अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
दमोह। मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास संयुक्त मोर्चा जिला दमोह की आज अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। प्रदेश स्तर पर 17 कर्मचारी संगठनों के तत्वाधान में आयोजित हड़ताल में आज दमोह जिले के अंतर्गत अन्य संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया। समर्थन देने वाले मनोहर दुबे अध्यक्ष प्रांतीय शिक्षक संघ, अतुल कुमार सिंह आई जिला उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश शिक्षक संघ, अरविंद पटेल प्राथमिक शिक्षक संघ, आरिफ अंजुम प्रांतीय अध्यक्ष शासकीय अध्यापक संगठन, डॉ मोहन सिंह आदर्श अध्यक्ष अजाक्स संघ ने धरना स्थल पर उपस्थित होकर संयुक्त मोर्चा की मांगों का समर्थन किया।
दूसरे दिन चल रही हड़ताल का असर ग्राम पंचायतों से लेकर प्रदेश स्तर तक देखा गया जिसमें 22/07/2021 प्रारंभ प्रथम सिटीजन चार्टर की ग्राम सभा का आयोजन नहीं हो सका मनरेगा में लेबर न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण में नवीन आवास स्वीकृति सुन रही इसी प्रकार अन्य योजनाओं की प्रगति ढप्प रही ग्राम पंचायत जनपद पंचायतों जिला पंचायतों में तालाबंदी रहने से कोई कार नहीं हो सका आम आदमी अपने काम के लिए भटकता रहा धरना स्थल पर उपस्थित श्रीमान पुष्पेंद्र पटेल ,श्रीमान दिलीप पाठक ,प्रशांत ठाकुर ,रामजी कुर्मी ,राहुल गांधी, आशीष ठाकुर ,अखिलेश पटेल ,परवेज खान ,दर्शन पटेल ,वीर सिंह ,विनोद पटेल ,हेमंत पटेल ,प्रमोद सक्सेना, राम शंकर मिश्रा ,भरत दुबे ,लोचनसिंह,अनुराग खरे ,संजय अहिरवार ,हरिचरण सेन ,टी.पी. सुमन,राकेश नामदेव ,कुलदीप राठौर,एम.के.खरे रमेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
मणिपुरम फायनेस लिमिटेड ने मनाई साल गिरह..
दमोह। जबलपुर नाका स्थित मणिपुरम फायनेस लिमिटेड ने दो वर्ष पूर्ण होने पर संस्था के कर्मचारियों के साथ सालगिरह मनाई मुख्य अतिथि विधायक अजय टंडन ने कार्यक्रम में शिरकत कर संस्था के समस्त स्टाफ को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि देते हुए कहा कि सस्था द्वारा कम मार्जन पर जनता को ऋण मुहैया कराया जाता है और परेशान भी नहीं किया जाता यह उनकी अतुलनीय पहल है इस अवसर पर डॉ. चेतन जैन, विमल देवनाथ, एरिया हेड अनिल जैन, शाहरूख मोहम्मद, माधव सिंह, प्रदीप जैन निराला, नरेन्द्र ठाकुर, द्रोपती लोधी, शुभम दांगी आदि की उपस्थिति रही।
गायत्री शक्तिपीठ मे तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव शुरू
दमोह। गुरुपूर्णिमा के तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन आज गायत्री शक्तिपीठ दमीह में प्रातः 6 बजे से शाम 6 बजे तक गायत्री महामंत्र के अखंड जप के लिये क्रमशः 9 , 9 परिजन एक एक घंटे के जप के लिये बैठते रहे। जप के साथ परमसत्ता से प्रार्थना करते रहे कि विश्व पर छाई इस कोरोना महामारी को समूल नष्ट करें।
शाम को नित्य आरती के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ।।कल प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक गायत्री सभा कक्ष में व्यास पूजन, गुरु वंदना एवं पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न होगा एवं शाम 6 बजे गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण में दीपयज्ञ के पश्चात प्रसाद वितरण होगा।सभी धर्मप्रेमियों से निवेदन है कि कल गुरुपूर्णिमा पर्व पर आकर गुरुदेव को नमन वंदन करते हए यज्ञ में सम्मिलित होकर धर्मलाभ लें।
गुरु पूर्णिमा पर्व पर 5 हजार से अधिक दुर्गा चालीसा पाठ
दमोह। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 5 घंटे 24 घंटे के दुर्गा चालीसा पाठ से दमोह जिले में 5000 से ज्यादा स्थानों पर माता आदिशक्ति जगत जननी एवं परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दुर्गा चालीसा से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गूंजेगा।
दमोह जिला हर गली, मोहल्ले, चैराहों पर दुर्गा चालीसा पाठ की ध्वनि से सुनाई देगी। जिसमें सभी पदाधिकारी टीम प्रमुख एवं कार्यकर्ता आज से ही शुरू हो गए और 24 घंटे के दुर्गा चालीसा पाठ आज से शुरू हुए हैं जो कल समापन होंगे। भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ. सुजान सिंह अपनी टीम के साथ पूरे दमोह जिले का भ्रमण करेंगे दुर्गा चालीसा की गूंज से पूरे दमोह जिले के लोग आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
0 Comments