Header Ads Widget

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मप्र शिक्षक संघ ने जिले के सभी ब्लाकों में ज्ञापन सौंपा.. कुष्ठ एक्टिव केस की पड़ताल हेतु सर्वे कार्य अगस्त से.. पाँच करोड़ से कम टर्न ओवर वाले व्यवसायियों हेतु लेट फीस में छूट.. अंतिम तिथि 4 जुलाई निर्धारित

3 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंपा

दमोह। मप्र शिक्षक संघ के बेनर तले तीन सूत्रीय मांग को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार श्रीमती बबीता राठौर को सौंपा गया। प्रांतीय उपाध्यक्ष महेन्द्र जैन ने बताया कि लंबे समय से चली आ रही मांग सहायक शिक्षकों, शिक्षकों, प्रधानाध्यापको, व्याख्याताओ, प्राचार्यो को उनकी योग्यतानुसार प्राप्त वेतनमान के आधार पर अपग्रेड करते हुए शासन द्वारा घोषित उच्च पदभारी नीति के आधार पर 1 माह के अंदर पदनाम दिया जाए। यह मांग पूर्णतः अनार्थिक है, वित्तीय भार शून्य है, जबकि गृह विभाग, चिकित्सा विभाग आदि ने अपने कर्मचारियों के पदनाम आदेश जारी कर दिये है।

 जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र जैन ने बताया कि अध्यापक संवर्ग एवं वर्तमान में संविलियत शिक्षक संवर्ग को न्यूपेंशन समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू की जायें। शासन ने जुलाई 2020 एवं 2021 की वेतनवृद्धि रोक रखी है उसके आदेश शीद्य्र जारी कर वेतनवृद्धि का लाभ तत्काल दिया जायें एवं मंहगाई भत्ता 5 प्रतिशत जो राज्य शासन द्वारा पूर्व में स्थागित कर दिया गया था उसका भुगतान भी शीद्य्र ही किया जायें। ज्ञापन सौंपते हुए उक्त मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालो में तहसील अध्यक्ष शरद तिवारी, नगर अध्यक्ष एमके खरे, सचिव पीके जैन, जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र जैन, संभागीय संगठन मंत्री पारस जैन, मप्र शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष महेन्द्र जैन, विष्णु शर्मा, गनेश खरे, विनय मिश्रा, संतोष खरे, महमूद सिद्धिकी, राकेश श्रीवास्तव, महेश सोनी, अमर जैन, राकेश जैन, सीएल कबीरपंथी, नरेन्द्र राय, मनीष भारद्धाज, कृपाल अठ्या आदि की मौजूदगी रहीं।

जबेरा में भी शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंपा..

जबेरा में मप्र शिक्षक संघ के प्रदेश आह्वान पर संघ के तहसील अध्यक्ष देवी प्रसाद शर्मा के निर्देशन में तहसील मुख्यालय पर बड़ी संख्या में एकत्रित के शिक्षकों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर अपनी तीन सूत्रीय प्रमुख मांगों के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री और स्कूली शिक्षामंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार अरविन्द यादव को सौंपा।

 ज्ञापन सौंपने वालो में अनिल तिवारी,नंदकिशोर बाचपेयी,अनिल सोनी,डीएन सोनकुसरे, सुरेंद्र राय, राजेश राय, शैलेंद्र जैन, राजेश पाटकर, परम सींग, सुख सींग, मोहन सींग, जितेंद्र झारिया, चंद्रभान सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल रहे।

पटेरा में भी सौपा गया मांगों का ज्ञापन..


