i-RAD APP सिस्टम के क्रियान्वयन की ई. समीक्षा
सागर। सागर ज़ोन के पुलिस अधिकारियों की आई-आर.ए.डी. (i-RAD APP) के संदर्भ में समीक्षा की गई। इस एप में (i-RAD APP) के क्रियान्वयन में और अधिक तकनीकी विद्वता के NIC/ NICSI के विशेषज्ञों से चर्चा की गई। इस एप में (i-RAD APP) के क्रियान्वयन में आ रही कठनाइयों का निराकरण मौके पर ही किया गया। पुलिस के अधिकारियों की विभिन्न कर्त्तव्यों पर भी चर्चा की गई। साथ ही एंड्रॉयड फोन के लोकेशन संबंधित कैलिब्रेशन का भी प्रशिक्षण पुलिस को दिया गया।सागर ज़ोन के पुलिस विभाग ने अभी तक इस एप में अल्प समय में सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक प्रविष्टियां दर्ज की हैं।
यह वर्चुअल सेशन आज दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक चला। डीसी सागर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पीटीआरआई द्वारा इस बैबीनार के उद्घाटन अभिभाषण दिया। एसआईओ एवं डिप्टीं डायरेक्ट जनरल एनआईसी अमर कुमार सिन्हा के द्वारा तकनीकी बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। यह एक प्रशिक्षण सह मूल्यांकन कार्यशाला बैबीनार के माध्यम से आयोजित की गई, जिसमें सागर जिले से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम कुशवाहा, दमोह से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह, पन्ना से बीकेएस परिहार, छतरपुर से अनुरक्ति शवनानी, टीकमगढ से एमएल चौरसिया, निवाडी से एसपीएस डाबर उपस्थित रहे। राज्य स्तरीय मूल्यांकन समिति में एआईजी प्रतिपाल सिंह, उपनिरीक्षक पूजा त्रिपाठी सम्मिलित रहीं
तकनीकी मार्गदर्शन हेतु वरि तकनीकी संचालक राजीव अग्रवाल, स्वदेश श्रीवास्त्व वरि तकनीकी संचालक, गौतम डे एवं जिला सूचना अधिकारी दमोह मनोज कुमार शर्मा सम्मिलित रहे। प्रशिक्षण टीम में रोलआउट मैनेजर दमोह राहुल नायक, रोहित भट्ट, सिद्धार्थ जैन, नितिन पाण्डे्य उपनिरीक्षक मप्र पुलिस एवं अंकुर चर्तुवेदी ने मप्र पुलिस बल के अधिकारियों/कर्मचारियों को आईरेड के बारे में प्रशिक्षित किया।
वाहन चैकिंग दौरान आज फिर चालानी कार्यवाही
दमोह। दमोह जिले में पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग दौरान आज फिर की गई चालानी कार्यवाही की गई। थाना हटा में कुल 35 वाहनो को चैक कर 03 वाहन, थाना मडियादो में कुल 19 वाहनो को चैक कर 04 वाहन, थाना गैसाबाद में कुल 25 वाहन चैक कर 04 वाहन, थाना कुम्हारी में कुल 33 वाहन चैक कर 10 वाहन, थाना पटेरा मे कुल 34 वाहन चैक कर 07 वाहन, थाना पथरिया में कुल 28 वाहन चैक कर 16 वाहन, थाना बटियागढ़ में कुल 22 वाहन चैक कर 06 वाहन, थाना हिण्डोरिया में कुल 12 वाहन चैक कर 03 वाहन, थाना रजपुरा में कुल 15 वाहन चैक कर 04 वाहन, थाना मगरोन में कुल 16 वाहन चैक कर 03 वाहन, थाना तेन्दूखेडा में 20 वाहन चैक 08 वाहन, थाना जबेरा में कुल 15 वाहन चैक कर 02 वाहन, थाना तेजगढ़ में 47 वाहन चैक कर 19 वाहन, थाना तारादेही में कुल 17 वाहन चैक कर 07 वाहन , थाना कोतवाली में कुल 25 वाहन चैक कर 14 वाहन, थाना दमोह देहात में कुल 45 वाहन चैक कर 14 वाहनो का चालान किया गया, कुल 428 वाहनो को चैक कर 128 वाहनो पर चालानी कार्यवाही कर कुल 36500 चालान राशि जमा की गई।
0 Comments