कुंडलपुर में मुनिश्री योग सागर जी की आगवानी..
दमोह। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी महाराज के ससंघ कुंडलपुर पहुंचने पर भक्तों गणों के द्वारा भव्य मंगल आगवानी की गई। वही मुनि संघ ने पहाड़ी पर निर्माणाधीन बड़े बाबा के मंदिर पहुंचकर दर्शन किए तथा निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मुनि श्री योग सागर जी महाराज का संघ सहित कुंडलपुर में चातुर्मास होने जा रहा है। जिससे श्रद्धालु जनों में हर्ष का माहौल बना हुआ है। कुंडलपुर में चातुर्मास स्थापना हेतु जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। मुनि श्री योग सागर जी महाराज के आगमन अवसर पर भी स्वागत वंदन अभिनंदन हेतु कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी द्वारा जोरदार तैयारियां की गई थी।
वही पथरिया के बालक तथा हटा की बालिका मंडल सहित अन्य क्षेत्रों की महिला बालिका मंडल ने भी दिव्य घोष के साथ पटेरा से कुंडलपुर क्षेत्र प्रवेश अवसर पर अगवानी में दिव्य ध्वजा के बाद सबसे आगे रही। कुंडलपुर क्षेत्र में जगह-जगह तोरण द्वार के साथ रंगोली सजाई गई थी वही इस अवसर पर दमोह तथा आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रावक जन सुबह से ही पटेरा पहुच गए थे। जो पटेरा से ही मुनि संघ के साथ पद विहार करते हुए कुंडलपुर तक आए।
मुनि संघ के आगमन अवसर पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई, उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ महामंत्री नवीन निराला धार्मिक आयोजन मंत्री शैलेंद्र मयूर प्रचार मंत्री सुनील वेजिटेरियन व अन्य पदाधिकारी सक्रिय रहे। वही दिगंबर जैन पंचायत के महामंत्री रूपचंद संगम एवं उनकी टीम के अलावा नेमचंद सराफ, महेश दिगंबर, राजेन्द्र भेड़ा, संजीव शाकाहारी, पत्रकार नरेंद्र बजाज, महेंद्र जैन एमआर, संजय सराफ, शैलेन्द्र बजाज, संजय सेठ, संजय जैन हटा आदि ने भी कुंडलपुर में मुनि संघ की आगवानी की।
दमोह में भी हुई मुनिसंघ की मंगल आगवानी..
वैज्ञानिक संत आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री शिवदत्त सागर एवं मुनि श्री हेमदत्त सागर जी महाराज का इस वर्ष का चातुर्मास नोहटा में होने जा रहा है।
बांसा में रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार सुबह सागर नाका पर दिगंबर जैन मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा मुनि संघ की अगवानी की गई और गाजे-बाजे के साथ नन्हे मंदिर जी लाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष गिरीश नायक, महामंत्री चक्रेश सराफ, केसर पान वाले, संतोष अविनाशी, रोहन कौशल सहित अनेक युवाओ ने मुनि संघ की आगवानी की।
हटा में आर्यिका संघ कलश स्थापना 24 को..
हटा। आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज की आज्ञानुवर्ती आर्यिका रत्न श्री गुणमती माता जी का पावन वर्षायोग हटा नगर में होना सुनिश्चिय हुआ है, 24 जुलाई को मंगल कलश स्थापना होगी। वर्षायोग चातुर्मास का संचालन सुचारू रूप से हो, इसके लिए सकल जैन समाज हटा की सर्व सहमति से एक कमेटी भी गठित की गई है।
कमेटी में सेठ दीपक जैन को अध्यक्ष, निर्मल बम्होरी को उपाध्यक्ष, सि शीलचन्द्र मेडीकल को कोषाध्यक्ष, नरेन्द्र जैन बाकल को महा मंत्री बनाया गया है।
महिला मंडल में कल्पना जैन अध्यक्ष, आराधना जैन उपाध्यक्ष, प्रभा सिंघई सचिव एवं कोषाध्यक्ष रमा जैन को बनाया गया है, बालिका मंडल में रेखा जैन अध्यक्ष, दिव्या जैन उपाध्यक्ष, प्रिया जैन सचिव, रोली जैन सह सचिव, कोषाध्यक्ष खुशी जैन, विधि जैन, सांस्कृति सचिव किमी व दीप्ति, प्रचार प्रसार सचिव सानू व मुस्कान जैन रहेगी।
अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी में भोजन व्यवस्था प्रभारी दीपेश सिंघई, आवास व्यवस्था में सेठ विनय जैन, मीडिया प्रभारी सूरज जैन, अतिथि स्वागत व्यवस्था प्रभारी मनोज जैन व्याख्याता, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी आशीष रिंकू, चक्रेश लालू, प्रचार प्रसार प्रभारी जयकुमार जलज, प्रशासन समन्वय प्रभारी मनीष मेडीकल, सौरभ वस्त्रालय, सपन एडवोकेट एवं आहार व्यवस्था प्रभारी पं. प्रवीण सोनू को बनाया गया है, स्वच्छता व शौच प्रभारी अंचल जैन को बनाया गया है,पूरी समिति को तत्काल प्रभाव से कार्य करने के लिए कहा गया है।
0 Comments