जिला जेल व वृद्धाश्रम में विधिक जागरूकता शिविर
दमोह। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्रीमती रेनुका कंचन प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में जिला जेल दमोह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नवीन पाराशर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुनील कुमार तृतीय अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती गुन्ता डांगे जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री विकास कुमार सिंह जेल अधीक्षक एवं जेल बंदी उपस्थित रहे।
नवीन पाराशर अपर जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बंदियों को संबोधित करते हुये प्लीबारगेनिंग प्रक्रिया के माध्यम से प्रकरणों के निपटारा किये जाने के संबंध में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी से बंदीगण को अवगत कराया। साथ ही आपने बंदियों के अधिकारए निःशुल्क विधिक सहायताए मुलाकात का अधिकार पढ़ने.लिखने मनोरंजन धर्मपालन उपचार का अधिकार आदि जानकारी दी। साथ ही आपके द्वारा जेल रसोई घर का निरीक्षण भी किया गया। श्रीमती गुन्ता डांगे जिला विधिक सहायता अधिकारी ने निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि जेल बंदियों के प्रकरणों में उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता योजना अंतर्गत निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है जिस हेतु उन्हें जेल के माध्यम से अपना आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह को भेजना आवश्यक है।
इसी प्रकार स्थानीय वृद्धाश्रम में वृद्धजन के अधिकारों के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्री नवीन पाराशर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती गुन्ता डांगे जिला विधिक सहायता अधिकारी वृद्धाश्रम के कर्मचारीगण एवं वृद्धजन उपस्थित रहे। श्री नवीन पाराशर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृद्धजन की समस्याओं एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया। वृद्धजनों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन आवश्यक रूप से करवाये जानेए जिन वृद्धों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उनके आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने की कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया गया साथ ही वृद्धों को उनके अधिकारों निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। शिविर के अंत में वृद्धजन में बिस्किट का वितरण किया गया।
आज 27 जुलाई को नही होगा कोविड टीकाकरण.. दमोह। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रेक्सन अल्बर्ट ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आज दिन मंगलवार 27 जुलाई 2021 को कोविड 19 टीकाकरण नही होगा। मंगलवार और शुक्रवार को दिवस का आयोजन किया जाता है जिसमे बच्चों का और गर्भवती माताओं का टीकाकरण एवं अन्य जांचें की जाती हैं।
बीडी मजदूर संघ राष्ट्रीय महामंत्री ने समस्याए सुनी
अजाक्स निर्वाचन का कार्यक्रम, वोटिंग 1 अगस्त को
दमोह। मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ अजाक्स दमोह निर्वाचन हेतु प्रांतीय अजाक्स द्वारा नियुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.एन आर सुमन सहायक प्राध्यापक पी.जी कॉलेज दमोह द्वारा निर्वाचन का विधिवत कार्यक्रम जारी किया है जिसमे जिला अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष के पदों हेतु जारी अधिसूचना के अनुसार दमोह में 01 अगस्त 2021 दिन रविवार को जिला, तहसील, ब्लॉक अध्यक्षों का निर्वाचन किया जावेगा जिसमे प्रांतीय अजाक्स द्वारा अनुमोदित सूची अनुसार वोटर अपनी वोट का निर्वाचन प्रक्रिया का इस्तेमाल कर अध्यक्षों का चुनाव करेंगे।दमोह। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के जिला मीडिया प्रभारी प्रशांत पाठक ने बताया कि संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रकुमार वलेजा, प्रदेश महामंत्री तरूण पटेल एवं जिलाध्यक्ष कमल कुशवाहा की अनुशंसा युवा प्रकोष्ठ का गठन किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष के पद पर कपिल सिंह हजारी को नियुक्त किया एवं अनरत सिंह लोधी उपाध्यक्ष, अब्दुल जहीर कुरैशी उपाध्यक्ष, मनोज नागदेव उपाध्यक्ष, गजाधर पटेल महासचिव, धर्मेन्द्र सिंह महामंत्री, कमल सिंह सचिव, सूरज अहिरवार सचिव, अब्दुल अजीज सहसचिव, गिरवर सिंह सहसंगठन मंत्री को युवा प्रकोष्ठ दमोह के पद पर मनोनयन किया गया हैं। उक्त युवा प्रकोष्ठ दमोह के पद पर मनोनयन किये गए पदाधिकारियों को कोशलेन्द्र पांडे, विवके सिंह, संतोष दुबे, प्रशांत पाठक, मीनू चैरसिया, सुधीर पांडे, आशीष पांडे, हेमंत पाठक, महेन्द्र पटेल आदि अधिवक्ताओं ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
0 Comments