Header Ads Widget

कुंडलपुर में श्री योग सागर जी महाराज संघ की मंगल आगवानी आज...रोटरी क्लब के माध्यम से जिला चिकित्सालय को सिद्धार्थ मलैया व टीम ने 26 लाख रु के कोमॉनिटर एवं अन्य उपकरण उपलब्ध कराए.. जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा के आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ..

कुंडलपुर में मुनि संघ की मंगल आगवानी आज..

दमोह। कुंडलपुर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी महाराज का संघ सहित मंगल प्रवेश आज 22 जुलाई गुरुवार को प्रातः 6ः30 बजे होने जा रहा है।  कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के प्रचार मंत्री सुनील वेजिटेरियन ने बताया कि मुनि संघ तेज गति से पद विहार करते हुए रात्रि विश्राम पटेरा में करेगा उसके पश्चात प्रातः 6ः30 कुंडलपुर में मंगल आगमन होगा। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने संघ की भव्य अगवानी हेतु व्यापक व्यवस्थाएं कर ली है कुंडलपुर को तोरण द्वार और बैनर के साथ जगह जगह रंगोली से सजाया जा रहा है। पथरिया हटा आदि स्थानों से बैंड पार्टी एवं महिला मंडलों को आगवानी हेतु विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। भक्त गणों के आवागमन हेतु विशेष बसों की व्यवस्था की गई रात्रि में 8 बजे से एवं प्रातः काल 5 बजे वाहन उपलब्ध कराए गए। कुंडलपुर कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई एवं आगवानी समिति के संयोजक शैलेंद्र मयूर ने सभी भक्त गणों से प्रातः काल 6ः30 बजे कुंडलपुर पहुंचने का अनुरोध किया है।

उपकरण दान दाताओं का कलेक्टर ने किया धन्यवाद

 दमोह। रोटरी क्लब के माध्यम से जिला चिकित्सालय में उपकरणों के लिए जनता से दान की अपील करने वाले युवा नेता सिद्धार्थ मलैया और उनके साथ उन सभी दानदाता संस्थाओं के सदस्य जिला चिकित्सालय में पहुंचे जहां सभी ने दमोह कलेक्टर कृष्ण चैतन्य से मुलाकात की। कलेक्टर ने कहा कि लगातार किसी ना किसी संस्था द्वारा दान दिया गया एवं सभी एकत्रित करके दान देते रहे यह एक सराहनीय प्रयास है उसी के संबंध में आज सिद्धार्थ मलैया और उनके साथ आए सभी टीम सदस्यों द्वारा जो करीब 26 लाख रुपए के जिला चिकित्सालय को मॉनिटर एवं अन्य उपकरण उपलब्ध+9 कराए गए जिनका उपयोग अति महत्वपूर्ण है 

 कलेक्टर ने कहा कि लगातार विभिन्न संस्थाएं आगे आती जा रही है जो सराहनीय है जिसके कारण लगभग लगभग हम डट कर महामारी का सामना कर सकते हैं कुछ संस्थाएं और दान देने को इच्छुक हैं और भी उपकरण आने वाले हैं ऐसे हम सभी मिलकर जिला चिकित्सालय में अच्छे से अच्छे उपचार उपलब्ध करवाएंगे और कोविड-19 की आने वाली तीसरी लहर का भी डटकर सामना कर पाएंगे। मैं और मेरी पूरी टीम सभी डॉक्टर्स आदि के माध्यम से सिद्धार्थ मलैया व उनकी पूरी टीम सभी संस्थाओं और छोटे बड़े हर प्रकार के दान देने वाले सभी लोगों को बधाई देता हूं और सिद्धार्थ मलैया ऐसे प्रयास लगातार करते रहे ऐसी मेरी सभी जनों से आशा है।

