रोटरी क्लब ने की आक्सीजन बैंक की शुरूआत
दमोह। रोटरी क्लब के तत्वाधान में जिला अस्पताल के समीप स्थित प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र में आक्सीजन बैक की स्थापना की गई। जिसका शुभारंभ विधायक अजय टंडन के साथ अन्य आंगुतक अतिथियो द्वारा रिबन काटकर किया गया।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय जैन, सचिव शुभम अग्रवाल ने बताया गया कि राज्यसभा सांसद एवं पूर्व रोटरी क्लब के प्रमुख विवेक तन्खा द्वारा प्रदत्त पॉच आक्सीजन कंटेनेटर नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के गरीब व्यक्ति जो कि आक्सीजन की कमी के चलते भर्ती होते है और सिलेन्डर नहीं खरीद पाते उन्हें अस्पताल के ही संबंधित डाक्टर की अनुशंसा पर पांच दिवस के लिए निशुक्ल दिया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अजय टंडन ने कहा कि सांसद विवेक तन्खा ने 80 रोटरी क्लबो को करीब 200 आक्सीजन कंटेनेटर उपलब्ध कराये है पूर्व में भी उन्होंने ई-रिक्शा एम्बुलेन्स की सौगात दी थी। इसी क्रम में उन्होंने कंटेनेटर प्रदान किये है यह उनकी सराहनीय पहल है। विशेष अतिथि भाजपा अध्यक्ष प्रीतम सींग लोधी, अहमदाबाद से आये प्रवीण भाई पटेल, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष किशन लाल हुरा, हेमंत मलैया, अजित जैन ने भी कहा कि गरीब व्यक्ति के लिये इमरजेन्सी में आक्सीजन बैंक होने से यह सुविधा जीवनदायिनी होंगी।
इस अवसर पर मानक पटेल, परम यादव, प्रदीप पटेल, अमर आहूजा, अभि अहूजा, अजय सरवरिया, अनिल जैन, अजय जाटव, विशाल जैन, राजेन्द्र सेठिया, के.पी. पटेल सहित नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिती रही।
मप्र कबड्डी टीम में जिले के दो युवा चयनित..
दमोह। जिले के तेजगढ़ करौदी पड़रिया निवासी महाविद्यालय छात्र रोहित एवं सुरेंद्र लोधी का चयन मध्य प्रदेश कबड्डी टीम में किया गया है। 13 जुलाई से नाथद्वारा राजस्थान में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में यह दोनो भी मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। उज्जैन में भारतीय खेलकद महासंघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पुरुष व महिला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसकी कबड्डी प्रतियोगिता में दमोह जिले के रोहित लोधी एवं सुरेंद्र लोधी ने भी प्रतिनिधित्व किया था उनके बेहतरीन खेल की वजह से बाद में उनका चयन मध्य प्रदेश की टीम में किया गया है ।
इसके पूर्व मध्य प्रदेश टीम में तेजगढ़ से विजय बंसल और पार्वती जी का चयन हो चुका है मध्य प्रदेश टीम में दोनों युवाओं के चयन पर जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी पूर्व विधायक प्रताप सिंह जिला खेल अधिकारी विवेक शर्मा जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव आरिफ अंजुम तेजगढ़ खेल विकास मंच के अध्यक्ष अनूप सिंह लोधी भारत सिंह लोधी महेंद्र सिंह धुर्वे बारी भाई महेंद्र दीक्षित मनोहर सिंह हरि सिंह गोरी शोएब पठान कबड्डी कोच राजेश सिंह आदि ने शुभकामनाएं दी है
टोक्यो ओलंपिक दल में मप्र ओलंपिक संघ के सचिव दिग्विजय सिंह के शामिल होने पर बधाई..
दमोह। आगामी 23 जुलाई से टोक्यो में आयोजित ओलंपिक खेलों में भारतीय ओलंपिक दल में मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के सचिव दिग्विजय सिंह को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है जिसकी जानकारी लगने पर दमोह ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों ने उनको बधाइयां प्रेषित की हैं तथा उम्मीद की है कि उनके नेतृत्व में मार्गदर्शन में भारतीय टीम श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।
बधाई देने वालों में आपकी मध्य प्रदेश के संरक्षक पूर्व मंत्री जयंत मलैया, उपाध्यक्ष अजय टंडन, विजय वर्मा महासचिव लोक बहादुर, हाकी दमोह के संरक्षक डॉ अजय लाल, ओलंपिक संघ अध्यक्ष गणेश शुक्ला, डीएल, संजय सेन, राजीव खोसला, कपिल सोनी, विवेक दत्त शर्मा, आशीष तिवारी, किशन सिंह, अयाज खान, उमेश यादव अनिल गोदरे, बीडी शर्मा, ललित नायक सहित अन्य खिलाड़ी शामिल रहे।
0 Comments