती मरीज शामिल है। यह सब मरीजों के आत्मविश्वास कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन और स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों की सक्रिय सहभागिता का परिणाम है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संगीता त्रिवेदी ने आम जनों से आग्रह किया है कि आने वाले 6 माह कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन किया जाए और परस्पर दूरी, हाथों की सफाई तथा मास्क लगाना ना भूलें। साथ ही उन्होंने टीकाकरण चल रहे अभियान में अपनी सहभागिता निभाने का आग्रह भी किया है।
कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से फरार वारंटी पकड़ा..
दमोह। एसपी डीआर तेनीवार एवं एएसपी शिवकुमार सिंह के मार्गदर्शन, सीएमपी अभिषेक तिवारी के निर्देशन एवं कोतवाली प्रभारी सत्येंद्रसिंह के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र के फरार एवं स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी के विशेष अभियान चलाया जा रहा ह।
9 जून को प्रभात गस्त के दौरान प्रधान आरक्षक संजय पाठक एवं आरक्षक कुलदीप सोनी ने मुखबिर की सूचना पर पलन्दी चोराहे के पास से फरार बारंटी तौफीक पिता सलीम खान को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी थाना कोतवाली के एक अपराध में बहुत लंबे समय से फरार चल रहा था जिसे मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर परिवार वालो को सूचना दी बाद न्यायालय पेश किया गया। एसपी द्वारा स्थाई वारंटी गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मी को नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।
कोरोना केस कम होने के बावजूद मास्क बसूली जारी
दमोह। कलेक्टर के निर्देश पर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक मास्क नहीं लगाने वाले 10418 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर 11 लाख 68 हजार 150 रूपये अधिरोपित जुर्माना वसूला गया। इसमें दमोह में 5006, हटा में 811, पथरिया में 1325, तेंदूखेड़ा 784, बटियागढ़ में 839, पटेरा में 815 तथा जबेरा में 838 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार नियम विरूद्ध दुकान खोलने वाले, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 552 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई। इसमें दमोह 342, हटा में 57, पथरिया में 47, तेन्दूखेड़ा में 47, बटियागढ़ में 14, पटेरा में 22 तथा जबेरा में 23 व्यक्ति शामिल है।
इसी प्रकार वाहनों के संबंध में की गई कार्यवाही में अभी तक 4435 व्यक्तियों से 14 लाख 45 हजार 700 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। आज 16 वाहनों पर कार्यवाही की गई। हटा में 03., पथरिया में 13 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। इसी प्रकार 280 व्यक्तियों पर खुली जेल संबंधी कार्रवाई दमोह, हटा, पथरिया और बटियागढ़ में की गई है। दमोह में 250, हटा में 14, पथरिया में 15 और बटियागढ़ में 01 व्यक्ति को खुली जेल में भेजा गया। नियम विरूद्ध आयोजन में दमोह, हटा और तेन्दूखेड़ा में 04 कार्रवाई की गई। 04 प्रकरण में धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई । दमोह में 02 प्रकरणों में 4 हजार रूपये, हटा में 01 प्रकरण में 4 हजार रूपये का जर्माना वसूला गया एवं 09 व्यक्तियों पर 188 के तहत कार्यवाही की गई, तेन्दूखेड़ा के 01 प्रकरण में 6 व्यक्तियों को अस्थायी जेल भेजा गया।
माधव पटेल का शोधपत्र एनसीईआरटी में चयनित’
दमोह। जिले की विकासखंड बटियागढ़ के मगरोंन संकुल की शासकीय नवीन माध्यमिक शाला लिधौरा के राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त, नेशनल आईसीटी अवार्ड हेतु नामांकित शिक्षक माधव पटेल का श्विद्यालयी शिक्षा में खेल समन्वय अधिगम की भूमिकाश् विषय पर लिखा शोधपत्र राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली की त्रिमासिक राष्ट्रीय पत्रिका भारतीय आधुनिक शिक्षा के अंक अप्रैल 2021 के लिए चयनित हुआ है इस संबंध में जनरल के संपादक का पत्र प्राप्त हुआ।
जिले के लिए ये पहला अवसर है जब किसी शिक्षक का देश की सर्वोच्च शैक्षिक संस्थान एनसीईआरटी के नेशनल जनरल में शोध प्रकाशित होगा पिछले वर्ष नीपा की नेशनल कांफेंस में भी माधव पटेल ने नई दिल्ली में प्रदेश का नेतृत्व किया था।इस संबंध में माधव पटेल ने बताया कि लॉकडाउन में मिले खाली समय और विद्यालय के अनुभवों के संयोजन से शोधपत्र तैयार हो पाया इसमे जिला शिक्षा अधिकारी एचएन नेमा, डीपीसी पीके रैकवार,डाइट प्राचार्य केएल तंतुवाय, सहायक संचालक पीपी सिंह,एन सिंह,प्रशिक्षण प्रभारी एके सिंह, आरपी विश्वकर्मा, एपीसी पीएल अहिरवार, लक्ष्मी पटेल,डीएस चैधरी,सीएल अहिरवार, प्रवीण नामदेव का निर्देशन व साथी शिक्षक जगपाल सिंह का सहयोग अविस्मरणीय है
जन साहस संस्था ने किया निःशुल्क राशन वितरण
दमोह। जिले में जनसाहस संस्था के संयुक्त सहयोग से कार्यक्रम आधार आंगन के तहत दमोह जिले के दमोह ग्रामीण ब्लॉक व तेंदूखेड़ा के तीन सेक्टर में जरूरत मंद लोगों को निःशुल्क राशन वितरण किया गया। राशन में आटा, दाल, चावल, तेल, शक्कर, हल्दी, मिर्च, नमक, साबुन, सेनेटरी पेड, मास्क, सेनिटाइजर आदी सामग्री दी गई।
राशन वितरण के दौरान ग्राम के 0 से 5 वर्ष के अतिकुपोषित बच्चों को गर्भवती महिला, धात्री माता, किशोरी बालिकाओं को राशन दिया गया। राशन वितरण के दौरान 268 परिवार को राशन सपोर्ट किया गया। जन साहस संस्था से अर्जुन कांबले, वैभव, जितेंद्र, देवेन्द्र, दुर्गेश, निकिता उपस्थित रहे। राशन वितरण में सहयोग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व आशा द्वारा किया गया।
0 Comments