युवा नेता सिद्धार्थ मलैया ने कहा कि जिला चिकित्सालय प्रशासन की प्रेरणा से बहुत सी संस्थाएं एवं लोगों ने अपने अनुसार छोटी बड़ी हर प्रकार का सहयोग दान दिया कुछ ने बड़े उपकरण वह बड़ी धनराशि दान दी करीब 2600000 रुपए के उपकरण जिला चिकित्सालय को दिए गए। डॉ.दिवाकर के माध्यम से जब कलेक्टर महोदय उपकरणों को देखने जिला चिकित्सालय आए हैं तो डॉक्टर ने हम सभी को भी आमंत्रित किया और सभी दान दानदाताओं का परिचय करवाया। इस प्रकार रोटरी क्लब के माध्यम से ऑनलाइन समर्पण राशि ली गई यह बड़ी बात है कि इस ऑनलाइन समर्पण राशि मुहिम में सभी ने अपनी अनुसार दान राशि दी 11 से लेकर 100000 तक दान विभिन्न संस्थाओं और व्यक्तियों ने दिया। यह जनभागीदारी का एक अच्छा उदाहरण है और मैं सभी दानदाताओं संस्थाओं का धन्यवाद करता हूं और ऐसे ही जनभागीदारी दमोह में देखने को मिलती रहेगी और हम सभी दमोह के लिए कार्य करते रहेंगे।
आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ..
दमोह। सिंघई धर्मशाला मैं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि  वीरांगना कविता बजाज क्षेत्रीय महिला चेयरपर्सन और विशिष्ट अतिथि कविता जैन क्षेत्रीय महिला वाइस चेयरपर्सन के साथ तारण तरण महिला परिषद की अध्यक्ष रोशनी जैन ऐवं महिला समीति अध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष, मोनिका सेठ, एवं शिखा जैन कराटे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर थी। अध्यक्षता श्रीमति पूजा सिद्धार्थ मलैया संचालक एकलव्य गौसंवर्धन न्यास ने प्रदान की।
उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमति सिद्धार्थ पूजा मलैया के द्वारा शिविर में भाग लेने वाली बालिकाओं को बुलाकर यह पूछा गया कि आपने शिविर में भाग क्यों लिया और बच्चों ने अपने विचार व्यक्त किए वर्तमान समय में बालिकाओं को असुरक्षा महसूस होती है बालिकाओं ने कहा उन्हें अपनी आत्मरक्षा हेतु इस कार्यक्रम में भागीदारी की प्रबल इच्छा है अंत में पूजा मलैया द्वारा जैन मिलन से आग्रह किया की सामाजिक सरोकार के कार्य समाज के लिए ही नहीं अपितु संपूर्ण नगर के लिए होना चाहिए इसके लिए जो सहयोग चाहिए मलैया परिवार हमेशा की तरह आप के साथ है। 

मुख्य अतिथि कविता बजाज ने जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा विभिन्न विषयों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर सर्वश्रेष्ठ शाखा बनने की ओर अग्रसर है और आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के लिए उन्होंने शुभ शुभकामनाएं प्रेषित की। कविता जैन ने कहा कि आजकल की बच्चियों को अपनी आत्मरक्षा के लिए और लव जिहाद जैसी सामाजिक बुराइयों से बचने के लिए जागरूक होना आवश्यक है यह दमोह नगर का पहला कार्यक्रम है जिसमें नगर के सभी जिनालयों में सक्रिय महिला मिलन ऐवं महिला परिषद के साथ ही अन्य महिला मंडलों ने सामूहिक किसी कार्यक्रम में सहभागिता निभाई है प्रशिक्षिका नित्या जैन, निष्ठा जैन की मां और शिविर में विशेष सहयोगी भूमिका निभाने वाली श्रीमती शिखा जैन ने कहा कि आजकल क्योंकि असामाजिक तत्वों का बोलबाला है उससे बचने के लिए बचाव के लिए बच्चियों को आत्मरक्षा हेतु अपने आप को शारीरिक रूप से मजबूत करना आवश्यक है। तारण समाज महिला समीति की अध्यक्ष रोशनी जैन ने कहा जैन मिलन ऐक मात्र ऐसा सामाजिक संगठन है जो समाज के सभी संघों को एकत्रित करने की क्षमता रखता है। 


  कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर स्वामी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर महावीर प्रार्थना के साथ हुआ। आयोजक जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा के अध्यक्ष सवन जैन सिलवर ने बताया कि यह शिविर पंद्रह दिवस का होगा जो पांच अगस्त तक चलेगा।  कार्यक्रम में जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा मंत्री राजकुमार जैन, जिनेंद्र जैन उस्ताद, राजेश जैन ओशो , दिलेश जैन चौधरी, अवध जैन, दिनेश जैन, मुकेश जैन ग्रेन, सुधीर जैन डब्लू, राजेश जैन लेखनी देखनी, अशोक जैन, राजेश जैन हरदुआ, अवध जैन, अरूण जैन, कोर्ट जवाहर जैन फारिष्ट सहित समस्त सदस्यों की उपस्थिति रहीं। संचालन मुकेश जैन किराना, विकल्प जैन एडवोकेट और आलोक पलंदी द्वारा किया गया।आभार विकास जैन रेलवे द्वारा किया गया और कार्यक्रम में विशेष रूप से सभी मिलन संगठनों, महिला परिषद के पदाधिकारियों ऐवं सामाजिक महिलाओं और बच्चों की भारी उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments