38 दिन से कर रहे भोजन सेवा का समापन
दमोह।हिन्दू उत्सव समिति के द्वारा लगतार 38 दिन से नित्य भोजन सेवा का क्रम जारी रहा। कोरोना महामारी के दौरान लोगो को समय पर भोजन के पैकिट का वितरण किया जाता रहा है, विगत 28 अप्रैल से यह सेवा का क्रम प्रारंभ किया गया था,नित्य प्रति 12 बजे अस्पताल, बस स्टैंड, स्टेशन, किसान भवन,मोरगंज गल्लामंडी में सेवा कार्य किया जाता रहा है,नगर पालिका स्टेशन श्री हनुमान मंदिर से पूड़ी सब्जी अचार के पैकिट निर्माण किया जाता था।
समिति के अध्यक्ष सतीश तिवारी ने बताया कि लोक डाउन के दौरान लोगो को सुविधाएं नही मिल रही थी, एक तरफ जहां चिकित्सा सेवा के लिए लोग परेशान वही दूसरी ओर भोजन पानी के लिये भी अस्पताल में मरीजो के परिजनो की स्थित बहुत दयनीय थी,ऐंसे में जो भगवान ने हमारे हांथो से कराया उसके लिए प्रभु का धन्यबाद है,जो सेवा हम से करवाई,हमारे साथियों ने भी बहुत सहयोग किया है। समाज को कभी भी हमारी सेवा की आवश्यकता होगी तत्पर रहेंगे। इस संकल्प के साथ समापन किया गया।
आज भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी अस्पताल में उपस्थिति रहे और सभी का आभार किया,इस अवसर परआज सेवा के क्रम का समापन किया गया। सनी गाँधी, अबरार चिश्ती, मनोज देवलिया,चंदन तिवारी, मधु गुरु,कृष्णा पटेल,राजुल चौरहा, कवीस सिंघई, सिकंदर खरारे, ब्रजेन्द्र अहिरवाल, श्रवण पाठक, हरीश दुबे,बबलू चक्रवर्ती, सनी खत्री,आनंद खटीक,अरुण खटीक,लक्ष्मन पटेल, बबलू यादव,हेमंत सुमन,डम्पी अहिरवाल,रमेश ठाकुर,अन्नू साहिल,ओम आदि का सहयोग रहा।
कलेक्टर पल्स आक्सीमीटर प्रदाय कार्यक्रम में शामिल
दमोह। कलेक्टर एसकृष्ण चैतन्य आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में पिरामल फॉउण्डेशन द्वारा आक्सीजन कॉन्सट्रेटर एवं पल्स आक्सीमीटर तथा फेस सील्ड संस्था द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दिए जाने एक सादे कार्यक्रम में शामिल हुए। ज्ञात हो कि पिरामल फॉउण्डेशन द्वारा ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर एवं पल्स आक्सी मीटर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपे गये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी, सिविल सर्जन डाँ ममता तिमोरी सहित पिरामल फॉउण्डेशन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने कहा पिरामल फॉउडेशंन द्वारा जिला अस्पताल के लिए पल्स आक्सीमीटर एवं आक्सीजन कान्सट्रेटर दिए गये हैं, साथ ही फेस सील्ड भी दिए गये हैं। उन्होंने कहा यह एक अच्छा प्रयास है। सब अपनी-अपनी तरफ से हेल्थ के लिए कुछ ना कुछ डोनेट कर रहे हैं, इसी कड़ी में पिरामल फॉउण्डेशन द्वारा यह एक अच्छा प्रयास किया जा रहा हैं जिससे अस्पताल के लिए मदद मिलेगी।
दमोह। कलेक्टर श्री एस कृष्ण चैतन्य द्वारा दिए गये निर्देशों के तहत एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ राजकुमार पटेल के मार्गदर्शन में भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय दमोह में फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जीवन अमृत योजना अंतर्गत आयुर्वेदिक औषधि त्रिकटु चूर्ण एवं संशवनी वटी निशुल्क वितरित की गई। साथ ही डॉ प्रियंका जैन एवं डॉ अनुपमा वर्मा ने इसको सेवन करने की विधि तथा सभी कर्मचारियों को संक्रमण से बचाव एवं टीकाकरण की सलाह दी। टीम में अरविंद असाटी की उपस्थिति रही।
0 Comments