Header Ads Widget

जून के दसवें दिन 03 पाजेटिव रिपोर्ट, 32 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग.. इधर स्वास्थ्य केंद्र सदगुवां को मिला कायाकल्प पुरस्कार.. खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने थोक मेडिकल दुकानों का.. फोस्कोरिस एप्प के माध्यम से किया गया ऑनलाइन निरीक्षण..

03 पाजेटिव रिपोर्ट, 32 ने जीती कोरोना से जंग

दमोह। जून के दसवें दिन तीन नए मरीजों की रिपोर्ट पाजेटिव आई है जिससे जिले में टोटल पाजेटिव केस 9062 हो गए है। इधर 32 मरीजों ने 9 जून को कोरोना की जंग जीतकर घर वापसी की है। जिससे कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 7697 हो गई है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड अनुसार अभी तक 175 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।  आज जो तीन केस मिले हैं, इनमें बांसा तारखेड़ा, खमरिया मोजीलाल और तेंदूखेड़ा का एक एक मरीज शामिल है।

 स्वास्थ्य केंद्र सदगुवां को मिला कायाकल्प पुरस्कार

दमोह। पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आने वाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदगुवां को वर्ष 2020-21 में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कायाकल्प पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इससे पहले भी इस स्वास्थ्य केंद्र का प्रदेश सरकार द्वारा 2 बार कायाकल्प पुरस्कार से सम्मानित हो चुका है। उक्त स्वास्थ्य केंद्र में सीबीएमओं डां.ई.मिंज की निगरानी में स्वास्थ्य केंद्र के कार्य को बेहतर से बेहतर हो, इस पर ध्यान दिया गया, जिससे दो बार प्रदेश में और इस बार केन्द्र सरकार द्वारा कायाकल्प पुरस्कार से सम्मानित हुए।

स्वास्थ्य केन्द्र सदगुवा के प्रभारी डाँ पुष्पेन्द्र त्रिपाठी ने उक्त पुरस्कार के संबंध में बताया कि हमारी कोशिश है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदगुवां में ओपीडी व प्रसव सुविधाएं भी उपलब्ध हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, यहां प्रसव सुविधा होने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का लाभ मिलेगा।

थोक मेडिकल दुकानों का ऑनलाइन निरीक्षण

दमोह।  कलेक्टर एसकृष्ण चैतन्य द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत एवं डीओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन डॉ संगीता त्रिवेदी के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल ने दमोह शहर में  होलसेल मेडिकल दुकानों का औचक निरीक्षण किया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल ने दमोह शहर में दवा बाजार स्थित शिव शंकर मेडिकल एवं संदीप ड्रग हाउस का फोस्कोरिस एप्प के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण किया। होलसेल मेडिकल दुकानों में संग्रहित फूड सप्लीमेंट्स की गुणवत्ता की परख विभिन्न बिंदुओं पर की गई है। 

ऑनलाइन निरीक्षण में परिसर के डिजाइन, कंट्रोल ऑफ आपरेशन, मेंटेनेन्स एंड सैनिटेशन, पर्सनल हाइजीन, ट्रेनिंग आदि विभिन्न पैरामीटर्स पर उक्त मेडिकल स्टोर की जांच की गई। उक्त मेडिकल दुकानों में फूड लाईसेंस की प्रति लगी हुई पाई गई है एवं फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए गए है। परिसर में पेस्ट कंट्रोल व्यवस्था एवं कार्यरत कर्मचारियों का वार्षिक मेडिकल परीक्षण करवाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल दुकानों पर पाई गई त्रुटियों के संबंध में खाद्य सुरक्षा  एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 32 के तहत सुधार सूचना नोटिस जारी किए गए हैं। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments