विहिप बजरंगदल ने एसपी को ज्ञापन सौंपा..
दमोह। आज विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के द्वारा पुलिस अधीक्षक और दमोह भाजपा जिला अध्यक्ष के माध्यम से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के लिए ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री नरेंद्र जैन द्वारा बताया गया की दमोह जिले में गौ तस्करी और गौ हत्या बहुत ज्यादा हो रही है उसपर रोक लगाई जानी चाहिए।
बजरंग दल जिला संयोजक पवन रजक ने बताया कि जगह जगह मुस्लिमो द्वारा अतिक्रमण हो रहा है कही पर खाली जगह हो उसपर अतिक्रमण कर लिया जाता है। विभाग मंत्री श्रीराम पटेल द्वारा बताया गया कि अगर गौ तस्करी हत्या अतिक्रमण पर रोक नहीं लगाई गई तो संगठन के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने में जिला एवं प्रखंडों की पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही जिसमें जिला सह संयोजक शम्भु विश्वकर्मा, रजित जैन, सुधीर पांडे, मनोज तिवारी, कमलेश पटेल, कल्लू ठाकुर, नितिन कुडेरिया, कौशलेंद्र पांड,े कन्हैया लाल पटेल, मनीष अग्रवाल, दीपक सेन, सत्यम मिश्रा, समर्थ चैबे, संजू शर्मा, दीपक सोनी, राजेश पटेरिया, बबलू राय, सुनील सोनी, अशोक चैरसिया, गोलू चैबे, जगदीश ठाकुर, लखन ठाकुर, कैलाश विश्वकर्मा, अंबर मिश्रा, संदीप सेन, पवन ठाकुर, अंशुल तिवारी, नितिन राजपूत, तुलसीराम तिवारी, सतीश शर्मा, रेशू ताम्रकार, मोहित राय, अमित सेन, रत्नेश बाल्मीकि, ललित गुप्ता, अमित सेन, आकाश अहिरवार के साथ साथ जिले के सभी प्रखंडों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
बांसा तारखेड़ा में गौशाला का हुआ उदघाटन..
दमोह। बांसा तारखेड़ा में गौशाला का हुआ उदघाटन समारोह में सर्वप्रथम श्री गणेश की प्रतिमा पर कलश रखकर गणेश जी का पूजन किया गया एवं गौ माता को टीका लगाकर प्रवेश कराया गया। इसके बाद समारोह में उपस्थित सभी जनों को प्रसाद वितरण किया गया। गौशाला में करीब में 100 गौ माताओं को रखने की सुविधा होगी।
इस अवसर पर सुरेश चंद जैन सरपंच, भगवानदास रैकवार सचिव, बजरंगदल जिला सहसंयोजक शम्भु विश्वकर्मा, राघवेन्द्र राजपूत, प्रदीप राजपूत, जगत यादव, कैलाश विश्वकर्मा, राहुल सेन, खेमचंद नामदेव, जितेंद्र राजपूत की सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों की उपस्थिति रहीं।
प्रकृति पूजन, वृक्षारोपण सप्ताह का शुभारंभ..
दमोह। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि जिला दमोह द्वारा स्थानीय कामाख्या देवी मंदिर प्रधानमंत्री आवास परिसर में पौधों, वृक्षों, गाय एवं बछड़ा, खेतों की मिट्टी का पूजन कर वृक्षारोपण सप्ताह का पौधारोपण कर शुभारंभ किया गया। इसी प्रकार रेलवे ग्राउंड में कई दुर्लभ फलदार वृक्षों का पौधारोपण किया गया लोग को बस्ती में लगने वाली शाखा के स्वयंसेवकों ने हरियाली अमावस्या के पर्व पर लगा लगातार पांच वें वर्ष पौधारोपण किया। इसी क्रम में होमगार्ड ग्राउंड के स्वयंसेवकों ने मृदा पूजन एवं गौ माता पूजन कर पौधारोपण किया।
संघ का संकल्प है एक स्वयंसेवक एक पौधा- इस अवसर पर पथरिया, नरसिहगढ, पटेरा ,हिन्डोरिया नोहटा जबेरा सहित संघ की शाखाओं में स्वयं सेवको ने पौधारोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया गया। सभी खण्डों में बडी संख्या में पौधें रोपे गये। यह अभियान 15 जुलाई तक सतत् चलेगा। इस अवसर पर नगर संघचालक रामकृष्ण, जिला प्रचारक मोहनजी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वय संदीप गौहर, सुनील ठाकुर पूर्व बजरंग दल जिला संयोजक, पतंजलि योग समिति के छिदामी प्रसाद राठौर, व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय यादव, ब्रजेश सेन, हल्ले पटैल, अमन शान्डिल्य, राकेश पटैल, बेब पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के नगर संयोजक जितेन्द्र जित्तू सोनी, नगरकार्यवाह दिनेश चैबे का उल्लेखनीय योगदान रहा।
प्रसाद वितरण पश्चात सभी को संकल्प जिला संयोजक संजय पटैल ने दिलवाया। संचालन ब्रजेश सेन ने किया ,आभार प्रदर्शन जित्तू सोनी ने माना इस अवसर पर किसान मातृशक्ति के साथ पर्यावरण प्रेमियों की उल्लेखनीय उपस्थित रही। यह जानकारी मीडिया प्रचार प्रमुख प्रियदर्शन रवि चैधरी ने दी है।
0 Comments