Header Ads Widget

जून के 4 थे दिन 9 पाजेटिव रिपोर्ट इधर 165 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए.. इधर जिला व्यापारी महासंघ के वैक्सीनेशन कैंप में 4 थे दिन.. 691 लोगों ने 691 लोगों ने एमएलबी पहुचकर वैक्सीन लगवाई.. मलेरिया निरोधक माह अंतर्गत मलेरिया रथ रवाना..

 जून के 4 थे दिन 9 पाजेटिव रिपोर्ट,  165 डिस्चार्ज हुए..

दमोह जिले में  कोरोना के नए केसों का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जिले में स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। कल 03 मई को 165  मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, इसमें होम आइसोलेट, कोविड केयर सेंटर और जिला अस्पताल में भर्ती मरीज शामिल है। यह सब मरीजों के आत्मविश्वास कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन और स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों की सक्रिय सहभागिता का परिणाम है। इधर आज 4 जून को 9 पाजेटिव केस सामने आए है। आज 09 मरीज सामने आये है इनमें सगरा से 01, दमोह से 04, विवेकानंद नगर से 01, विलेज पिपरोधा छक्का से 01, मगरोन से 01, खडेरी से 01,शामिल हैं। 

चैथे दिन 691 लोगों ने एमएलबी में वैक्सीन लगवाई

दमोह। केंद्रीय मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन श्री प्रहलाद सिंह पटेल जी के निर्देशानुसार जिला व्यापारी महासंघ के आग्रह पर एमएलबी स्कूल में कोविड-19 की वैक्सीन कैंप का आयोजन का शुक्रवार को चैथा दिन रहा। कोरोना वायरस जैसी महामारी से शहर के सभी वर्गों के व्यापारियों एवं उनकी दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों उनके घरों में काम करने वाले कर्मचारियों उनके परिजनों सब्जी, फल, चाय, नाश्ता, हाथ ठेला, ऑटो, आपे, सैलून, माली, कारपेंटर, ऑटो पार्ट्स, मनिहारी सभी वर्गों के व्यापारियों एवं उनके परिजनों का वैक्सीनेशन हो सके इसी उद्देश्य को लेकर इस कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें व्यापारी महासंघ को बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।


जिला व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष संजय यादव ने घरों में काम करने वाले कर्मचारियों के बीच जाकर वैक्सीन लगाने को प्रेरित किया उसका प्रतिफल भी अच्छा रहा घरों में कार्य करने वाले कर्मचारियों ने भी  वैक्सीनेशन कराया। लोगों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता देखी गई कैंप का आयोजन आज शनिवार को भी किया जाएगा। पहले दिन इस कैंप में 547 वैक्सीनेशन हुए दूसरे दिन 815 और तीसरे दिन 970 वैक्सीनेशन और चैथे दिन 691 वैक्सीन लगी धीरे-धीरे इस कैंप का उद्देश्य पूर्ण होता नजर आ रहा है हम सभी लोग कोशिश कर रहे हैं कि किसी भी वर्ग का व्यापारी छूटना नहीं चाहिए इसके लिए व्यापारी महासंघ जागरूकता अभियान भी चला रहा है।

 जिला व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष संजय यादव के मार्गदर्शन में इकाई पटेरा व्यापारी संघ द्वारा भी कोविड-19 वैक्सीन का कैंप लगाया गया जिसमें 170 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। इसी तरह महासंघ की इकाई बांदकपुर व्यापारी संघ द्वारा भी कैंप लगाया गया जिसमें 200 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ आने वाले दिनों में महासंघ के सभी मंडलों में कैंप लगाया जाएगा।  इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज, महासंघ के अध्यक्ष संजय यादव, महामंत्री राजीव गागरा, सचिव प्रेम आहूजा, उपाध्यक्ष नीलेश ताम्रकार, राकेश लालवानी, टोनू लालवानी, पंकज गंगवानी, आशीष जैन, अजय संगतानी, मिंटू माखीजा, पंकज वाधवानी आदि का विशेष सहयोग रहा व्यापारियों के अलावा कोविड-19 के डॉक्टर शाहबाज कुरेशी स्टाफ लक्ष्मी राय निधि जैन स्टीफन इंद्र लता जैन सैनिका रजक का सहयोग भी सराहनीय है।

मलेरिया निरोधक माह अंतर्गत मलेरिया रथ रवाना

दमोह। राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मलेरिया विभाग दमोह द्वारा मलेरिया निरोधक माह जून 2021 के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संगीता त्रिवेदी के मार्गदर्शन में जिला मलेरिया अधिकारी यामिनी सिलारपुरिया द्वारा आज मलेरिया रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मलेरिया रथ रवाना करने में विभाग के राजेन्द्र कटारया, संतोष ठाकुर,नीतू अहिरवार, राजकुमार राजपूत, अन्जार खान, दलपत, सुंदर,मनोज एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।     

शहरी क्षेत्र में प्रचार हेतु रथ का भ्रमण कराया गया। मलेरिया रथ आगामी दिनों में दमोह जिले के समस्त ब्लाको के अतिसंवेदनशील मलेरिया प्रभावित ग्रामों में भ्रमण करेगा एवं मलेरिया व डेंगू से बचाव के उपाय बताये जायेगें। डाँ.संगीता त्रिवेदी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि ‘‘ यदि हम सभी जल स्त्रोतो की सफाई एवं नियमित रूप से मच्छरदानी का उपयोग करेगे तो अवश्य ही घर में एवं आस-पास मलेरिया एवं डेंगू फैलाने वाले मच्छरो की उत्पत्ति नही होगी। हम अपने समस्त जलपात्र, कूलर को खाली कर सुखायेगे। स्वयं जागरूक रहकर अपने घर, ग्राम,विकासखण्ड शहर कार्यालय को मच्छरमुक्त करने में अपना पूर्ण सहयोग देने की आम जनमानस से उन्होंने अपील की । 

Post a Comment

0 Comments