Header Ads Widget

पूर्व विधायक साहू किशोर समरीते का स्वागत.. विधायक अजय टंडन ने ग्रामीणों का जाना हाल.. हड़ताल के छठवें दिन सरकार को सद्बुद्धि हेतु हनुमान चालीसा.. मप्र शिक्षक संघ ने मांगों का ज्ञापन सौंपा.. किसान सम्मेलन में नियुक्तियां.. कुंडलपुर में चातुर्मास कलश स्थापना 30 को..

पूर्व विधायक साहू किशोर समरीते का स्वागत सम्मान 

दमोह। मप्र साहू समाज के संरक्षक एवं पूर्व विधायक किशोर समरीते का दमोह प्रथम नगर आगमन हुआ इस अवसर पर साहू समाज दमोह नगर द्वारा समरीते जी का जगह जगह स्वागत किया गया भगवान दास शाह के निवास पर समाज के प्रमुख लोगों ने स्वागत किया उसके बाद वहां से ढोल ढहमाकों के साथ जुलूस के रूप में साहू धर्मशाला सम्मान यात्रा पहुंची । साहू धर्मशाला में समरीते जी का पुष्पहार एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया

 समरीते जी ने सभी समाज बंधुओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाया एवं साहू समाज के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सत्येंद्र साहू ने कहां की हमें बांटने की कोशिश की जा रही है जिसे रोकना होगा हम विभिन्न संगठनों में बटते हुए अपनी संख्या को बांट रहे हैं अतः हर जिले में एक ही सक्रिय जिला अध्यक्ष होना चाहिए और दमोह जिले से इसकी शुरुआत करते हुए पूरे प्रदेश के जिलों में एक ही जिलाध्यक्ष की भूमिका जमानी होगी और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों का सा सम्मान संरक्षण होना चाहिए लेकिन हमें अंग्रेजों की राजनीति फूट डालो और राज करो से बचना होगा तभी हमें राजनीतिक प्रतिनिधित्व प्राप्त होगा जमीनी सक्रिय कार्यकर्ताओं का साथ देने की बात कही एवं पैराशूट ई नेताओं से बचने के लिए कहा।


साहू समाज प्रदेश अध्यक्ष रविकरन साहू ने समरीते जी का परिचय देते हुए कहा कि समरीते संघर्ष करो हम सभी आपके साथ है।जिलाध्यक्ष हरिशंकर साहू ने समाज के सभी लोगो से सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद श्रीमती गिरजा साहू, जिला भाजपा मंत्री श्रीमती रश्मि साहू, गायत्री साहू, कमला शाह जी, श्रीमती रजनी साहू, गुड्डा साहू, दिनेश साहू, राकेश साहू, एडवोकेट संजय साहू, सौरभ साहू, सतेंद  साहू, माखन साहू, पन्नालाल साहू, लकी साहू, गजेंद्र महाजन, डब्बू महाजन, रितेश साहू, अनुराग, विष्णु, सचिन, आशीष सहित सैकड़ों स्वजातीय बन्धु एवं मातृ शक्तिओ की उपस्थिति रही। संचालन विजय साहू और आभार मल्ला राठौर ने किया।

विधायक अजय टंडन ने ग्रामवासियों का जाना हाल

दमोह। ग्रामीण मंडलल सेक्टर और ग्रामवासियों से मुलाकात को लेकर विधायक अजय टंडन एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने अभाना के ग्रामवासियों से मुलाकात कर समस्याओं से रूबरू हुए और उनका अविलंब निराकरण करने की बात कही। विधायक अजय टंडन ने कहा कि सर्वप्रथम कोरोना महामारी के चलते ग्रामवासियों से आग्रह किया कि प्राथमिकता के आधार पर वह सभी वैक्सीन जरूर लगवाये जिससे हम अपने साथ अपने परिवारों को भी सुरक्षित रख सकें उनका प्रयास यही है कि जिसकी जो समस्या है वह उसे समय सीमा में ही पूरी करनवाने का प्रयास करें।

 जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा, संगठन प्रभारी सतीश जैन, नितिन मिश्रा, प्रजु यशोधरन, राजू पांडे ने कहा कि अभी सरकार कांग्रेस की नहीं है ऐसे में कोई भी निराश न हो हम अपना हक लेकर रहेंगें। ग्रामवासियों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा किसी भी समय कटौती कर दी जाती है उससे काम काज में व्यवधान पैदा होता है जिसके लिये विधायक ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती को लेकर मुख्यालय पर वृहत आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर सतीश दुबे, बंसत कुशवाहा, छुन्ना शर्मा, अनिल जैन, हरिशंकर यादव, हल्के महाराज, दुर्गेश नामदेव, नीलेश यादव, राघवेन्द्र सिंह सहित ग्रामीणजनों की उपस्थिति रहीं।

सरकार को सद्बुद्धि हेतु किया हनुमान चालीसा..