जिले के विकासखंड पटेरा में तहसील अध्यक्ष भागचंद जैन के निर्देशन में तहसील मुख्यालय पर बड़ी संख्या में एकत्रित शिक्षकों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर अपनी तीन सूत्रीय प्रमुख मांगों के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री और स्कूली शिक्षामंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार पटेरा विकास अग्रवाल को सौंपा। इस अवसर पर पटेरा तहसील अध्यक्ष भागचंद जैन देवेंद्र कुमार जिलाउपाध्यक्ष,शब्बीर खान कोषाध्यक्ष, प्रकाश चन्द्र गुप्ता, रामसिंह ठाकुर, कमलेश शर्मा, मुकेश पटेल  सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे

कुष्ठ एक्टिव केस की पड़ताल हेतु सर्वे कार्य अगस्त से

दमोह। राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण एवं राष्ट्रीय हेपेटाईटिस नियंत्रण कार्यक्रम की सी.एम.एच.ओ. सभाकक्ष में समीक्षा के दौरान राज्य कुष्ठ अधिकारी एवं राष्ट्रीय हेपेटाईटिस नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशि ठाकुर ने जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. राकेश राय को निर्देश दिये कि कुष्ठ मरीजों एवं उनके साथ रहने वाले परिजनों को कुष्ठ रोग से बचाव के लिए रिम्फेफसिन एक कैप्सूल का सेवन कराया जाये। कुष्ठ एक्टिव केस की पड़ताल हेतु सर्वे कार्य माह अगस्त से प्रारंभ किया जाये, इसके पूर्व आवश्यक प्रशिक्षण पूर्ण करा लिये जाये। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संगीता त्रिवेदी विशेष रूप से मौजूद रही।

इस दौरान डॉ राकेश राय ने बताया 61 कुष्ठ रोगी को एम.डी.टी. का उपचार दिया जा रहा है। 08 नये कुष्ठ रोगियों की पहचान की गई है। इसी तरह राष्ट्रीय हेपेटाईटिस नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिला नोड़ल अधिकारी डॉ. अमित प्रकाश जैन को निर्देश दिये कि हेपेटाईटिस नियंत्रण कार्यक्रम का विस्तार समस्त डिलेवरी प्वाइंट तक किया जाये। गर्भवती महिलाओं का हेपेटाईटिस बी एवं सी जांच कराई जाये। जांच परिणाम सकारात्मक पाये जाने पर उनका संस्थागत प्रसव कराना और नवजात शिशु को 24 घंटे के अंदर एचबीआईजी इंजेक्शन लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा ऐसी गर्भवती महिलाओं के परिवारजनों को हेपेटाईटिस बी एवं सी का टीका लगवाने की समझाईश भी दी जाये। बैठक दौरान समस्त एन.एम.ए. भी मौजूद थीं। 

पाँच करोड़ से कम टर्न ओवर वाले व्यवसायियों हेतु लेट फीस में छूट.. अंतिम तिथि 4 जुलाई निर्धारित

दमोह। मप्र माल एवं सेवा कर अधिनियम के अंतर्गत व्यवसायियों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली मासिक एवं त्रैमासिक विवणियों की समय सीमा निर्धारित है। वाणिज्यिक कर अधिकारी ने कहा है कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सरकार द्वारा जीएसटीआर -3 बी विवरणी फाइल करने हेतु लेट फीस एवं ब्याज से छूट प्रदान की गई थी, जो समाप्त हो रही है। उन्होंने कहा पांच करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले व्यवसायियों के लिये माह अप्रैल 21 की 3- बी विवरणी जमा करने की अंतिम तारीख 20 मई थी, जिसमें लेट फीस छूट प्रदान करते हुये अंतिम तिथि 4 जून निर्धारित हुई थी। इस अवधि में विवरणी भरने पर 9 प्रतिशत ब्याज एवं इसके बाद 18 प्रतिशत ब्याज की देयता निर्धारित है। पाँच करोड़ से कम टर्न ओवर वाले व्यवसायियों हेतु लेट फीस में छूट प्रदान करते हुये अंतिम तिथि 4 जुलाई निर्धारित है। इसके पश्चात प्रतिदिन की गणना अनुसार लेट फीस की देयता आकृष्ट होगी। सभी व्यवसायी बन्धुओं एवं कर सलाहकारों से समयावधि में विवरणी जमा कराया जाना अपेक्षित है।

Post a Comment

0 Comments