गायत्री परिवार ने टीम वैक्सिनेशन का सम्मान किया
दमोह। महा वैक्सिनेशन अभियान की श्रखंला में आज गायत्री परिवार दमोह द्वारा टीम वैक्सिनेशन के सभी कार्यकर्ताओं का फूल माला पहनलाकर सम्मान किया गया। नगर के एमएलबी स्कूल परिसर वेक्सीनेशन सेंटर में गायत्री परिवार द्वारा डॉ नीतेश खरे एवं उनकी पूरी टीम, कछियान स्कूल में डॉ ललित कोरी एवं उनकी पूरी टीम, सुभाष स्कूल में डॉ निषाद परवीन एवं उनकी पूरी टीम एवं उर्दू स्कूल में डॉ राहुल कुर्मी एवं उनकी टीम के सदस्यों को गायत्री परिवार के सर्व श्री भगवान दास शर्मा, भूपसिंह ठाकुर, भूपेंद्र तिवारी, अनुज गुप्ता, लखन शुक्ला एवं गौरव ठाकुर के द्वारा पुरुष फ्रंटलाइन वर्कर्स को एवं श्रीमती अनिता असाटी, स्वर्णलता गर्ग, कु नेहा तिवारी,वैष्णवी पटेल, आशी गुप्ता एवं अदिति गर्ग ने महिला फ्रंटलाइन वर्कर्स को फूल माला पहिना कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के प्रारभ में सभी केंद्रों पर टीम लीडर एवं सेंटर्स पर उपस्थित स्थानीय नागरिकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। गायत्री परिवार दमोह के पंकज हर्ष श्रीवास्तव, एडवोकेट ने वैकप्सिनेशन टीम को सम्मानित करने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह फ्रंटलाइन वर्कर्स इसलिए सम्मान के योग्य है कि इन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना नागरिकों की चिंता की ,और नागरिकों की जीवन रक्षा करने के कार्य को प्राथमिकता देते हुए उन्हें वैक्सीन लगा रहे है। इसलिए समाज के लोगो का नैतिक दायित्व बनता है कि ऐसे लोगो का सम्मान करके उनके प्रति आभार प्रकट किया जाए। वैकप्सिनेशन टीम में शामिल दमोह के मेडिकल स्टाफ, नगर पालिका के कर्मचारी, महिला बालविकास विभाग की बहिनों सहित उपस्थित सहयोगियो का सम्मान पुष्पाहार से करते हुए उन सबके प्रति शहर के नागरिकों की ओर से आभार प्रकट किया गया।
किसान संघ की बैठक में की समस्याओं पर चर्चा
छात्र क्रांति दल ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा..
दमोह। छात्र क्रांति दल छात्र सर्व कल्याण समिति द्वारा पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रदेष के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के नाम दमोह डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी को सौंपा गया। जिसमें राज्य सरकार से रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती प्रारंभ करनें एवं व्यापमं द्वारा आगामी भर्तियों हेतु शीघ्र दिशा निर्देश जारी किये जाने की मांग करते हुए ध्यानाकर्षित कराया गया है। व्यापमं कैलेण्डर जारी करके उसमें आईटीआई ट्रेनिंग आफीसर, एस.आई., पटवारी, वनरक्षक आदि भर्ती को शामिल करनें, म.प्र. पुलिस भर्ती का शीघ्रातिशीघ्र शेड्यूल जारी कर पदों में वृद्धि करनें, शिक्षक भर्ती वर्ग-3 की परीक्षा तिथि जारी करने, प्रदेश में कार्यरत् उद्योगों में केवल स्थानीय युवाओं को अवसर दिए जाने तथा प्रदेश के समस्त शासकीय चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को नियमित किए जाने की मांग की गई है।
जिला कार्यकारी अध्यक्ष लोकेश रोहितास एवं सह मीडिया प्रभारी आशीष चैरसिया ने बढ़ती हुई मंहगाई के साथ पेट्रोलियम पदार्थ एवं खाद्य तेल की कीमतें लगातार बढ़ने दूसरी ओर कोरोना वैश्विक महामारी के कारण लोगों आय के समस्त स्रोत बंद हो जाने के हालात पर ध्यानाकर्षित कराते हुए राज्य सरकार से बेरोजगार युवाओं से किए गए रोजगार के वायदे को जल्द पूरा करने की मांग करते हुए ज्ञापन में दिए बिंदुओं पर जल्द कार्यवाही किए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
मप्र शिक्षक संघ का विकासखंड स्तरीय ज्ञापन आज..
दमोह। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय आव्हान पर शिक्षक संवर्ग की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में एक साथ सभी विकासखंड मुख्यालय पर 29 जून दिन मंगलवार को शाम 4ः30 बजे एक ज्ञापन मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवम वित्त मंत्री जी के नाम सौपा जाएगा। जिला दमोह के समस्त विकासखंड हटा, पटेरा, जबेरा, तेंदूखेड़ा, पथरिया, बटियागढ़ एवं दमोह में 29 जून को तहसील स्तर पर एसडीएम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र जैन ने जिले के समस्त शिक्षको से ज्ञापन में शामिल होने की अपील की है। शिक्षक संघ की इन न्यायोचित मांगे के पूरा न होने की स्थिति में आगामी 02 जुलाई 2021 दिन शुक्रवार को मध्यप्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
0 Comments