दमोह मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में जिले में लगातार छठवें दिन अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल जारी रही आज के आंदोलन में मध्य प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने हनुमान चालीसा का पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया आज जनपद पंचायत बटियागढ़ संयुक्त मोर्चा के सभी अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति रही



 इसके अलावा जिला स्तर के सभी संयुक्त मोर्चा संगठन के जिला अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र पटेल दिलीप पाठक जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष आर.के.चौबे अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी बटियागढ़श्रीमती अनिता गौतमराज किशोर मिश्राहरेंद्र राजपूत ,अनुराग राजपूतअरुण सिंहभारत सिंहआलोक खरेरेखा राजबबीता अहिरवालसंतोष, अजय श्रीवास्तव ,सुधीर सिंह सूर्यभान सिंहरामस्वरूप चौबे ,मनोज अहिरवारसमीर खानहुसैन खानसुरेंद्र प्रजापतिजितेंद्र राजपूत,गोपाल अग्रवाल ,राजकुमार यादव ,लोचन सिंह,नितिन जैनभागवत पटेलदिनेश असाटीप्रमोद शर्माभागीरथ पटेलवीरेंद्र मुकेशअभिलाषा शुक्ला परियोजना अधिकारी मनरेगासंजय अहिरवाल ,सुल्तान ठाकुरप्रताप रामजी पटेलविनोद कुर्मीआलोक तिवारीलक्ष्मण सिंहसौरभ ठाकरेवीर सिंह,आशीष ठाकुर की उपस्थिति रही

 मप्र शिक्षक संघ ने तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

दमोह। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें सहायक शिक्षक, शिक्षक प्रधान अध्यापक को पदोन्नाति पदनाम दिए जाने के संबंध में लोक शिक्षण संचालक के.के. द्विवेदी जी ने संघ के प्रांतीय महामंत्री क्षत्रवीर सिंह राठौर को आमंत्रित कर विस्तृत चर्चा की ओर आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सार्थक हल निकालेंगे। चर्चा में प्रान्तीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन (दमोह) संभागीय संगठन मंत्री पारस कुमार जैन, सागर जिलाध्यक्ष भगवान सिंह ठाकुर, दमोह जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार जैन सहभागी रहे।
किसान सम्मेलन का आयोजन, नियुक्तियां हुई..
दमोह।
 भारतीय किसान संघ जिला दमोह तहसील पथरिया में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश मंत्री आरसी पटेल द्वारा भगवान बलराम तथा राष्ट्रऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी दामोदर पटेल जी ने सर्वसम्मति से पदों की घोषणा की

 जिसमें तहसील अध्यक्ष राजेश पटेल, तहसील मंत्री मुकेश पटेल, तहसील मीडिया प्रभारी तीरथ पटेल, नगर अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर, तहसील महिला संयोजिका श्रीमती संगीता को नियुक्त किया गया। सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रांत सदस्य दामोदर पटेल मुख्य निर्वाचन अधिकारी, प्रांत मंत्री रमेश यादव, जिला अध्यक्ष चंद्रभान पटेल, मथुरा प्रसाद दुबे जिला मंत्री, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश पालीवाल, हेमंत पटेल तहसील अध्यक्ष, संभागीय मीडिया प्रभारी राम मिलन पटेल, खंड कार्यवाहक विशाल पटेल, जिला संयोजक गीता पटेल, तहसील मीडिया प्रभारी तीरथ पटेल,  राजकुमार पटेल जिला कार्यकारिणी, तहसील सदस्य हरि गोविंद पटेल, तहसील उपाध्यक्ष विश्वनाथ पटेल जिला मीडिया प्रभारी गजेंद्र पटेल, केदार पटेल, महेश पटेल उपस्थित रहे।
कुंडलपुर में चातुर्मास कलशो की स्थापना 30 जुलाई को 
दमोह कुंडलपुर में विराजमान आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी महाराज का संघ सहित चातुर्मास के मंगल कलशो की स्थापना 30 जुलाई को होगी इस अवसर पर कुंडलपुर में दोप 1:30 बजे से कलश स्थापना समारोह भव्यता के साथ मनाया जावेगा

कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के प्रचार मंत्री सुनील वेजिटेरियन ने बताया कि मंगल कलशो की स्थापना के पूर्व चित्र अनावरण ज्ञान ज्योति का प्रज्वलन शास्त्र भेंट एवं समाज द्वारा श्रीफल अर्पण के साथ पाद प्रक्षालन किया जावेगा इस मौके पर मुनि श्री के मंगल प्रवचन होंगे चातुर्मास आयोजन समिति के संयोजक शैलेंद्र मयूर ने बताया कि कार्यक्रम हेतु सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं 2,000 से अधिक व्यक्तियों की क्षमता वाले टीन शेड पंडाल में विशाल मंच  पर एक आकर्षक मंच निर्मित हो चुका है यात्रियों के कुंडलपुर आने जाने हेतु निशुल्क बसों की व्यवस्था की जा रही है भोजन एवं आवास की भी समुचित व्यवस्था की गई है कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई ने सभी श्रद्धालु गणों से कुंडलपुर पहुंचकर कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है
   

Post a Comment

0 Comments