अमर शहीद बिस्मिल को श्रद्धासुमन अर्पित किए..
दमोह। देश की स्वतंत्रता के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति देने वाले, अमर शहीद श्री रामप्रसाद बिस्मिल जी की जयंती पर आज युवा मोर्चा दीनदयाल मंडल ने भाजपा कार्यालय में उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश आयाम प्रमुख मनीष सोनी, जिला महामंत्री भरत यादव, नगर अध्यक्ष अभिषेक सोनी, सांसद प्रतिनिधि अनुपम सोनी, रोशन पाठक, गौरव चैराहा, राहुल सोनी, देवेश पटेल, अंकित आजाद, हर्ष पटेल, जमुना चोबे आदि प्रमुख रहे।
4 पाजेटिव रिपोर्ट इधर 35 ने जीती कोरोना से जंग..
दमोह। जून के 11 वें दिन चार मरीजों की रिपोर्ट पाजेटिव आई है। नए केसों में शहर के नयाबाजार, खेजरा, ढिगसर, खोजाखेड़ी से एक एक मरीज शामिल है। इधर जिले में कोरोना के नए केसों का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जिले में स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। 10 जून को 35 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, इसमें होम आइसोलेट, कोविड केयर सेंटर और जिला अस्पताल में भर्ती मरीज शामिल है। यह सब मरीजों के आत्मविश्वास कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन और स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों की सक्रिय सह भागिता का परिणाम है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संगीता त्रिवेदी ने आम जनों से आग्रह किया है कि आने वाले 6 माह कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन किया जाए और परस्पर दूरी, हाथों की सफाई तथा मास्क लगाना ना भूलें। साथ ही उन्होंने टीकाकरण चल रहे अभियान में अपनी सहभागिता निभाने का आग्रह भी किया है।
तेजगढ़ में फार्मासिस्ट पर गिरी निलंबन की गाज..
दमोह। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में दी जा रही सेवाओं का औचिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तेजगढ़ में पदस्थ फार्मासिस्ट अंकिता जैन द्वारा लगातार अनुपस्थिति, कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने एवं अनुपस्थित दिवसों का वेतन राजसात करने की कार्यवाही की है।
डॉ त्रिवेदी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तेजगढ़ के निरीक्षण दौरान 60 प्रसव का होना पाया। व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए ए.एन.एम. को पुराने गददों को हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने संस्था में सोमवार एवं गुरूवार को ए.एन.सी. क्लीनिक एवं आयोजित कर हितग्राहियों को अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य लाभ देने हेतु निर्देशित किया।
इसी क्रम में डॉ. त्रिवेदी उप-स्वा.केन्द्र सांगा, मांडनखेड़ा, हर्रई पहुंची सोमखेड़ा में सी.एच.ओ. के कार्य का मूल्यांकन कर कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिये। सी.एच.ओ. को मौके पर ही ए.एन.सी. और चिन्हित हाई रिस्क गर्भवती महिला का डाटा निर्धारित रजिस्टर में इंद्राज करने के बारे में अवगत कराया। जबकि किराये के भवन में संचालित उप स्वा.केन्द्र हर्रई में पदस्थ सी.एच.ओ. का कार्य संतोषजनक पाया गया। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र भाट खमरिया के निरीक्षण दौरान देखा कार्य प्रगति पर है। मौजूद कर्मचारी ने बताया कि 20 दिवस में कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
मास्क वाहन चैकिंग अभियान तहत कार्रवाई जारी
दमोह। कलेक्टर के निर्देश पर जिले भर में मास्क वाहन चैकिंग अभियान तहत कार्रवाई जारी है। अब तक मास्क नहीं लगाने वाले 10545 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर 11 लाख 83 हजार 950 रूपये अधिरोपित जुर्माना वसूला गया। इसमें दमोह में 5037, हटा में 839, पथरिया में 1334, तेंदूखेड़ा 806, बटियागढ़ में 846, पटेरा में 831 तथा जबेरा में 8528 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार नियम विरूद्ध दुकान खोलने वाले, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 555 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई। इसमें दमोह 342, हटा में 57, पथरिया में 50, तेन्दूखेड़ा में 47, बटियागढ़ में 14, पटेरा में 22 तथा जबेरा में 23 व्यक्ति शामिल है।
इसी प्रकार वाहनों के संबंध में की गई कार्यवाही में अभी तक 4443 व्यक्तियों से 14 लाख 48 हजार 950 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। आज 11 वाहनों पर कार्यवाही की गई। हटा में 01., बटियागढ़ में 10 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। इसी प्रकार 280 व्यक्तियों पर खुली जेल संबंधी कार्रवाई दमोह, हटा, पथरिया और बटियागढ़ में की गई है। दमोह में 250, हटा में 14, पथरिया में 15 और बटियागढ़ में 01 व्यक्ति को खुली जेल में भेजा गया। नियम विरूद्ध आयोजन में दमोह, हटा और तेन्दूखेड़ा में 04 कार्रवाई की गई। दमोह में 02 प्रकरणों में 4 हजार रूपये, हटा में 01 प्रकरण में 4 हजार रूपये का जर्माना वसूला गया एवं 09 व्यक्तियों पर 188 के तहत कार्यवाही की गई, तेन्दूखेड़ा के 01 प्रकरण में 6 व्यक्तियों को अस्थायी जेल भेजा गया।
0 Comments