Header Ads Widget

जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नई एम्बुलेंस की सौगात दी.. इधर वेयर हाउसिंग लॉजिस्टिक एवं कारपोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर समस्याए सुनी..

 जबेरा विधायक ने नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई

दमोह। कोरोना संक्रमणकाल से ही लोगों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की मांग की जा रही थी। लोगों की मांग को गंभीरता से लेते हुए, क्षेत्रीय विधायक  धर्मेंद्र सिंह लोधी ने विधायक निधि से 23 लाख की लागत से सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस स्वीकृति प्रदान की एंव अन्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक निधि से प्रदत्त एंबुलेंस आई, जिसे श्री लोधी ने नयी एम्बुलेंस का पूजन कर एम्बुलेंस चालक को मिठाई खिलाकर ब एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।


इस अवसर पर विधायक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि नई एंबुलेंस की मांग लोगो द्वारा लम्बे समय से की जा रही थी। आज विधायक निधि से नई एम्बुलेंस प्रदत्त की गई है , यह एंबुलेंस सर्व सुविधा युक्त है एवं संकट के समय में यह लगातार लोगों की काम में आएगी। सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन ने कहा क्षेत्र से लगातार एंबुलेंस की मांग आ रही थी। विधायक ने एंबुलेंस की सौगात जबेरा को दी, यह एंबुलेंस सारे क्षेत्र में काम में आयेगी। मैं विधायक , को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने क्षेत्र त्के लिए यह एंबुलेंस की सौगात दी।



कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता मुलायमचंद्र जैन, कमल सिंघई, खड़क सिंह ठाकुर, सत्यपाल, नर्मदा प्रसाद राय, रामस्वरूप राय, ईश्वरदास राय, विनोद मलैया, प्रदीप जैन, शेलेन्द्र जैन, विकास राय, सहारा ठाकुर, मयंक जैन, अमित तिवारी, परसोत्तम गर्ग, बीएमओ डॉ. डीके राय, डॉ. बहादुर सिंह, डॉ. सौरभ सोनी, डेरिक ब्रॉउन, सुभाष जैन, फार्मेसिस्ट सुनील सोनी , ऑपरेटर भरत साहू सहित अन्य लोगो की उपस्थिति रही।

राहुलसिंह ने ग्रामीणों के बीच जाकर समस्याए सुनी


दमोह। मप्र वेयर हाउसिंग लॉजिस्टिक एवं कारपोरेशन अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) राहुल सिंह आज ग्राम राजा पटना में गोकुल सिंह का कुशलक्षेम जानने पहुंचे एवं रज्जू सिंह, गोरे सिंह, सेवकलाल अहिरवाल, ग्राम अर्थखेड़ा में जगत सिंह, रामपाल सिंह, मर्दन सिंह, मुलायम सिंह, ग्राम धमारा में स्वर्गीय डॉ इमरत सिंह, हिक्कल रैकवार, देवी प्रसाद दुबे, स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह, मेघराज सिंह, ग्राम गंभीरा में समस्त ग्राम वासियों से सौजन्य भेंट की एवं उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वासन दिया।

इसी प्रकार ग्राम टोरी में कृष्णा अहिरवाल, कोदू कुटवार, फूल सिंह के शोकाकुल परिवारो के घर पहुंचकर धैर्य बंधाया एवं शोक संवेदना व्यक्त की। साथ में हेमंत सिंह, सुदामा सिंह, देवी सिंह, शिवराज सिंह, राजकुमार सिंह, सत्येंद्र शर्मा, महेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, प्रकाश सिंह एवं अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments